Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Mahadev Status in Hindi & English Mahakal Status in Hindi - महाकाल स्टेटस इन हिंदी

पहनकर फकीरों का चोला अनजाने रास्ते पर जा रहा हूं

पहनकर फकीरों का चोला अनजाने रास्ते पर जा रहा हूंपहनकर फकीरों का चोला अनजाने रास्ते पर जा रहा हूं,
जो कोई पूछता है मेरी मंजिल में महाकाल बता रहा हूं।

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता, जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।

दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादानदुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान,
मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता तो मै खुद हार जाता।

किसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नहीं होकिसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नहीं हो,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते है।

खुल चूका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल काखुल चूका है नेत्र तीसरा, शिव शम्भू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का।

कोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाएकोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाए,
महाकाल को जो देखे, वो खुद तस्वीर बन जाए।

हम महाकाल की मोज मेंहम महाकाल की मोज में,
और दुनिया लगी है हमारी खोज में।

किसी ने पूछा कौन है इस दुनिया में तेराकिसी ने पूछा कौन है इस दुनिया में तेरा,
मैंने मुस्कुराकर कहा महाकाल है मेरा।

कहते है मारता नहीं सबको बचाता है महाकाल तू जहां मेंकहते है मारता नहीं सबको बचाता है महाकाल तू जहां में,
वो इंसान ही क्या जो महाकाल तेरे नाम का दिवाना न हो।

लोग कहते है कि मैं बावली हूँलोग कहते है कि मैं बावली हूँ,
पर वो क्या जाने मैं तो मेरे महाकाल की लाड़ली हु।

आँधी तूफ़ान से वो डरते है जिसके मन में प्राण बसते हैआँधी तूफ़ान से वो डरते है, जिसके मन में प्राण बसते है,
वो मौत देखकर भी हँसते है, जिनके मन में महाकाल बसते है।

खौफ फैला देना नाम का कोई पुछे तो कह देनाखौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया है महाकाल का।

कब क्या आ जाये दिमाग में इसका ना कोई वक़्त हैकब क्या आ जाये दिमाग में इसका ना कोई वक़्त है,
यू ही नही कहलाते हम पागल, हम महाकाल के भक्त है।

मौत का डर उनको लगता है जिनके कर्मों मे दाग हैमौत का डर उनको लगता है, जिनके कर्मों मे दाग है,
हम तो महाकाल के भक्त है, हमारे तो खून में ही आग है।

अंदाज हमारे निराले है क्युकी हम महाकाल वाले हैअंदाज हमारे निराले है,
क्युकी हम महाकाल वाले है।

जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँजब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की अवाज आती है, रूक मैँ आता हूँ।

कण-कण में मेरे महाकाल का वास हैकण-कण में मेरे महाकाल का वास है,
वो पापियों से दूर और भक्तों के पास है।

ये दिल तुमसे ये जान तुमसे हैये दिल तुमसे, ये जान तुमसे है,
तुम्हे कैसे भूल सकता हूँ, महाकाल मेरा तो जहानँ तुमसे है।

तिलक धारी सब पे भारी जय श्री महाकाल पहचान हमारीतिलक धारी सब पे भारी,
जय श्री महाकाल पहचान हमारी।

काल का भी उस पर क्या आघात होकाल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्ही का वरदान हैकृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्ही का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने, महाकाल उनका नाम है।


Categories