Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Miss You Shayari Miss You Sad Shayari in Hindi

Miss You Sad Shayari in Hindi - मिस यू सैड शायरी इन हिंदी

Share :


साँस लेने से भी तेरी याद आती है,
हर साँस में तेरी खुशबू बस जाती है,
कैसे कहूँ कि साँस से मैं ज़िंदा हूँ,
जब कि साँस से पहले तेरी याद आती है।

एहसासों से भरा समंदर लिए बैठा हूं,
आज आंखों में वो ही मंजर लिए बैठा हूं,
तुझे पाने की हसरत में अधूरा रह गया हूं,
इंतजार करने का बड़ा हुनर लिए बैठा हूं।

तुम्हारी याद के साए मेरे दिल के अँधेरे में,
बहुत तकलीफ देते है मुझे जीने नहीं देते,
अकेली राह में हमराह कोई मिल तो जाता है,
मगर कुछ दर्द है जो दिल बहलने नहीं देते।

हर रात रो-रो के उसे भुलाने लगे,
आँसुओं में उसके प्यार को बहाने लगे,
ये दिल भी कितना अजीब है कि,
रोये हम तो वो और भी याद आने लगे।

बहुत उदास है कोई शख़्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तू लाख खफ़ा सही मगर इक बार तो देख,
कोई टूट गया है तेरे दूर जाने से।

जिस पर नाज़ था मुझे खुदा से भी ज़्यादा,
वो मेरा प्यार आज अफसाना सा हो गया,
तेरी यादों को इस तरह कैद किया खुद में,
दिल, मेरा दिल नही रहा एक कैदखाना सा हो गया।

जीने के लिए दर्द का सामान बहुत है,
कुछ रोज़ से अपना दिल परेशान बहुत है,
मिलते है हर रोज सभी लोग हमसे,
एक तुझसे मुलाक़ात का अरमान बहुत है।

तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता!
आखिर में मेरी जान चली जायेगी,
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता।

आपको भूल जाये वो नज़र कहाँ से लाएँ,
किसी और को चाह ले वो जिगर कहाँ से लाएँ,
नहीं रह सकते आपके बिना,
उफ़ भी ना निकले, वो ज़हर कहाँ से लाएँ।

तरस गए है आपके दीदार को,
फिर भी दिल आपको ही याद करता है
हुमसे खुशनसीब तो आपके घर का आईना है,
जो हर रोज़ आपके हुस्न का दीदार तो करता है।

वो दिन, दिन नहीं, वो रात, रात नही,
वो पल, पल नही, जिस पल आपकी बात नही,
आपकी यादो से मौत हमें अलग कर सके,
मौत की भी इतनी औकात नही।

रात में जब आपकी याद आती है,
सितारो में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है आँखें उन चेहरे को,
जिनकी याद में सुबह हो जाती है।

ना तस्वीर है तुम्हारी जो दीदार किया जाए,
ना तुम हो मेरे पास जो प्यार किया जाए,
ये कौन सा दर्द दिया है तुमने ये सनम,
ना कुछ कहाँ जाए ना तुम बिन रहा जाए।

सुबह हुई जब उस सुनसान रात के बाद,
तुम्हारी याद आती ही रही हर सांस के साथ,
हमने सोचा क्यों ना साँसों को ही रोक दे,
लेकिन फिर भी आपकी याद आती रही मरने के बाद।

कभी तुम ख्वाबो में आती हो,
तो कभी तुम्हारे सपने आते है,
मुझे परेशान करने के तरीके तो
तुम्हे बेहिसाब आते है।

इस दिल को सिर्फ तेरा इंतज़ार होता है,
सुबह-शाम ये दिल तुम्हारे लिए बेकरार रहता है,
लेकिन तुमने कभी इस बात को नहीं समझा,
कि चुप रहने वालो को भी प्यार होता है।

आप क्या जानो इन यादो की कीमत,
आप तो खुद यादो को मिटा देते है,
याद क्या होती है ये हमसे पूछो,
यादो के सहारे हम कैसे जीते है।

प्यार करो तो मुस्कुरा के,
किसी को धोखा न देना अपना बना के,
कर लो याद जब तक हम जिंदा है,
वर्ना ये मत कहना,छोड़ गये दिल में यादे बसा के।

हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,
तुम्हें चाहते है इतना कि बता नहीं सकते।

