Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Khatarnak Attitude Shayari Khatarnak Attitude Shayari

Khatarnak Attitude Shayari in Hindi - खतरनाक एटीट्यूड शायरी इन हिंदी

Share :


कुछ लोग हमारी हैसियत पूछने लगेकुछ लोग हमारी हैसियत पूछने लगे,
उनकी शख्सियत बिक जाए इतनी हैसियत है हमारी।

बेवक़्त बेवजह बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँबेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ।

कहते है हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करतेकहते है हर बात जुबां से, हम इशारा नहीं करते,
आसमां पर चलने वाले, जमीं से गुज़ारा नहीं करते,
हर हालात बदलने की हिम्मत है हम में,
वक़्त का हर फैसला हम गँवारा नहीं करते।

खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैंखुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,
हमें क्या रोकेंगे ये ज़माने वाले,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।

जो बेहतर होते है उन्हें इनाम मिलता हैजो बेहतर होते है उन्हें इनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होते है उनके नाम पर इनाम होता है।

माँ ने सिखाया चीजो को सही जगह पर रखनामाँ ने सिखाया चीजो को सही जगह पर रखना,
और बाप ने सिखाया लोगो को उनकी औकात में रखना।

कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराईकुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई।
तुम बेटे इतने सारे और मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही।

मेरा दिल तोड़ने से पहले मेरे दोस्तो के तरफ देख लेनामेरा दिल तोड़ने से पहले मेरे दोस्तो के तरफ देख लेना,
कहीं ऐसा ना हो बिन पैरों घुंघरु मुजरा करना पड़े।

हमसे उलझना कुछ ऐसा है जैसे बारूद के ढेर पर बैठकरहमसे उलझना कुछ ऐसा है,
जैसे बारूद के ढेर पर बैठकर चिंगारी से खेलना।

ख़ौफ़ और खून हमेशा आँखों में रखो क्योंकिख़ौफ़ और खून हमेशा आँखों में रखो क्योंकि,
हथियारों से सिर्फ दुश्मनो की हड्डिया टूटती है, हौसले नहीं।

मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नहीं हूँ मैमुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नहीं हूँ मै,
मंजिल से ज़रा कह दो अभी पहुँचा नहीं हूँ मै।

दुनियादारी की चादर ओढ़ी है पर जिस दिन दिमाग सटका नादुनियादारी की चादर ओढ़ी है,
पर जिस दिन दिमाग सटका ना,
इतिहास तो इतिहास, भूगोल भी बदल देंगे।

बात संस्कार और आदर की होती हैबात संस्कार और आदर की होती है,
वरना जो सुन सकता है, वो सुना भी सकता है।

अगर फितरत हमारी सेहने की ना होतीअगर फितरत हमारी सेहने की ना होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की ना होती।

चश्मे तो हम शौक के लिए पहनते हैचश्मे तो हम शौक के लिए पहनते है,
वरना कीसी को पटाने के लिए हमारे आंखों के इशारे ही काफी है।

कुछ सही तो कुछ खराब करते हैकुछ सही तो कुछ खराब करते है,
इसीलिए लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है।

भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया हैभाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं।

हथियार तो शौक के लिए रखे जाते हैंहथियार तो शौक के लिए रखे जाते हैं,
खौफ के लिए तो आँखें ही काफी हैं।

जिन तूफानों में लोगो के झोपड़े उड़ जाते हैजिन तूफानों में लोगो के झोपड़े उड़ जाते है,
उन तूफानों में तो हम कपड़े सुखाते हैं।

Style ऐसा करो की दुनिया देखती जायेStyle ऐसा करो की दुनिया देखती जाये,
और यारी ऐसी करो की दुनिया जलती जाये।

प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगेप्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे,
अगर अकड़ के बात की तो मेरी Block List में नजर आओगे।

Attitude का अंदाज़ यही से लगा लोAttitude का अंदाज़ यही से लगा लो,
तुम Player बनना चाहते हो और मै Game Changer।

हम तो ऐसी लड़की पटायेंगे, जो हो सबसे हटकेहम तो ऐसी लड़की पटायेंगे, जो हो सबसे हटके,
जिसे देखते ही दिल को लगे 440 Volt के झटके।

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करनामेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूं।

सुन बेटा अभी तेरा खेलने का दिन हैंसुन बेटा अभी तेरा खेलने का दिन हैं,
दुश्मनी करने का नहीं।

डरपोक है वो लोग जो Online नहीं आतेडरपोक है वो लोग जो Online नहीं आते,
साला जिगर चाहिए, टाइम बरबाद करने के।

