वो नफरतें पाले रहे, हम प्यार निभाते रहे,
लो ये जिंदगी भी कट गयी खाली हाथ सी।
नफरते लाख मिली पर मोहब्बत ना मिली,
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत ना मिली।
कभी किसी ने हमें भी चाहत भरा पैगाम लिखा था,
तन, मन, धन सब हमारे नाम लिखा था,
सुना है अब उन्हें हमारे जिक्र से भी नफ़रत है,
जिसने कभी अपने जिस्म-ओ-जाँ पे हमारा नाम लिखा था।
ज़िन्दगी से नफरत किसे होती है,
मरने कि चाहत किसे होती है,
प्यार भी एक इतेफा़क होता है,
वरना आँसूओ से मोहब्बत किसे होती है।
बेइंतहा प्यार से भी क्या फ़ायदा,
जो भूलना पड़े किसी को,
तो नफ़रत की हद तक जाना पड़े।
वो इंकार करते है इकरार के लिए,
नफरत करते है तो प्यार के लिए,
उलटी चाल चलते हैं ये इश्क़ वाले,
आँखें बंद करते है दीदार के लिए।
एक नफरत ही तो है जिसे दुनिया
चंद लम्हों में जान लेती है,
वर्ना मोहब्बत का यकीन दिलाने में तो
जिंदगी बीत जाती है।
मोहब्बत की तूने वो मिसाल दी है,
मैं नफरतों के सिवा कुछ कर नहीं सकता।
नफरत थी हमसे तो इज़हार क्यों किया,
देना था ज़हर तो प्यार क्यों किया,
देकर ज़हर कहते हो पीना ही होगा और,
जब पी गए ज़हर तो कहते हो अब जीना ही होगा।
समझ नहीं आता किस पर भरोसा करू,
यहाँ तो लोग नफरत भी करते है प्यार की तरह।