Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Mahadev Status in Hindi & English Mahadev Status in Hindi - महादेव स्टेटस इन हिंदी

करूँ क्यों फिक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी

करूँ क्यों फिक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगीकरूँ क्यों फिक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल, मेरी रूह वहाँ मिलेगी।

महादेव तुम्हारे नाम की मेहक कपडे से भी आने लगीमहादेव तुम्हारे नाम की मेहक कपडे से भी आने लगी,
अब तो धडकन भी महादेव महादेव गाने लगी।

आपका चेहरा भौले मुझे ऐसा भाता हैआपका चेहरा भौले मुझे ऐसा भाता है,
सामने देव कोई भी हो मुख से नाम महादेव का ही आता है।

दौलत छोड़ी दुनिया छोड़ी सारा ख़ज़ाना छोड़ दियादौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा ख़ज़ाना छोड़ दिया,
महादेव के प्यार मे दीवानों ने, राज घराना छोड़ दिया।

जब मुझे यकीन है के महादेव मेरे साथ हैजब मुझे यकीन है के महादेव मेरे साथ है,
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ है।

ज़िन्दगी की मोह से सुरक्षित हो जाओज़िन्दगी की मोह से सुरक्षित हो जाओ,
बस महादेवमें समर्पित हो जाओ।

महादेव तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगामहादेव तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा,
70 लाख की Audi कार होगी Front शीशे पे महादेव तेरा नाम होगा।

बस थामे रखना महादेव तुम मेरा हाथबस थामे रखना महादेव तुम मेरा हाथ,
हम जमाने को बतायेंगे प्यार की हद क्या होती है।

करूँ क्यों फिक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगीकरूँ क्यों फिक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल, मेरी रूह वहाँ मिलेगी।

जो अपनी कश्ती महादेव के सहारे छोड़ देते हैजो अपनी कश्ती महादेव के सहारे छोड़ देते है,
तो खुद तूफ़ान भी उन कश्तियों को किनारे छोड़ दिया करते है।

रात हो गयी अब सब का सोना बाकी है महादेवरात हो गयी अब सब का सोना बाकी है महादेव,
मुझे रोज की तरह, आज भी तुझमे खोना बाकी है।

महादेव ने मुझ से पुछा तुझे जीने के लीए क्या दूँमहादेव ने मुझ से पुछा, तुझे जीने के लीए क्या दूँ,
श्वास या याद, मैंने कहां श्वास श्वास में आपकी याद।

हमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे दोस्तहमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे दोस्त,
बस जिस महफिल में महादेव की आवाज गूंज रही हो वहा चले आना।

दुनिया पर तेरा ही राज होगादुनिया पर तेरा ही राज होगा,
अगर सर पर महादेव का हाथ होगा।

जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती मेंजब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मेरे महादेव की मस्ती में।

जिंदगी का सफर जब हम खत्म कर जायेंगेजिंदगी का सफर जब हम खत्म कर जायेंगे,
हमें यमराज नहीं महादेव लेने आयेंगे।

कोई दौलत का दीवाना कोई शोहरत का दीवानाकोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल, मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना।

हम ‪‎महादेव‬ के दीवाने है तान के ‪सीना‬ चलते हैहम ‪‎महादेव‬ के दीवाने है, तान के ‪सीना‬ चलते है,
ये महादेव का जंगल है, यहाँ शेर ‪‎श्रीराम‬ के पलते है।

मुस्कुरा देता हूँ मैं जब लोग धोखा देते हैमुस्कुरा देता हूँ मैं जब लोग धोखा देते है,
क्योकि बहुत अच्छे से जानता हूँ मैं की साथ तो सर्फ महादेव ही देते है।

क्या करु मैं ‪अमीर‬ बन करक्या करु मैं ‪अमीर‬ बन कर,
मेरा ‪‎महादेव‬ तो ‪फकीरोँ‬ का दिवाना है।

मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेवमैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत वाला है।


Categories