रहते हैं आस पास ही लेकिन साथ नहीं होतेरहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते।

रोज स्टेटस बदलने से जिंन्दगी नहीं बदलतीरोज स्टेटस बदलने से जिंन्दगी नहीं बदलती,
जिंदगी को बदलने के लिये एक स्टेटस काफी है।

जीने वाले जी लेते है ज़िन्दगी शान सेजीने वाले जी लेते है ज़िन्दगी शान से,
और जलने वाले जलकर राख हो जाते है श्मशान में।

तुम गर्दन झुकाने की बात करते होतुम गर्दन झुकाने की बात करते हो,
हम वो है जो आँख उठाने वालो की गर्दन प्रसाद में बाट देते हैं।

तेरी बदमाशी का सूरज चाहे जितना मर्जी बुलन्दी पर चमकेतेरी बदमाशी का सूरज चाहे जितना मर्जी बुलन्दी पर चमके,
हमारी हदों में चमका तो डूब जायेगा।

पैदा तो में भी शरीफ हुआ था पर शराफत से अपनी कभी नही बनीपैदा तो में भी शरीफ हुआ था,
पर शराफत से अपनी कभी नही बनी।

रेस वो लोग लगाते है, जिसे अपनी किस्मत आजमानी होरेस वो लोग लगाते है, जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाडी है, जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है।

हम तेरी गली में आएंगे कोई रोक के दिखाएहम तेरी गली में आएंगे कोई रोक के दिखाए,
हम मोहब्बत भी तुझी से करेंगे, साला कोई टोक के दिखाये।

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैंझूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती।

हम किसी का भी कर्ज़ नही रखा करते हैंहम किसी का भी कर्ज़ नही रखा करते हैं,
एक सुनते है और दो सुना दिया करते हैं।

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते हैहम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
होश उड़ जाते है लोगो के जब हम कदम रखते है।

सनम तेरी नफरत में वो दम नहींसनम तेरी नफरत में वो दम नहीं,
जो मेरी चाहत को मिटा दे,
ये महोब्बत है कोई खेल नहीं,
जो आज हंस के खेल और कल रो के भुला दिया।

जली को आग और बुझी को राख कहते है,
और जिसका status तुम पढ़ रहे हो,
उसे Attitude का बाप कहते है।

अच्छी नज़र से देखों तो मुझमे भी संस्कार मिलेंगेअच्छी नज़र से देखों तो मुझमे भी संस्कार मिलेंगे,
वरना जुते और लात मिलेंगे।

तूफ़ान में ताश के महल नहीं बनतेतूफ़ान में ताश के महल नहीं बनते,
रोने से बिगड़े मुकद्दर नहीं बनते,
सारी दुनिया को जीतने का दम रख ऐ बन्दे,
क्यूंकि एक हार से लोग फ़कीर,
और एक जीत से सिकंदर नहीं बनते।

बारुद जैसी है अपुन की शख्सियतबारुद जैसी है अपुन की शख्सियत,
जहा से गुजरती है, लोग जलना शुरु कर देते हैं।

अखबार वाला भी हजार बार सोच कर ये खबर छापता हैअखबार वाला भी हजार बार सोच कर ये खबर छापता है,
क्यों कि मिया भाई से तो सारा शहर कांपता है।

उस जगह पर हमेशा खामोश रहनाउस जगह पर हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी की लोग अपनी हैसियत के गुण गाते है।

इस धरती से से उस अंबर तक दो ही चीज मशहूर हैइस धरती से से उस अंबर तक दो ही चीज मशहूर है,
एक तो मेरा दीवानापन, दूसरा मेरा भोलापन।

दहशत बनाओ तो हमारे जैसीदहशत बनाओ तो हमारे जैसी,
वरना ख़ाली डराना तो कुत्ते भी जानते है।

हाथ में खंज़र ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिएहाथ में खंज़र ही नहीं, आँखों में पानी भी चाहिए।
मुझे दुश्मन भी, थोड़ा खानदानी चाहिए।

तजुर्बे ने शेर को खामोश रहना सिखायातजुर्बे ने शेर को खामोश रहना सिखाया,
क्यूंकि दहाड़ कर कभी शिकार नहीं किया जाता।

खेल ताश का हो या जिंदगी का अपना इक्का तब ही दिखानाखेल ताश का हो या जिंदगी का,
अपना इक्का तब ही दिखाना, जब सामने बादशाह हो।

जहाँ से तेरी बदमाशी ख़तम होती हैंजहाँ से तेरी बदमाशी ख़तम होती हैं,
वह से मेरी नवाबी शुरू होती हैं।




Categories