Trending - Holi

Wednesday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Miss You Shayari Miss You Love Shayari in Hindi

Miss You Love Shayari in Hindi - मिस यू लव शायरी इन हिंदी

Share :


प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है,
कितनी जल्दी ये मुलाकात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कह दो यूँ न सताया करें,
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है।

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत याद करता है मेरा दिल तुम्हें
ख्वाबों में आके यूँ तड़पाया ना करो।

इस तरह दिल में समाओगे मालूम न था,
दिल को इतना तड़पाओगे मालूम न था,
सोचा था कि दूर हो तो याद तो आओगे,
मगर इस कदर याद आओगे मालूम न था।

एक तन्हा रात में आपकी याद आयी,
याद भुलाने के लिए हमने एक मोमबत्ती जलाई,
उफ़ वो मोमबत्ती क्या क़यामत लायी,
उठते धुएं ने भी आपकी तस्वीर बनायीं।

ज़िन्दगी के हर लम्हो में आप को पाते है,
भूल जाएं खुद को पर आप को नहीं भुलाते है,
जाने क्या बात है ऐ खुदा,
जितना भूलते है आप उतना याद आते है।

बहाने बहाने से आपकी बात करते है,
हर पल आपको महसूस करते है,
इतनी बार तो आप सांस भी नहीं लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते है।

कुछ नही चाहिए एक मुस्कान ही काफी है,
दिल में हमेशा एक अरमान ही काफी है,
हमारी अरमान है कि आप खुश रहे,
हमें सिर्फ याद करना ये एहसास ही काफी है।

जिंदगी में कुछ दोस्त खास बन गये,
मिले तो मुलाकात और बिछड़े तो याद बन गये,
कुछ दोस्त धीरे धीरे फिसलते चले गये,
पर जो दिल से ना गये वो आप बन गये।

तुझे भूल कर भी भुला ना पायेंगें हम,
बस यही एक वादा निभा ना पायेंगें हम,
मिटा देंगे खुद को जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से ना मिटा पायेंगें हम।

तेरी आरज़ू में दीवाने हो गए,
तुझे अपना बनाते-बनाते बेगाने हो गए,
कर ले एक बार याद दिल से मुझे,
तेरे दिल की आवाज़ सुने ज़माने हो गए।

अपने दिल की सुन, अफवाहो में काम ना ले,
मुझे याद रख बेशक नाम ना ले,
तेरा वहम है कि हम भूल गये तुझे,
मेरी ऐसी कोई सांस नहीं जो तेरा नाम ना ले।

कभी आँसू तो कभी मुस्कान आ जाती है,
जब तेरी याद मेरे दिल के मकान आ जाती है,
ये इश्क़ है तेरा या दिल कि नादानी,
हर लम्हा तेरी याद आ जाती है।

सुनहरी सी तारों वाली रातें बीत जाती है।
लब पे वही प्यारी बातें फिर याद आती है।
तेरी मुलाकातें खुशियों से होती रहती है।
इसलिए मुस्कुरा कर दिन कि शुरुआत होती है।

शायरी करना तो बस एक बहाना है,
इरादा तो आपका एक लम्हा चुराना है,
आप हमें याद करो या न करो,
हमें तो आपके ख्यालों में आना है।

तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम,
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम,
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम।

हर चाँद सितारे में तेरी तस्वीर नजर आई,
फिर इस तन्हा रात में तेरी याद चली आई,
दूर तुझसे रहकर ये साँस थम चुकी थी,
जो कहीं नाम तेरा आया तो साँस लौट आई।

जब से तेरी चाहत अपनी ज़िन्दगी बना ली है,
हम ने उदास रहने की आदत बना ली है,
हर दिन हर रात गुजरती है तेरी याद में,
तेरी याद हमने अपनी इबादत बना ली है।

आपकी धड़कन से ही है रिश्ता हमारा,
आपकी साँसों से ही है नाता हमारा,
भूल कर भी कभी भूल न जाना हमें,
आपकी यादों के सहारे है जीना हमारा।

कोई पुरानी कहानी याद आ रही है,
किसी की याद आज फिर सता रही है,
अब ऐसी सूरत में ना जाने वो कैसे आएगी,
नहीं शायद आज फिर नींद नहीं आएगी।

