Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Khatarnak Attitude Shayari Khatarnak Attitude Shayari in Hindi - खतरनाक एटीट्यूड शायरी इन हिंदी

जो बेहतर होते है उन्हें इनाम मिलता है

जो बेहतर होते है उन्हें इनाम मिलता हैजो बेहतर होते है उन्हें इनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होते है उनके नाम पर इनाम होता है।

तजुर्बे ने शेर को खामोश रहना सिखायातजुर्बे ने शेर को खामोश रहना सिखाया,
क्यूंकि दहाड़ कर कभी शिकार नहीं किया जाता।

माँ ने सिखाया चीजो को सही जगह पर रखनामाँ ने सिखाया चीजो को सही जगह पर रखना,
और बाप ने सिखाया लोगो को उनकी औकात में रखना।

रोज स्टेटस बदलने से जिंन्दगी नहीं बदलतीरोज स्टेटस बदलने से जिंन्दगी नहीं बदलती,
जिंदगी को बदलने के लिये एक स्टेटस काफी है।

हथियार तो शौक के लिए रखे जाते हैंहथियार तो शौक के लिए रखे जाते हैं,
खौफ के लिए तो आँखें ही काफी हैं।

ख़ौफ़ और खून हमेशा आँखों में रखो क्योंकिख़ौफ़ और खून हमेशा आँखों में रखो क्योंकि,
हथियारों से सिर्फ दुश्मनो की हड्डिया टूटती है, हौसले नहीं।

कुछ लोग हमारी हैसियत पूछने लगेकुछ लोग हमारी हैसियत पूछने लगे,
उनकी शख्सियत बिक जाए इतनी हैसियत है हमारी।

मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नहीं हूँ मैमुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नहीं हूँ मै,
मंजिल से ज़रा कह दो अभी पहुँचा नहीं हूँ मै।

कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराईकुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई।
तुम बेटे इतने सारे और मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही।

कहते है हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करतेकहते है हर बात जुबां से, हम इशारा नहीं करते,
आसमां पर चलने वाले, जमीं से गुज़ारा नहीं करते,
हर हालात बदलने की हिम्मत है हम में,
वक़्त का हर फैसला हम गँवारा नहीं करते।

हम तेरी गली में आएंगे कोई रोक के दिखाएहम तेरी गली में आएंगे कोई रोक के दिखाए,
हम मोहब्बत भी तुझी से करेंगे, साला कोई टोक के दिखाये।

जहाँ से तेरी बदमाशी ख़तम होती हैंजहाँ से तेरी बदमाशी ख़तम होती हैं,
वह से मेरी नवाबी शुरू होती हैं।

उस जगह पर हमेशा खामोश रहनाउस जगह पर हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी की लोग अपनी हैसियत के गुण गाते है।

प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगेप्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे,
अगर अकड़ के बात की तो मेरी Block List में नजर आओगे।

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते हैहम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
होश उड़ जाते है लोगो के जब हम कदम रखते है।

अखबार वाला भी हजार बार सोच कर ये खबर छापता हैअखबार वाला भी हजार बार सोच कर ये खबर छापता है,
क्यों कि मिया भाई से तो सारा शहर कांपता है।

हम किसी का भी कर्ज़ नही रखा करते हैंहम किसी का भी कर्ज़ नही रखा करते हैं,
एक सुनते है और दो सुना दिया करते हैं।

रेस वो लोग लगाते है, जिसे अपनी किस्मत आजमानी होरेस वो लोग लगाते है, जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाडी है, जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है।

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करनामेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूं।

भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया हैभाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं।

सुन बेटा अभी तेरा खेलने का दिन हैंसुन बेटा अभी तेरा खेलने का दिन हैं,
दुश्मनी करने का नहीं।


Categories