Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Khatarnak Attitude Shayari Khatarnak Attitude Shayari in Hindi - खतरनाक एटीट्यूड शायरी इन हिंदी

पैदा तो में भी शरीफ हुआ था पर शराफत से अपनी कभी नही बनी

पैदा तो में भी शरीफ हुआ था पर शराफत से अपनी कभी नही बनीपैदा तो में भी शरीफ हुआ था,
पर शराफत से अपनी कभी नही बनी।

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैंझूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती।

खेल ताश का हो या जिंदगी का अपना इक्का तब ही दिखानाखेल ताश का हो या जिंदगी का,
अपना इक्का तब ही दिखाना, जब सामने बादशाह हो।

चश्मे तो हम शौक के लिए पहनते हैचश्मे तो हम शौक के लिए पहनते है,
वरना कीसी को पटाने के लिए हमारे आंखों के इशारे ही काफी है।

उस जगह पर हमेशा खामोश रहनाउस जगह पर हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी की लोग अपनी हैसियत के गुण गाते है।

कुछ सही तो कुछ खराब करते हैकुछ सही तो कुछ खराब करते है,
इसीलिए लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है।

हाथ में खंज़र ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिएहाथ में खंज़र ही नहीं, आँखों में पानी भी चाहिए।
मुझे दुश्मन भी, थोड़ा खानदानी चाहिए।

खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैंखुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,
हमें क्या रोकेंगे ये ज़माने वाले,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।

अच्छी नज़र से देखों तो मुझमे भी संस्कार मिलेंगेअच्छी नज़र से देखों तो मुझमे भी संस्कार मिलेंगे,
वरना जुते और लात मिलेंगे।

अखबार वाला भी हजार बार सोच कर ये खबर छापता हैअखबार वाला भी हजार बार सोच कर ये खबर छापता है,
क्यों कि मिया भाई से तो सारा शहर कांपता है।

हम तो ऐसी लड़की पटायेंगे, जो हो सबसे हटकेहम तो ऐसी लड़की पटायेंगे, जो हो सबसे हटके,
जिसे देखते ही दिल को लगे 440 Volt के झटके।

तुम गर्दन झुकाने की बात करते होतुम गर्दन झुकाने की बात करते हो,
हम वो है जो आँख उठाने वालो की गर्दन प्रसाद में बाट देते हैं।

ख़ौफ़ और खून हमेशा आँखों में रखो क्योंकिख़ौफ़ और खून हमेशा आँखों में रखो क्योंकि,
हथियारों से सिर्फ दुश्मनो की हड्डिया टूटती है, हौसले नहीं।

सनम तेरी नफरत में वो दम नहींसनम तेरी नफरत में वो दम नहीं,
जो मेरी चाहत को मिटा दे,
ये महोब्बत है कोई खेल नहीं,
जो आज हंस के खेल और कल रो के भुला दिया।

मेरा दिल तोड़ने से पहले मेरे दोस्तो के तरफ देख लेनामेरा दिल तोड़ने से पहले मेरे दोस्तो के तरफ देख लेना,
कहीं ऐसा ना हो बिन पैरों घुंघरु मुजरा करना पड़े।

पैदा तो में भी शरीफ हुआ था पर शराफत से अपनी कभी नही बनीपैदा तो में भी शरीफ हुआ था,
पर शराफत से अपनी कभी नही बनी।

बेवक़्त बेवजह बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँबेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ।

जिन तूफानों में लोगो के झोपड़े उड़ जाते हैजिन तूफानों में लोगो के झोपड़े उड़ जाते है,
उन तूफानों में तो हम कपड़े सुखाते हैं।

इस धरती से से उस अंबर तक दो ही चीज मशहूर हैइस धरती से से उस अंबर तक दो ही चीज मशहूर है,
एक तो मेरा दीवानापन, दूसरा मेरा भोलापन।

हम किसी का भी कर्ज़ नही रखा करते हैंहम किसी का भी कर्ज़ नही रखा करते हैं,
एक सुनते है और दो सुना दिया करते हैं।

तेरी बदमाशी का सूरज चाहे जितना मर्जी बुलन्दी पर चमकेतेरी बदमाशी का सूरज चाहे जितना मर्जी बुलन्दी पर चमके,
हमारी हदों में चमका तो डूब जायेगा।


Categories