जब जब में लेता हूँ साँस तू याद आती है,
मेरी हर एक साँस मे तेरी खुशबू बस जाती है,
कैसे कहूँ तेरे बिना में ज़िंदा हूँ,
क्यूंकी हर साँस से पहले तेरी खुशबू आती है।

तू मुझे याद करे न करे, तेरी ख़ुशी,
हम तो तुझे याद करते रहते है,
तुझे देखने को दिल तरसता रहता है,
और हम इंतज़ार करते रहते है।

तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे है,
दर्द के तूफानों को सहने लगे है,
बदल गयी है इस कदर मेरी जिन्दगी,
अश्क बनकर पलकों से बहने लगे है।

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख़्वाबों में आ कर यु तड़पाया न करो।

ज़ख्म देने की आदत नहीं हमको,
हम तो आज भी वो एहसास रखते है,
बदले-बदले तो आप है जनाब,
हमारे लावा सबको याद रखते है।

उम्र की राह में रास्ते बदल जाते है,
वक़्त की आंधी में इंसान बदल जाते है,
सोचते है तुम्हें इतना याद ना करें लेकिन,
आँख बंद करते ही इरादे बदल जाते है।

करो अगर प्यार तो धोखा मत देना,
चाहने वालों को दर्द का तोहफा मत देना,
आपकी याद में दिल से रोता हो जो वो,
प्यार में उसको कभी धोखा मत देना।

आज फिर तेरी याद आयी बारिश को देख कर,
दिल पे ज़ोर न रहा अपनी बेबसी को देख कर,
रोये इस कदर तेरी याद में,
कि बारिश भी थम गयी मेरी बारिश को देख कर।

वो दिन दिन नहीं वो रात रात नहीं,
वो पल पल नहीं जिस पल आपकी बात नहीं,
आपकी यादों से मौत हमें अलग कर सके,
मौत की भी इतनी औकात नहीं।

मजबूरिओं को हम पलकों में छिपा लेते है,
हम कहाँ रोते है ये हालात रुला देते है,
हम तो हर पल याद करते है सिर्फ आपको,
और आप भुला देने का इल्जाम लगा देते है।

बेताब से रहते है तेरी याद में अक्सर,
रात भर नहीं सोते है तेरी याद में अक्सर,
जिस्म में दर्द का बहाना सा बना कर,
हम टूट कर रोते है तेरी याद में अक्सर।

मिला हूँ ख़ाक में ऊँची मगर औकात रखी है,
तुम्हारी बात थी आखिर तुम्हारी बात रखी है,
भले ही पेट की खातिर कहीं दिन बेच आया हूँ,
तुम्हारी याद की खातिर भी पूरी रात रखी है।

मत सोच कि मैं तुझे भुला नहीं सकता,
तेरी यादों के पन्ने मैं जला नहीं सकता,
कश्मकश ये है कि खुद को मारना होगा,
और अपने खातिर तुझे रुला नहीं सकता।

कितनी जल्दी ये मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो कि यूँ न सताया करें,
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है।

किसने कह दिया आपकी याद नहीं आती,
बिना याद किये कोई रात नहीं जाती,
वक्त बदल जाता है, आदत नहीं जाती,
आप खास हो ये बात कही नहीं जाती।

यह माना के हम से वो खफा रहे होंगे,
हो सकता है वो हमें आजमा रहे होंगे,
हम उतनी ही शिद्दत से याद करेंगे उन्हें,
जितनी शिद्दत से वो हमें भुला रहे होंगे।

दूर रह कर करीब रहने की आदत है,
याद बन के आँखों से बहने की आदत है,
करीब न होते हुए भी करीब पाओगे,
मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है।

आपसे दूर जाने का इरादा तो नहीं था,
साथ-साथ रहने का भी वादा तो नहीं था,
तुम याद आओगे ये जानते थे हम,
पर इतना याद आओगे अंदाज़ा नहीं था।

मजबूरियाँ सारी हम दिल में छिपा लेते है,
हम कहाँ रोते है हमारे हालात रुला देते है,
हम तो हर पल याद करते है सिर्फ आपको,
और आप भुला देने का इल्जाम लगा देते है।

खामोश पलकों से बह कर जब आँसू आते है,
आप क्या जाने आप हमे कितने याद आते है,
आज भी उस मोड़ पे खड़े है,
जहाँ आपने कहा था ठहरो हम अभी आते है।

याद करते है तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में।




Categories