Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Mahadev Status in Hindi & English Mahakal Status in Hindi - महाकाल स्टेटस इन हिंदी

हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है

हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने हैहम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने बाले कुछ भी कहे, हम तो महाकाल के दिवाने है।

महाकाल तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगामहाकाल तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा,
70 लाख की Audi होगी और शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा।

हम महाकाल की मोज मेंहम महाकाल की मोज में,
और दुनिया लगी है हमारी खोज में।

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्ही का वरदान हैकृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्ही का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने, महाकाल उनका नाम है।

खुल चूका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल काखुल चूका है नेत्र तीसरा, शिव शम्भू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का।

कहते है मारता नहीं सबको बचाता है महाकाल तू जहां मेंकहते है मारता नहीं सबको बचाता है महाकाल तू जहां में,
वो इंसान ही क्या जो महाकाल तेरे नाम का दिवाना न हो।

कण-कण में मेरे महाकाल का वास हैकण-कण में मेरे महाकाल का वास है,
वो पापियों से दूर और भक्तों के पास है।

कौन कहता है भारत में ‪Fogg‬ चल रहा हैकौन कहता है भारत में ‪Fogg‬ चल रहा है,
यहाँ तो सिर्फ ‪‎महाकाल‬ के भक्तो का खौफ चल रहा है।

मेरी हैसियत से ज्यादा मेरी थाली में तूने परोसा हैमेरी हैसियत से ज्यादा मेरी थाली में तूने परोसा है,
लाख मुश्किलें दे दे महाकाल मुझे तुझ पर भरोसा है।

स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते हैस्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते है,
जो हर पल महाकाल का वंदन करते है।

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता, जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।

चिंता नहीं है मृत्यु और काल कीचिंता नहीं है मृत्यु और काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे ऊपर मेरे महाकाल की।

राजनीति नही दिलो पर राज करने की इच्छा हैराजनीति नही, दिलो पर राज करने की इच्छा है,
यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा है।

लोग कहते है कि मैं बावली हूँलोग कहते है कि मैं बावली हूँ,
पर वो क्या जाने मैं तो मेरे महाकाल की लाड़ली हु।

मैं झुक नही सकता मैं शौर्य का अखँड भाग हूँमैं झुक नही सकता, मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ,
जला दे जो अधर्म की रुह को, मै वही महाकाल का दास हूँ।

तिलक धारी सब पे भारी जय श्री महाकाल पहचान हमारीतिलक धारी सब पे भारी,
जय श्री महाकाल पहचान हमारी।

कोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाएकोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाए,
महाकाल को जो देखे, वो खुद तस्वीर बन जाए।

अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल काअकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का।

किसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नहीं होकिसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नहीं हो,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते है।

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल काअकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का।

जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँजब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ।


Categories