Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Hate Shayari in Hindi & English I Hate Love Shayari in Hindi - आई हेट लव शायरी इन हिंदी

अजीब सी आदत और गज़ब की फितरत है मेरी

अजीब सी आदत और गज़ब की फितरत है मेरीअजीब सी आदत और गज़ब की फितरत है मेरी,
मोहब्बत हो कि नफरत हो बहुत शिद्दत से करता हू।

दिल पर ना मेरे यू वार कीजिएदिल पर ना मेरे यू वार कीजिए,
छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिए,
तड़पते हैं जिस कदर तेरे प्यार में हम,
कभी खुद को भी उस कदर बेक़रार कीजिए।

मोहब्बत करो तो हद से ज्यादामोहब्बत करो तो हद से ज्यादा,
और नफरत करो तो उससे भी ज्यादा।

उसकी नफरतो को धार किसने दीउसकी नफरतो को धार किसने दी,
मोहब्बत के हाथों तलवार किसने दी।

नफरते लाख मिली पर मोहब्बत ना मिलीनफरते लाख मिली पर मोहब्बत ना मिली,
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत ना मिली।

मैं फना हो गया अफसोस वो बदला भी नहींमैं फना हो गया अफसोस वो बदला भी नहीं,
मेरी चाहतें से भी सच्ची रही नफरत उसकी।

कुछ लोग हमारी नफरत के काबिल भी ना होतेकुछ लोग हमारी नफरत के काबिल भी ना होते,
और हम उन पर अपनी मोहब्बत जाया कर देते है।

मोहब्बत की तूने वो मिसाल दी हैमोहब्बत की तूने वो मिसाल दी है,
मैं नफरतों के सिवा कुछ कर नहीं सकता।

तेरी नफरत को मैने प्यार समझ कर अपनाया हैतेरी नफरत को मैने प्यार समझ कर अपनाया है,
प्यार से ही नफरत खत्म होता है, तूने ही तो समझाया है।

उसने नफ़रत से जो देखा है तो याद आयाउसने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया,
कितने रिश्ते उसकी ख़ातिर यूँ ही तोड़ आया हूँ,
कितने धुंधले हैं ये चेहरे जिन्हें अपनाया है,
कितनी उजली थी वो आँखें जिन्हें छोड़ आया हूँ।

नफ़रत की बाजार में हम मोहब्बत बेचते हैनफ़रत की बाजार में हम मोहब्बत बेचते है,
कीमत के नाम पे सिर्फ़ दुआ लेते है।

नहीं हो तुम हिस्सा अब मेरी हसरत केनहीं हो तुम हिस्सा अब मेरी हसरत के,
तुम काबिल हो तो सिर्फ नफरत के।

तुझे प्यार भी तेरी औकात से ज्यादा किया थातुझे प्यार भी तेरी औकात से ज्यादा किया था,
अब बात नफरत की है तो नफरत ही सही।

फूलो के साथ काटें भी मिल जाते हैफूलो के साथ काटें भी मिल जाते है,
खुशी के साथ गम भी मिल जाते हैं,
यह तो मजबूरी हैं हर आशिक़ कि,
वरना प्यार में नफरत कोई जान बुझ कर नहीं करता।

देख के हमें वो सिर झुकाते हैदेख के हमें वो सिर झुकाते है,
बुला के महफिल में नजर चुराते है,
नफरत हैं हमसे तो भी कोई बात नहीं,
पर गैरो से मिल के दिल क्यों जलाते हो।

वो इंकार करते है इकरार के लिएवो इंकार करते है इकरार के लिए,
नफरत करते है तो प्यार के लिए,
उलटी चाल चलते हैं ये इश्क़ वाले,
आँखें बंद करते है दीदार के लिए।

मुझसे नफरत की अजब राह निकली उसनेमुझसे नफरत की अजब राह निकली उसने,
हँसता बसता दिल कर दिया खाली उसने,
मेरे घर की रिवायत से वोह खूब था वाकिफ,
जुदाई माँग ली बन के सवाली उसने।

एक नफरत ही तो है जिसे दुनिया चंद लम्हों में जान लेती हैएक नफरत ही तो है जिसे दुनिया
चंद लम्हों में जान लेती है,
वर्ना मोहब्बत का यकीन दिलाने में तो
जिंदगी बीत जाती है।

ज्यादा कुछ नहीं बदला उनके और मेरे बीच मेंज्यादा कुछ नहीं बदला, उनके और मेरे बीच में,
पहले नफरत नहीं थी, अब मोहब्बत नहीं है।

जीते थे कभी हम भी शान सेजीते थे कभी हम भी शान से,
महक उठी थी फिजा किसी के नाम से,
पर गुज़रे हैं हम कुछ ऐसे मुकाम से,
की नफरत सी हो गयी है मोहब्बत के नाम से।

जो तुम न मिले होते तो बेहतर होताजो तुम न मिले होते तो बेहतर होता,
खामखाह मोहब्बत से नफ़रत सी हो गई।


Categories