सारे कसमे सारे वादे को
एक पल में तोड़ कर चली गई,
मेरा दिल तोड़ दिया उसने शीशे की तरह
मुझे छोड़ कर चली गई।
तेरी हर बात मेरे दिल को छू कर निकलती है,
इसीलिए मुझसे सोच समझ कर बात करना,
कही आप की बातें मेरा दिल को तोड़ न दे।
मैंने उसे क्या समझा था
मैंने उसे अपनी मोहब्बत समझा था,
वो नही थी मेरी मोहब्बत
मैंने तो उसे दिल तोड़ने वाला आशिक समझा था।
तू अब चाहे जहां भी रहे
मुझे तुझसे कोई मतलब नहीं है,
दिल अगर तोड़ दिया तूने मेरा
तो मुझे भी तुझसे मोहब्बत नहीं है।
मुझसे मोहब्बत कर ना सकी वह कभी,
मेरी मोहब्बत को समझ ना सके,
हर वक्त उसने मेरा दिल ही तोड़ा है,
वह कभी मुझसे प्यार कर न सकी।
वह तो मुझसे कोई बदला निभा रही थी,
वह मुझसे कोई अधूरा किस्सा निभा रही थी,
उसने दिल मेरा तोड़ा ही था,
वह तो मुझे सिर्फ पागल बना रही थी।
अरे हमने वफा के सिवा मागा क्या था,
हमने मोहब्बत के सिवा चाहा क्या था,
उसने दिल तोड़ दिया हमारा,
हमने उसके अलावा किसी और को चाहा नहीं था।
एक बार तो मुझसे प्यार से बात की होती,
एक बार तो मुझे गले से लगाया होता,
तूने हर वक्त तोड़ा है मेरा दिल,
कभी तो मुझे प्यार से समझा होता।
सारे कसमे सारे वादे को
एक पल में तोड़ कर चली गई,
मेरा दिल तोड़ दिया उसने शीशे की तरह
मुझे छोड़ कर चली गई।
दिल तोड़ मेरा मुस्कुराकर चले गए तुम,
अपने हर वादे का जनाजा निकाल गए तुम,
क्या खता थी हमारी ये तो बता जाते खुद से
ज्यादा भरोसा करने की सज़ा दे गए तुम।
किसी भी दिल तोड़ने का हक है,
आखिर तू भी हमारा महबूब है,
दिल तोड़ दिया तुमने हमारा,
तू हमारे दिल का हिस्सा है।
यह मत समझना किसी के दिल को तोड़ कर,
तुम सुखी हो जाओगे,
ता उम्र अपने ही गुनाहो को याद कर,
पछताओगे और जीते जी मर जाओगे।
दिल तोड़कर बात करते हो भुला देने की,
पहले साथ ज़ीने मरने के सपने दिखाते हो,
फिर बात करते हो दूर हो जाने की।
मेरे हिस्से में कभी मोहब्बत नहीं आती,
मेरे हिस्से में कोई वफा नहीं आती,
हर कोई तोड़ देता है दिल मेरा,
मेरे हिस्से में कभी प्यार की दौलत नहीं होती।
भूल जाने की आदत मेरी है नहीं,
और धोका की आदत है नहीं,
तूने दिल तोड़ दिया अगर मेरा,
तो मुझे भी तुझे याद करने की आदत है नहीं।
किसी से वफ़ा की उम्मीद करना है,
इस दुनिया में सबसे बड़ा बुरा काम है,
क्योंकि हर कोई चला जाता है दिल तोड़कर,
मोहब्बत जिसका नाम है।
इतने साल किया था मैंने इंतज़ार,
चुटकियो में उसने सब कुश तबाह कर दिया
ना कह कर जब तोडा था मेरा दिल,
सब कुछ उसने तबाह कर दिया।
इस टूटे दिल के टुकड़े अब जुड़ नहीं सकते,
लम्बे फैसले है अब उनसे हमारे,
अब उनकी तरफ हम फिर मुड़ नहीं सकते।
दिल तोड़ कर जाने के सिवा
तेरे पास और कुछ नहीं था,
मेरे पास तो थी मोहब्बत
तेरे पास मतलब के सिवा कुछ नहीं था।
तू अपने आप में खुश रहे यही अच्छा है,
आप मुझसे बात ना करें यही अच्छा है,
दिल जब तोड़ दिया तूने तो,
तू किसी और के साथ रहे यही अच्छा है।
दिल तूने जब अब हमारा तोड़ दिया
तो फिर हम सवाल क्यों करना,
और तेरे जैसे बेवफा महबूब पर
मोहब्बत का जाया क्यों करना।