Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Khatarnak Attitude Shayari Khatarnak Attitude Shayari in Hindi - खतरनाक एटीट्यूड शायरी इन हिंदी

कहते है हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करते

कहते है हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करतेकहते है हर बात जुबां से, हम इशारा नहीं करते,
आसमां पर चलने वाले, जमीं से गुज़ारा नहीं करते,
हर हालात बदलने की हिम्मत है हम में,
वक़्त का हर फैसला हम गँवारा नहीं करते।

जिन तूफानों में लोगो के झोपड़े उड़ जाते हैजिन तूफानों में लोगो के झोपड़े उड़ जाते है,
उन तूफानों में तो हम कपड़े सुखाते हैं।

दहशत बनाओ तो हमारे जैसीदहशत बनाओ तो हमारे जैसी,
वरना ख़ाली डराना तो कुत्ते भी जानते है।

ख़ौफ़ और खून हमेशा आँखों में रखो क्योंकिख़ौफ़ और खून हमेशा आँखों में रखो क्योंकि,
हथियारों से सिर्फ दुश्मनो की हड्डिया टूटती है, हौसले नहीं।

जली को आग और बुझी को राख कहते है,
और जिसका status तुम पढ़ रहे हो,
उसे Attitude का बाप कहते है।

तेरी बदमाशी का सूरज चाहे जितना मर्जी बुलन्दी पर चमकेतेरी बदमाशी का सूरज चाहे जितना मर्जी बुलन्दी पर चमके,
हमारी हदों में चमका तो डूब जायेगा।

तुम गर्दन झुकाने की बात करते होतुम गर्दन झुकाने की बात करते हो,
हम वो है जो आँख उठाने वालो की गर्दन प्रसाद में बाट देते हैं।

चश्मे तो हम शौक के लिए पहनते हैचश्मे तो हम शौक के लिए पहनते है,
वरना कीसी को पटाने के लिए हमारे आंखों के इशारे ही काफी है।

पैदा तो में भी शरीफ हुआ था पर शराफत से अपनी कभी नही बनीपैदा तो में भी शरीफ हुआ था,
पर शराफत से अपनी कभी नही बनी।

बारुद जैसी है अपुन की शख्सियतबारुद जैसी है अपुन की शख्सियत,
जहा से गुजरती है, लोग जलना शुरु कर देते हैं।

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैंझूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती।

बात संस्कार और आदर की होती हैबात संस्कार और आदर की होती है,
वरना जो सुन सकता है, वो सुना भी सकता है।

अच्छी नज़र से देखों तो मुझमे भी संस्कार मिलेंगेअच्छी नज़र से देखों तो मुझमे भी संस्कार मिलेंगे,
वरना जुते और लात मिलेंगे।

जीने वाले जी लेते है ज़िन्दगी शान सेजीने वाले जी लेते है ज़िन्दगी शान से,
और जलने वाले जलकर राख हो जाते है श्मशान में।

जहाँ से तेरी बदमाशी ख़तम होती हैंजहाँ से तेरी बदमाशी ख़तम होती हैं,
वह से मेरी नवाबी शुरू होती हैं।

अखबार वाला भी हजार बार सोच कर ये खबर छापता हैअखबार वाला भी हजार बार सोच कर ये खबर छापता है,
क्यों कि मिया भाई से तो सारा शहर कांपता है।

माँ ने सिखाया चीजो को सही जगह पर रखनामाँ ने सिखाया चीजो को सही जगह पर रखना,
और बाप ने सिखाया लोगो को उनकी औकात में रखना।

हम किसी का भी कर्ज़ नही रखा करते हैंहम किसी का भी कर्ज़ नही रखा करते हैं,
एक सुनते है और दो सुना दिया करते हैं।

खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैंखुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,
हमें क्या रोकेंगे ये ज़माने वाले,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।

उस जगह पर हमेशा खामोश रहनाउस जगह पर हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी की लोग अपनी हैसियत के गुण गाते है।

हमसे उलझना कुछ ऐसा है जैसे बारूद के ढेर पर बैठकरहमसे उलझना कुछ ऐसा है,
जैसे बारूद के ढेर पर बैठकर चिंगारी से खेलना।


Categories