Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Attitude Shayari Attitude Shayari For Boys in Hindi - एटीट्यूड शायरी फॉर बॉइज इन हिंदी

इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना

इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेनाइसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना,
मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो…!

दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्तदुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है…!

मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहानमत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,
जब जब ये टूटा है तूफ़ान ही आया है…!

जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगाजो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा…!

नया नया है तू बेटे, मैंने खेल पुराने खेले हैनया नया है तू बेटे,
मैंने खेल पुराने खेले है,
जिन लोगों के दम पर उछलता है तू,
मेरे पुराने वो चेले है…!

अपनी कमजोरी का जिक्र कभी ना करनाअपनी कमजोरी का जिक्र कभी ना करना,
क्यूंकि लोग कटी पतंग को जमके लूटते है…!

उस चाँद को बहुत गुरुर है, कि उसके पास नूर हैउस चाँद को बहुत गुरुर है, कि उसके पास नूर है,
मगर वो क्या जाने की मेरा हर दोस्त कोहिनूर है…!

ख़ुदा सलामत रखे उन आँखों कोख़ुदा सलामत रखे उन आँखों को
जिनमे आजकल हम चुभते बहुत हैं…!

मुक़ाम वो चाहिए कि जिस दिन हारुमुक़ाम वो चाहिए कि जिस दिन हारु,
जीतने वाले से ज़्यादा चर्चे मेरी हार के हों…!

अपना तो एक ही तरीका है यारो, मांगों उसी से जो दे ख़ुशी सेअपना तो एक ही तरीका है यारो,
मांगों उसी से जो दे ख़ुशी से,
और जो न दे ख़ुशी से तो
छीन लो उसी से…!

ताक़त अपने लफ़्ज़ों में डालो, आवाज़ में नहींताक़त अपने लफ़्ज़ों में डालो,आवाज़ में नहीं,
क्यूंकि फ़सल बारिश से होती है, बाढ़ से नहीं…!

अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों मेंअजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे…!

रेगिस्तान भी हरे हो जाते हैरेगिस्तान भी हरे हो जाते है,
जब अपने साथ अपने भाई खड़े हो जाते है…!

चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते हैचर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते है,
उँगलियाँ भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते है…!

सही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसाससही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसास,
कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे हैं…!

बहुत से आए थे हमें गिरानेबहुत से आए थे हमें गिराने,
कुछ ना कर पाए बीत गए ज़माने…!

अक्सर औकात की बात वहीं किया करते हैअक्सर औकात की बात वहीं किया करते है,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं…!

फर्क नहीं पड़ता मुझे कि दुनिया क्या कहती हैफर्क नहीं पड़ता मुझे कि दुनिया क्या कहती है,
मैं अच्छा हूँ बहुत ये मेरी माँ कहती है…!

वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन, अब हमारी उड़ान सेवाक़िफ़ कहाँ दुश्मन, अब हमारी उड़ान से,
वो कोई और थे, जो हार गए तूफान से…!

तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलानातुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना,
हमारे दोस्त तो पहले से ही बारूद है…!

बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखनाबड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना,
जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता…!


Categories