Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Hate Status Hate Status in Hindi

Hate Status in Hindi - हेट स्टेटस इन हिंदी

Share :


मोहब्बत सच्ची हो तो कभी नफरत नहीं होती है,
अगर नफरत होती है तो मोहब्बत सच्ची नहीं होती है।

हमारी नफ़रत के लायक भी नहीं थे,
उन्ही से हम बेशुमार प्यार कर बैठे।

नफरत हो जायेगी तुझे तुझसे,
अगर मैं तुझसे तेरे ही अंदाज़ में बात करूं।

है खबर अच्छी कि आजा मुंह तेरा मीठा करें,
नफरतें तेरी हुई है बा-खुशी दिल को कुबूल।

हमे बर्बाद करना है तो हमसे प्यार करो,
नफरत करोगे तो खुद बर्बाद हो जाओगे।

थी नफरत अक्स से वो आईना तोड़ना सिख गया,
वो अपनी गलती पर भी मुँह मोड़ना सिख गया।

तेरी नफरत में वो तो दम कहाँ,
जो मेरी चाहत को कम करे।

लेकर के मेरा नाम मुझे कोसता तो है,
नफरत ही सही, पर वह मुझे सोचता तो है।

आपसे नफरत करने वाले भी आपकी अच्छाईयाँ गिनवाएँगे, बस आपके मौत की खबर उन तक पहुंच जाने दीजिए।

मुहब्बत हो या चाहे नफ़रत,
नजदीकी दोनों में एक जैसी होती है।

नफरत नहीं दुरी बनाइये, जिन्हें आप की शिकायतों की परवाह ना हो।

वो आज मुझे सच्चा आशिक़ कहती है,
जो किसी समय मेरी दिल्लगी से नफ़रत करती थी।

तुमसे मेरी नफरत कैसे संभेलगी,
जब तुम मेरा दिया हुआ प्यार नही संभाल पायी।

जो लोग कहते है कि उन्हें प्यार से बहुत नफरत है,
ये वही लोग है जिन्हें प्यार में सिर्फ नफरत ही मिलती है।

हमें नफ़रत पसंद है,
लेकिन दिखावे का प्यार नहीं।

मुझे ऑनलाइन देखते ही तेरा ऑफलाइन हो जाना,
उफ़ यह तेरी डिजिटल नफरत।

कुछ लोग तो मुजसे सिर्फ इसलिए भी नफरत करते है,
क्योंकि बहुत सारे लोग मुझसे प्यार करते है।

दिमागी खोखलेपन की सबसे बड़ी निशानी है,
मन में किसी के लिए नफरत होना।

अदावत तो हमें अपनी नफ़रतों के रहनुमाओं से है,
जो दिल में दे जगह भला उससे हम सुलह क्यों न करें।

जिनका काम है नफरत करना, वो नफरत हीं करेंगे,
हम तो यूँ हीं हमेशा बेफिक्र और मदमस्त रहेंगे।

क़त्ल तो लाजिम है इस बेवफा शहर में,
जिसे देखो दिल में नफरत लिये फिरता है।

न मोहब्बत संभाली गई, न नफरतें पाली गई,
अफसोस है उस जिंदगी का, जो तेरे पीछे खाली गई।

गलत जिंदगी नहीं, गलत लोग है,
नफरत भरी दुनिया नहीं, नफरत भरे लोग है।

मुझसे नफरत करनी है तो इरादे मजबूत रखना,
वरना जरा सा भी चुके तो मोहब्बत हो जाएगी।

बैठ कर सोचते है अब कि क्या खोया क्या पाया,
उनकी नफरत ने तोड़े बहुत मेरी वफ़ा के घर।

नफरत करने वाले तेरी खता ही नहीं,
मोहब्बत क्या है जब तुझे पता ही नहीं।

क्यों इतनी नफरत भरी हैं तेरे दिल में,
इसीलिए तो तू रहता हैं हमेशा मुश्किल में।

देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की की थी।

दो पल की जिंदगी और इतनी सारी नफरत,
छोड़ दो इसे, वरना सब को पता चल जाएगी तेरी फ़ितरत।

हमारी चर्चा छोडो दोस्तों, हम ऐसे लोग है जिन्हें,
नफरत कुछ नहीं कहती और मोहब्बत मार डालती है।

नफरतों के बाजार में जीने का अलग ही मजा है,
वो लोग रुलाना नहीं छोड़ते और हम हंसाना नहीं छोड़ते।

जो आपसे नफरत करे, उसके पीछे ना वक्त गंवाइये,
जिसे आप पसंद हों, उसके साथ हंसिये मुस्कुराइए।

लेकर के मेरा नाम वो मुझे कोसता है,
नफरत ही सही पर वो मुझे सोचता तो है।

क्या बताऊँ के कितना अकेला हूँ मैं इस जमाने में, प्यार तो दूर कोई नफरत भी करने वाले नहीं है मेरे।

मुझमें कुछ अच्छाईयाँ तो जरूर दिखती होंगी उनको, वो लोग जो बेवजह ही मुझसे नफरत करते है।

मेरे चाहने वालों की तादाद बढ़ती ही जा रही है,
मुझसे नफ़रत करने वालों कम से कम दुआ तो सच्चे दिल से मांगो।

उस से नफ़रत करता तो उसमें गुरूर आ जाता,
उसे माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर दिया मैंने।

मेरी नफ़रत और अदावत दोनों ही पिघल गई एक पल में,
वो अगर बेवफा थी तो मुझे क्यों रुला के रोई।

हक़ से दे तो तेरी नफरत भी सर आँखों पर
खैरात में तो तेरी मोहब्बत भी मंजूर नहीं।

तुम नफरत का धरना कयामत तक जारी रखो,
मैं प्यार का इस्तीफा जिंदगी भर नहीं दूंगा ।




Categories