Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Hate Shayari in Hindi & English Hate Shayari in Hindi - हेट शायरी इन हिंदी

प्यार में बेवफ़ाई मिले तो गम ना करना

प्यार में बेवफ़ाई मिले तो गम ना करनाप्यार में बेवफ़ाई मिले तो गम ना करना।
अपनी आँखें किसी के लिए नम न करना।
वो चाहे लाख नफरते करे तुझसे।
पर तुम अपना प्यार कभी उसके लिए कम मत करना।

See More From: Hate Shayari in Hindi
नफरत से होने लगी है इस सफर से अबनफरत से होने लगी है इस सफर से अब,
ज़िन्दगी कही तो पहुचा दे खत्म होने से पहले।

जब नफरत करते करते थक जाओजब नफरत करते करते थक जाओ,
तब एक मौका प्यार को भी दे देना।

मोहब्बत जब नफरत में बदल जाये तो बहुत कुछ बर्बाद कर देती हैमोहब्बत जब नफरत में बदल जाये
तो बहुत कुछ बर्बाद कर देती है,
हर सपना टूट जाता है
और यह कभी ना भरने वाला जख्म देती है।

तुम्हारा नाम अब तक लेता हूँ क्यूंकि प्यार है अब तलकतुम्हारा नाम अब तक लेता हूँ क्यूंकि,
प्यार है अब तलक,
जिस दिन मेरी जुबां पे तेरा नाम न आये,
समझ जाना कि, नफ़रत हो गयी है तुझसे।

कभी-कभी मोहब्बत का आगाज नफरत से हीं होता हैकभी-कभी मोहब्बत का आगाज नफरत से हीं होता है,
क्योंकि हर बार प्यार के आने का अलग अंदाज होता है।

बड़ी हसीन थी जिंदगी जब ना किसी से मोहब्बतबड़ी हसीन थी जिंदगी,
जब ना किसी से मोहब्बत न किसी से नफरत थी,
जिंदगी में एक मोड़ ऐसा आया मोहब्बत उससे हुई,
और नफरत सारी दुनिया से हो गयी।

अगर इतनी ही नफरत है हमसेअगर इतनी ही नफरत है हमसे
तो दिल से कुछ ऐसी दुआ करो,
की आज ही तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये
और हमारी ज़िन्दगी भी।

तूने जो किया गुनाह हम तुझे माफ़ न करेंगेतूने जो किया गुनाह
हम तुझे माफ़ न करेंगे,
अगर मिल भी गए किसी और जनम में
हम तब भी तुझसे नफरत ही करेंगे।

नफरत हो दिल में तो मिलने का मजा नहीं आता हैनफरत हो दिल में तो मिलने का मजा नहीं आता है,
वो आज भी मिलता हैं पर दिल कही और छोड़ आता है,

जो लोग कहते है कि उन्हें प्यार से बहुत नफरत हैजो लोग कहते है कि उन्हें प्यार से बहुत नफरत है,
ये वही लोग है जिन्हें प्यार में सिर्फ नफरत ही मिलती है।

नफरत एक बहुत बड़ा रोग है इसलिए दुआ हैनफरत एक बहुत बड़ा रोग है
इसलिए दुआ है,
जो भी मुझसे नफरत करते है
वो जल्द ही ठीक हो जाये।

सोच-समझ कर नफरत करना जिंदगी की गाडी कही रुक न जायेसोच-समझ कर नफरत करना,
जिंदगी की गाडी कही रुक न जाये,
और तुम्हारी ये नफरत
कही इसकी वजह न बन जाये।

अपनी रंगीनियों से तुम मुझको दूर ही रखोअपनी रंगीनियों से तुम मुझको दूर ही रखो,
कहीं ऐसा न हो कि मुझको तुमसे नफ़रत सी हो जाए।

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलो का मेल है,
बिक जाता हैं हर रिश्ता दुनियां में,
सिर्फ दोस्ती का यहा नाँट पर सेल है।

कोई तो वजह होगी बेवजह कोई नफरत नहीं करताकोई तो वजह होगी
बेवजह कोई नफरत नहीं करता,
हम तो उनके दिल की समझते है
वो हमें समझने की कोशिश नहीं करता।

मोहब्बत हो या नफरत हो दिल की बातमोहब्बत हो या नफरत हो, दिल की बात,
कहीं ना कहीं साफ झलक हीं जाती है।

लेकर के मेरा नाम वो मुझे कोसता हैलेकर के मेरा नाम वो मुझे कोसता है,
नफरत ही सही पर वो मुझे सोचता तो है।

जिसकी अहंकार पुरखो कि कमाई पर पले हैजिसकी अहंकार पुरखो कि कमाई पर पले है,
आज वो हमसे नफरत कि लड़ाई जितने चले है।

बैठ कर सोचते हैं अब कि क्या खोया क्या पायाबैठ कर सोचते हैं अब कि क्या खोया क्या पाया,
उनकी नफरत ने तोड़े हैं बहुत मेरी वफा का घर।

खुदा सलामत रखना उन्हें जो हमसे नफरत करते हैखुदा सलामत रखना उन्हें
जो हमसे नफरत करते है,
प्यार ना सही नफरत ही सही
कुछ तो है जो सिर्फ हमसे करते है।


Categories