Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Khatarnak Attitude Shayari Khatarnak Attitude Shayari in Hindi - खतरनाक एटीट्यूड शायरी इन हिंदी

हम तेरी गली में आएंगे कोई रोक के दिखाए

हम तेरी गली में आएंगे कोई रोक के दिखाएहम तेरी गली में आएंगे कोई रोक के दिखाए,
हम मोहब्बत भी तुझी से करेंगे, साला कोई टोक के दिखाये।

मेरा दिल तोड़ने से पहले मेरे दोस्तो के तरफ देख लेनामेरा दिल तोड़ने से पहले मेरे दोस्तो के तरफ देख लेना,
कहीं ऐसा ना हो बिन पैरों घुंघरु मुजरा करना पड़े।

चश्मे तो हम शौक के लिए पहनते हैचश्मे तो हम शौक के लिए पहनते है,
वरना कीसी को पटाने के लिए हमारे आंखों के इशारे ही काफी है।

दहशत बनाओ तो हमारे जैसीदहशत बनाओ तो हमारे जैसी,
वरना ख़ाली डराना तो कुत्ते भी जानते है।

बेवक़्त बेवजह बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँबेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ।

खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैंखुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,
हमें क्या रोकेंगे ये ज़माने वाले,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।

बारुद जैसी है अपुन की शख्सियतबारुद जैसी है अपुन की शख्सियत,
जहा से गुजरती है, लोग जलना शुरु कर देते हैं।

Style ऐसा करो की दुनिया देखती जायेStyle ऐसा करो की दुनिया देखती जाये,
और यारी ऐसी करो की दुनिया जलती जाये।

जीने वाले जी लेते है ज़िन्दगी शान सेजीने वाले जी लेते है ज़िन्दगी शान से,
और जलने वाले जलकर राख हो जाते है श्मशान में।

तूफ़ान में ताश के महल नहीं बनतेतूफ़ान में ताश के महल नहीं बनते,
रोने से बिगड़े मुकद्दर नहीं बनते,
सारी दुनिया को जीतने का दम रख ऐ बन्दे,
क्यूंकि एक हार से लोग फ़कीर,
और एक जीत से सिकंदर नहीं बनते।

कुछ सही तो कुछ खराब करते हैकुछ सही तो कुछ खराब करते है,
इसीलिए लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है।

सुन बेटा अभी तेरा खेलने का दिन हैंसुन बेटा अभी तेरा खेलने का दिन हैं,
दुश्मनी करने का नहीं।

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते हैहम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
होश उड़ जाते है लोगो के जब हम कदम रखते है।

कहते है हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करतेकहते है हर बात जुबां से, हम इशारा नहीं करते,
आसमां पर चलने वाले, जमीं से गुज़ारा नहीं करते,
हर हालात बदलने की हिम्मत है हम में,
वक़्त का हर फैसला हम गँवारा नहीं करते।

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करनामेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूं।

इस धरती से से उस अंबर तक दो ही चीज मशहूर हैइस धरती से से उस अंबर तक दो ही चीज मशहूर है,
एक तो मेरा दीवानापन, दूसरा मेरा भोलापन।

मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नहीं हूँ मैमुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नहीं हूँ मै,
मंजिल से ज़रा कह दो अभी पहुँचा नहीं हूँ मै।

तजुर्बे ने शेर को खामोश रहना सिखायातजुर्बे ने शेर को खामोश रहना सिखाया,
क्यूंकि दहाड़ कर कभी शिकार नहीं किया जाता।

तुम गर्दन झुकाने की बात करते होतुम गर्दन झुकाने की बात करते हो,
हम वो है जो आँख उठाने वालो की गर्दन प्रसाद में बाट देते हैं।

सनम तेरी नफरत में वो दम नहींसनम तेरी नफरत में वो दम नहीं,
जो मेरी चाहत को मिटा दे,
ये महोब्बत है कोई खेल नहीं,
जो आज हंस के खेल और कल रो के भुला दिया।

जहाँ से तेरी बदमाशी ख़तम होती हैंजहाँ से तेरी बदमाशी ख़तम होती हैं,
वह से मेरी नवाबी शुरू होती हैं।


Categories