Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Hate Status I Hate Love Status in Hindi

I Hate Love Status in Hindi - आई हेट लव स्टेटस इन हिंदी

Share :


तुम ना ही मिलते तो अच्छा था,
बेकार में मोहब्बत से नफरत हो गयी।

धोखा तू ने दिया मुझे,
लेकिन नफरत प्यार से हो गयी।

प्यार से नफरत हो गई मुझे, तुझ से नहीं,
पहले तो तुझे प्यार किया था, नफरत नहीं।

प्यार किया तुझसे एक खता हो गयी मुझसे,
अब सिर्फ जी रहे है नफरत से।

उनकी नफरत पर भी लुटा हमने जिंदगी,
सोचो अगर वो मोहब्बत करते तो हम क्या करते।

वो नफरतें पाले रहे, हम प्यार निभाते रहे,
लो ये जिंदगी भी कट गयी खाली हाथ सी।

कुछ अलग करने की चाह रखने वाले,
अक्सर ज़माने की नफरत के शिकार हो जाते है।

मोहब्बत है कि नफ़रत, कोई इतना तो समझाओ,
कभी मैं दिल से लड़ता हूँ तो कभी दिल मुझ से लड़ता है।

पूरी दुनिया नफरतों की आग में जल रही है,
फिर भी ना जाने क्यों लोगों को ठंड लग रही है।

नफरत करने वाले भी गज़ब का प्यार करते है मुझसे,
जब भी मिलते है कहते है कि तुझे छोड़ेंगे नहीं।

तुम से जो मोहबत थी ना,
अब वो नफरत में बदल गयी है।

समझ नहीं आता किस पर भरोसा करू,
यहाँ तो लोग नफरत भी करते है प्यार की तरह।

तेरी नफरत बता रही है कि,
कितनी मोहब्बत की थी हमने।

नफरत तुझ से नहीं प्यार से की थी,
पता नहीं चला कब नफरत से भी प्यार हो गया।

भुलाना ही था मुझको तो नफरत का सहारा क्यूँ,
डूबने देते मुझको यूँ ही दिखाया था किनारा क्यूँ।

इस कदर नफरत है उसे मेरी मोहब्बत से,
हाथ अपने जला लिए मेरी तकदीर मिटाने के लिए।

बैठ कर सोचते हैं अब कि क्या खोया क्या पाया,
उनकी नफरत ने तोड़े बहुत मेरी वफ़ा के घर।

मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना,
जरा से भी अगर चूके तो मोहब्बत हो जायेगी।

देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की की थी।

एक झूठ मैने तुमसे कहाँ मुझे नफरत है तुमसे,
एक झूठ तुम भी कह दो तुम्हें मोहब्बत है मुझसे।

नफरत के बाजार में जिने का अलग ही मजा है,
लोग रुलाना नहीं छोड़ते और हम हँसना नहीं छोड़ते।

इतनी शिद्दत से वो ही नफरत कर सकता है,
जिसने प्यार भी उतनी शिद्दत से किया हो।

कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको,
जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे वो नफरत भी ना कर सके।

ये आदत भी है मेरी और फ़ितरत भी,
प्यार और नफ़रत दोनों, बहोत शिद्दत से करता हूँ मैं।

दम है तो कर लो नफरत, लेकिन याद रखना,
नफरत के चक्कर मे मोहब्बत ना हो जाये।

नफरत मत करना हमसे हमें बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नहीं है।

ज्यादा कुछ नहीं बदला, उनके और मेरे बीच में,
पहले नफरत नहीं थी, अब मोहब्बत नहीं है।

नफरत करने वाले भी गज़ब का प्यार करते है,
जब भी मिलते है कहते है कि तुझे छोड़ेंगे नहीं।

बेहिसाब नफरत के लायक हो तुम,
मगर बेहिसाब मोहब्बत है मुझे तुमसे।

चाह कर भी मुंह फेर नहीं पा रहे हो,
नफरत करते हो या इश्क़ निभा रहे हो।

इतनी नफरत है उसे मेरी मोहब्बत से,
उसने अपने हाथ जला लिए मेरी तकदीर मिटाने के लिए।

तुझे प्यार भी तेरी औकात से ज़्यादा किया था,
अब बात नफरत की है तो नफरत ही सही।

खुशनसीब हूँ कि उनकी नफ़रत का इकलौता वारिस हूँ,
वरना मोहब्बत करने वाले तो हज़ारों है।

हक़ से दोगे तो नफ़रत भी क़बूल कर लेंगे,
ख़ैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी नहीं लेंगे।

हमारी चर्चा छोडो दोस्तों, हम ऐसे लोग है जिन्हे,
नफरत कुछ नहीं कहती और मोहब्बत मार डालती है।

एक नफरत ही नहीं दुनिया में दर्द का सबब फ़राज़,
मोहब्बत भी सकूँ वालों को बड़ी तकलीफ़ देती है।

प्यार किया तुझ से एक खता हो गयी मुझसे,
अब सिर्फ जी रहे है नफरत से।

अगर नफरत भी करनी है तो मोहब्बत से करो,
दुश्मन भी आप से प्यार कर बैठेंगे।

मोहब्बत के रास्ते पर चल पड़े थे सोचना न था कभी ऐसा होगा,
हाथ तूने छोड़ा, नफरत मोहब्बत से कर बैठे थे।

तुमने अब तक हमारा प्यार देखा था,
पर अब हमारी नफरत को अच्छे से देखना।




Categories