Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Khatarnak Attitude Shayari Khatarnak Attitude Shayari in Hindi - खतरनाक एटीट्यूड शायरी इन हिंदी

दुनियादारी की चादर ओढ़ी है पर जिस दिन दिमाग सटका ना

दुनियादारी की चादर ओढ़ी है पर जिस दिन दिमाग सटका नादुनियादारी की चादर ओढ़ी है,
पर जिस दिन दिमाग सटका ना,
इतिहास तो इतिहास, भूगोल भी बदल देंगे।

हथियार तो शौक के लिए रखे जाते हैंहथियार तो शौक के लिए रखे जाते हैं,
खौफ के लिए तो आँखें ही काफी हैं।

सुन बेटा अभी तेरा खेलने का दिन हैंसुन बेटा अभी तेरा खेलने का दिन हैं,
दुश्मनी करने का नहीं।

ख़ौफ़ और खून हमेशा आँखों में रखो क्योंकिख़ौफ़ और खून हमेशा आँखों में रखो क्योंकि,
हथियारों से सिर्फ दुश्मनो की हड्डिया टूटती है, हौसले नहीं।

रहते हैं आस पास ही लेकिन साथ नहीं होतेरहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते।

हमसे उलझना कुछ ऐसा है जैसे बारूद के ढेर पर बैठकरहमसे उलझना कुछ ऐसा है,
जैसे बारूद के ढेर पर बैठकर चिंगारी से खेलना।

हम किसी का भी कर्ज़ नही रखा करते हैंहम किसी का भी कर्ज़ नही रखा करते हैं,
एक सुनते है और दो सुना दिया करते हैं।

तूफ़ान में ताश के महल नहीं बनतेतूफ़ान में ताश के महल नहीं बनते,
रोने से बिगड़े मुकद्दर नहीं बनते,
सारी दुनिया को जीतने का दम रख ऐ बन्दे,
क्यूंकि एक हार से लोग फ़कीर,
और एक जीत से सिकंदर नहीं बनते।

बेवक़्त बेवजह बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँबेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ।

दुनियादारी की चादर ओढ़ी है पर जिस दिन दिमाग सटका नादुनियादारी की चादर ओढ़ी है,
पर जिस दिन दिमाग सटका ना,
इतिहास तो इतिहास, भूगोल भी बदल देंगे।

मेरा दिल तोड़ने से पहले मेरे दोस्तो के तरफ देख लेनामेरा दिल तोड़ने से पहले मेरे दोस्तो के तरफ देख लेना,
कहीं ऐसा ना हो बिन पैरों घुंघरु मुजरा करना पड़े।

जहाँ से तेरी बदमाशी ख़तम होती हैंजहाँ से तेरी बदमाशी ख़तम होती हैं,
वह से मेरी नवाबी शुरू होती हैं।

कुछ लोग हमारी हैसियत पूछने लगेकुछ लोग हमारी हैसियत पूछने लगे,
उनकी शख्सियत बिक जाए इतनी हैसियत है हमारी।

जली को आग और बुझी को राख कहते है,
और जिसका status तुम पढ़ रहे हो,
उसे Attitude का बाप कहते है।

जिन तूफानों में लोगो के झोपड़े उड़ जाते हैजिन तूफानों में लोगो के झोपड़े उड़ जाते है,
उन तूफानों में तो हम कपड़े सुखाते हैं।

अगर फितरत हमारी सेहने की ना होतीअगर फितरत हमारी सेहने की ना होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की ना होती।

तुम गर्दन झुकाने की बात करते होतुम गर्दन झुकाने की बात करते हो,
हम वो है जो आँख उठाने वालो की गर्दन प्रसाद में बाट देते हैं।

चश्मे तो हम शौक के लिए पहनते हैचश्मे तो हम शौक के लिए पहनते है,
वरना कीसी को पटाने के लिए हमारे आंखों के इशारे ही काफी है।

तजुर्बे ने शेर को खामोश रहना सिखायातजुर्बे ने शेर को खामोश रहना सिखाया,
क्यूंकि दहाड़ कर कभी शिकार नहीं किया जाता।

डरपोक है वो लोग जो Online नहीं आतेडरपोक है वो लोग जो Online नहीं आते,
साला जिगर चाहिए, टाइम बरबाद करने के।

सनम तेरी नफरत में वो दम नहींसनम तेरी नफरत में वो दम नहीं,
जो मेरी चाहत को मिटा दे,
ये महोब्बत है कोई खेल नहीं,
जो आज हंस के खेल और कल रो के भुला दिया।


Categories