किसने कह दिया आपकी याद नहीं आती,
बिना याद किये कोई रात नहीं जाती,
वक्त बदल जाता है, आदत नहीं जाती,
आप खास हो ये बात कही नहीं जाती।

शिकायत है आपसे दिल की हमारी,
क्या अब याद नहीं आती आपको हमारी,
भूल ही गए हमें शायद आप,
या फिर आप याद करते थे ये गलतफ़हमी थी हमारी।

दिल से तेरा ख्याल ना जाये तो मैं क्या करूँ,
तू ही बता तू याद बहुत आए तो मैं क्या करूँ,
हसरत ये है की एक नज़र देख लूँ तुझको,
मगर किस्मत वो लम्हा लाये तो मैं क्या करूँ।

दूर है आपसे तो कोई गम नही,
दूर रहके भूलने वाले हम नही,
रोज़ मुलाक़ात ना हो तो क्या हुआ,
आपकी याद आपकी मुलाक़ात से कम नही।

बहती हवाओं से आवाज आएगी,
हर धड़कन से फरियाद आएगी,
भर देंगे आपके दिल मै प्यार इतना कि,
सांस भी लोगे तो आपको, सिर्फ मेरी याद आएगी।

एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जायेगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी।

अक्सर जब हम आप को याद करते है,
अपने रब से यही फरियाद करते है,
उम्र हमारी भी लग जाए आप को,
क्योंकि हम आप से खुद से भी ज़्यादा प्यार करते है।

हर एक साँस पे आपका ख़याल रहता है,
मेरी नज़रों मे आपका सवाल रहता है,
आप एक बार मेरी यादों से गुज़र कर तो देखो,
आपके बिना मेरा क्या हाल रहता है।

कभी सुबह को याद आते हो,
कभी शाम को याद आते हो,
कभी-कभी इतना याद आते हो,
कि आईना हम देखते है और नजर तुम आते हो।

हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,
तुम्हें चाहते है इतना कि बता नहीं सकते।

याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।

खूबसूरत है ज़िन्दगी एक ख्वाब की तरह,
जाने कब टूट जाये कांच की तरह,
मुझे न भूलना किसी बात की तरह,
अपने दिल में ही रखना खूबसूरत याद की तरह।

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम सबसे खुशनसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते है आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे।

अक्सर गुमसुम रहनेवाला नगमा हूँ मैं,
आपकी यादों में रहनेवाला लम्हा हूँ मैं,
आप मेरी जान हो तो एक बात बताओ,
आपके होते हुए भी क्यूँ तन्हा हूँ मैं।

आपसे मिलने का मन कर रहा है,
मन को समझाया तो दिल कह रहा है,
दिल को बताया तो आँखें रो पड़ी,
उन्हें चुप कर दिया तो साँसें बोल पड़ी।

इस तरह दिल में समाओगे मालूम ना था,
दिल को इतना तडपाओगे मालूम ना था,
सोचा था दूर हो और याद नही आओगे,
मगर इस कदर याद आओगे मालूम ना था।

आँखों की ज़ुबान को समझ नहीं पाते,
होंठ है मगर कुछ कह नहीं पाते,
अपने दिल की बेबसी किस तरह कहें हम,
कोई है जिसके बगैर हम रह नहीं पाते।

हसीन पलों को फिर से आबाद कर रहे थे,
चाँद से आपकी बातें कर रहे थे,
दिल को बड़ा सुकून मिला जानकार,
की आप भी हमें ही याद कर रहे थे।

लोगों की भीड़ में तो मालूम नहीं होता,
मगर तनहाई मुझे बहुत सता जाती है,
आप तो आते नहीं हो बुलाने पर भी,
आपकी याद ना जाने क्यूँ चली आती है।

दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियॉं कहती है आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा।

तुम्हारी याद मुझे बेचैन कर जाती है,
हर तरफ मुझे बस तुम्हारी ही सूरत नज़र आती है,
जाने कैसा पागल कर दिया है मुझे तुम्हारी मोहब्बत ने,
अगर कभी नींद आती है तो आँखें रूठ जाती है।




Categories