Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Hate Shayari in Hindi & English Hate Shayari in Hindi - हेट शायरी इन हिंदी

किसी को नफरत हैं मुझसे और कोई प्यार कर बैठा

किसी को नफरत हैं मुझसे और कोई प्यार कर बैठाकिसी को नफरत हैं मुझसे और कोई प्यार कर बैठा,
किसी को यकिन नहीं मेरा और कोई एतवार कर बैठा।

See More From: Hate Shayari in Hindi
बैठकर सोचते है कि हमने क्या पायाबैठकर सोचते है कि हमने क्या पाया,
उनकी नफरत ने तोड़े है मेरे कई वफ़ा के घर।

कोई तो हाल-ए-दिल अपना भी समझेगाकोई तो हाल-ए-दिल अपना भी समझेगा,
हर शख्स को नफरत हो जरूरी तो नहीं।

जब नफरत करते करते थक जाओजब नफरत करते करते थक जाओ,
तब एक मौका प्यार को भी दे देना।

जिसकी अहंकार पुरखो कि कमाई पर पले हैजिसकी अहंकार पुरखो कि कमाई पर पले है,
आज वो हमसे नफरत कि लड़ाई जितने चले है।

कभी उसने भी हमें चाहत का पैगाम लिखा थाकभी उसने भी हमें चाहत का पैगाम लिखा था,
सब कुछ उसने अपना हमारे नाम लिखा था,
सुना है आज उनको हमारे जिक्र से भी नफ़रत है,
जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा था।

कभी-कभी मोहब्बत का आगाज नफरत से हीं होता हैकभी-कभी मोहब्बत का आगाज नफरत से हीं होता है,
क्योंकि हर बार प्यार के आने का अलग अंदाज होता है।

दुश्मन भी पेश आए है दिलदार की तरहदुश्मन भी पेश आए है दिलदार की तरह,
नफ़रत मिली है उनसे सच्चे प्यार की तरह,
दुश्मन भी हो गए है मसीहा सिफ़त जमाल,
मिलते है टूट कर वो गले, पुराने यार की तरह।

झूठी नफरत को जताना छोड़ देझूठी नफरत को जताना छोड़ दे,
भिगों के खत मेरा जलाना छोड़ दे।

तुम्हारा नाम अब तक लेता हूँ क्यूंकि प्यार है अब तलकतुम्हारा नाम अब तक लेता हूँ क्यूंकि,
प्यार है अब तलक,
जिस दिन मेरी जुबां पे तेरा नाम न आये,
समझ जाना कि, नफ़रत हो गयी है तुझसे।

नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार सेनफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार से,
अगर मैं तेरे ही अंदाज में तुझसे बात करुं।

प्यार में बेवफ़ाई मिले तो गम ना करनाप्यार में बेवफ़ाई मिले तो गम ना करना।
अपनी आँखें किसी के लिए नम न करना।
वो चाहे लाख नफरते करे तुझसे।
पर तुम अपना प्यार कभी उसके लिए कम मत करना।

तूने जो किया गुनाह हम तुझे माफ़ न करेंगेतूने जो किया गुनाह
हम तुझे माफ़ न करेंगे,
अगर मिल भी गए किसी और जनम में
हम तब भी तुझसे नफरत ही करेंगे।

अपनी रंगीनियों से तुम मुझको दूर ही रखोअपनी रंगीनियों से तुम मुझको दूर ही रखो,
कहीं ऐसा न हो कि मुझको तुमसे नफ़रत सी हो जाए।

कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझकोकुछ इस अदा से निभाना है
किरदार मेरा मुझको,
जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे वो
नफरत भी ना कर सके।

अपनी नफरतों पे मैं इक किताब लिखूँगाअपनी नफरतों पे मैं इक किताब लिखूँगा,
तेरे सारे ज़ुल्मों का हिसाब लिखूँगा।

इतनी शिद्दत से तो वो ही नफ़रत कर सकता हैइतनी शिद्दत से तो वो ही नफ़रत कर सकता है,
जिसने उतनी ही शिद्दत से सच्चा प्यार किया हो।

बैठ कर सोचते हैं अब कि क्या खोया क्या पायाबैठ कर सोचते हैं अब कि क्या खोया क्या पाया,
उनकी नफरत ने तोड़े हैं बहुत मेरी वफा का घर।

मुझसे नफरत की अजब राह निकली उसनेमुझसे नफरत की अजब राह निकली उसने,
हँसता बसता दिल कर दिया खाली उसने,
मेरे घर की रिवायत से वोह खूब था वाकिफ,
जुदाई माँग ली बन के सवाली उसने।

गलत जिंदगी नहीं गलत लोग हैगलत जिंदगी नहीं, गलत लोग है,
नफरत भरी दुनिया नहीं, नफरत भरे लोग है।

दिल टुटना लाज़मी था इस शहर मेंदिल टुटना लाज़मी था इस शहर में,
जहाँ हर कोई दिल में नफरत लिये चलता है।


Categories