Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Mahadev Status in Hindi & English Mahadev Status in Hindi - महादेव स्टेटस इन हिंदी

महादेव तुम्हारे नाम की मेहक कपडे से भी आने लगी

महादेव तुम्हारे नाम की मेहक कपडे से भी आने लगीमहादेव तुम्हारे नाम की मेहक कपडे से भी आने लगी,
अब तो धडकन भी महादेव महादेव गाने लगी।

महादेव ने ऐसा ही इंसाफ़ क्यू किया होगामहादेव ने ऐसा ही इंसाफ़ क्यू किया होगा,
जरूर तुमने भी कोई ऐसा ही गुनाह किया होगा।

लोग कहते है पैसा रखो बुरे वक़्त में काम आएगालोग कहते है पैसा रखो, बुरे वक़्त में काम आएगा,
हम कहते है महादेव पर यकीन रखो, बुरा वक़्त ही नही आएगा।

ज़िन्दगी की मोह से सुरक्षित हो जाओज़िन्दगी की मोह से सुरक्षित हो जाओ,
बस महादेवमें समर्पित हो जाओ।

ना गिनकर देता हैं ना तोलकर देता हैना गिनकर देता हैं, ना तोलकर देता है,
जब भी मेरा महादेव देता हैं, दिल खोल कर देता है।

महादेव तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगामहादेव तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा,
70 लाख की Audi कार होगी Front शीशे पे महादेव तेरा नाम होगा।

सबसे बड़ा तेरा दरबार है तू ही सब का पालनहार हैसबसे बड़ा तेरा दरबार है तू ही सब का पालनहार है,
सजा दे या माफी महादेव तू ही हमारी सरकार है।

पागल सा बच्चा हूँ पर दिल से सच्चा हूँपागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ।

नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैनही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना है,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महादेव का दर ही मेरा ठिकाना है।

हमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे दोस्तहमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे दोस्त,
बस जिस महफिल में महादेव की आवाज गूंज रही हो वहा चले आना।

मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेवमैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत वाला है।

हे ‪‎महादेव‬ बस आज इतनी सी ‪Wish‬ मेरी पूरी करना कीहे ‪‎महादेव‬, बस आज इतनी सी ‪Wish‬ मेरी पूरी करना की,
जब भी में तेरी ‪पूजा करू‬ तो मेरे बगल में सिर्फ‪ वो‬ खड़ी रहे।

दुनिया पर तेरा ही राज होगादुनिया पर तेरा ही राज होगा,
अगर सर पर महादेव का हाथ होगा।

जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती हैजहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है,
बस वहीं से महादेव के दीवानों की बादशाही शुरू होती है।

हम ‪‎महादेव‬ के दीवाने है तान के ‪सीना‬ चलते हैहम ‪‎महादेव‬ के दीवाने है, तान के ‪सीना‬ चलते है,
ये महादेव का जंगल है, यहाँ शेर ‪‎श्रीराम‬ के पलते है।

करूँ क्यों फिक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगीकरूँ क्यों फिक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल, मेरी रूह वहाँ मिलेगी।

आपका चेहरा भौले मुझे ऐसा भाता हैआपका चेहरा भौले मुझे ऐसा भाता है,
सामने देव कोई भी हो मुख से नाम महादेव का ही आता है।

जब महादेव की कृपा रहेगी सिर पे यकीन मानो बन्देजब महादेव की कृपा रहेगी सिर पे, यकीन मानो बन्दे,
दुनियां की मोह माया औऱ तकलीफ डर जाएगी तुझसे।

फिक्र करता है क्यों फिक्र से होता है क्याफिक्र करता है क्यों, फिक्र से होता है क्या,
रख महादेव पर भरोसा फिर देख होता है क्या।

जो पाप का रास्ता छोड़ देते हैजो पाप का रास्ता छोड़ देते है,
महादेव उसे खुद से जोड़ लेते है।

क्या करु मैं ‪अमीर‬ बन करक्या करु मैं ‪अमीर‬ बन कर,
मेरा ‪‎महादेव‬ तो ‪फकीरोँ‬ का दिवाना है।


Categories