Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Mahadev Status in Hindi & English Mahadev Status in Hindi - महादेव स्टेटस इन हिंदी

नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना है

नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैनही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना है,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महादेव का दर ही मेरा ठिकाना है।

नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैनही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना है,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महादेव का दर ही मेरा ठिकाना है।

आपका चेहरा भौले मुझे ऐसा भाता हैआपका चेहरा भौले मुझे ऐसा भाता है,
सामने देव कोई भी हो मुख से नाम महादेव का ही आता है।

खुद को महादेव से जोड़ दोखुद को महादेव से जोड़ दो,
बाकी सब महादेव पर छोड़ दो।

जब मुझे यकीन है के महादेव मेरे साथ हैजब मुझे यकीन है के महादेव मेरे साथ है,
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ है।

हम ‪‎महादेव‬ के दीवाने है तान के ‪सीना‬ चलते हैहम ‪‎महादेव‬ के दीवाने है, तान के ‪सीना‬ चलते है,
ये महादेव का जंगल है, यहाँ शेर ‪‎श्रीराम‬ के पलते है।

फिक्र करता है क्यों फिक्र से होता है क्याफिक्र करता है क्यों, फिक्र से होता है क्या,
रख महादेव पर भरोसा फिर देख होता है क्या।

करूँ क्यों फिक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगीकरूँ क्यों फिक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल, मेरी रूह वहाँ मिलेगी।

जब महादेव की कृपा रहेगी सिर पे यकीन मानो बन्देजब महादेव की कृपा रहेगी सिर पे, यकीन मानो बन्दे,
दुनियां की मोह माया औऱ तकलीफ डर जाएगी तुझसे।

ना जीने की खुशी ना मौत का गमना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम।

जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती मेंजब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मेरे महादेव की मस्ती में।

महादेव तुम्हारे नाम की मेहक कपडे से भी आने लगीमहादेव तुम्हारे नाम की मेहक कपडे से भी आने लगी,
अब तो धडकन भी महादेव महादेव गाने लगी।

सबसे बड़ा तेरा दरबार है तू ही सब का पालनहार हैसबसे बड़ा तेरा दरबार है तू ही सब का पालनहार है,
सजा दे या माफी महादेव तू ही हमारी सरकार है।

हमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे दोस्तहमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे दोस्त,
बस जिस महफिल में महादेव की आवाज गूंज रही हो वहा चले आना।

जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती हैजहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है,
बस वहीं से महादेव के दीवानों की बादशाही शुरू होती है।

सर उठा के चलते है महादेव की मेहरबानी हैसर उठा के चलते है, महादेव की मेहरबानी है,
शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी है।

जो अपनी कश्ती महादेव के सहारे छोड़ देते हैजो अपनी कश्ती महादेव के सहारे छोड़ देते है,
तो खुद तूफ़ान भी उन कश्तियों को किनारे छोड़ दिया करते है।

पागल सा बच्चा हूँ पर दिल से सच्चा हूँपागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ।

महादेव ने मुझ से पुछा तुझे जीने के लीए क्या दूँमहादेव ने मुझ से पुछा, तुझे जीने के लीए क्या दूँ,
श्वास या याद, मैंने कहां श्वास श्वास में आपकी याद।

नजर पड़ी महादेव की मुझ पर तब जाके ये संसार मिलानजर पड़ी महादेव की मुझ पर तब जाके ये संसार मिला,
बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है, हमे जो महादेव का प्यार मिला।

मन्नत के धागे बांधो या मुरादों के पर्चीमन्नत के धागे बांधो या मुरादों के पर्ची,
वो देगा तभी जब होगी महादेव की मर्जी।


Categories