जाने क्या मुझसे यह ज़माना चाहता है,
मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसना चाहता है,
जाने क्या बात झलकती है मेरे चेहरे से,
हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है।
एक बार तो मुझसे प्यार से बात की होती,
एक बार तो मुझे गले से लगाया होता,
तूने हर वक्त तोड़ा है मेरा दिल,
कभी तो मुझे प्यार से समझा होता।
वह तो मुझसे कोई बदला निभा रही थी,
वह मुझसे कोई अधूरा किस्सा निभा रही थी,
उसने दिल मेरा तोड़ा ही था,
वह तो मुझे सिर्फ पागल बना रही थी।
जा दिल तोड़ने वाले हमने तुझे माफ किया,
हम तेरे पास हम नहीं आएंगे,
तू चाहे जिसके साथ रे,
हम तुझसे मोहब्बत नहीं निभाएंगे।
तूने मुझे इस कदर तड़पाया पाया है,
तूने मुझे पल पल रुलाया है,
दिल तोड़ कर चली गई तू मेरा,
और तूने किसी और को अपना हमसफर बनाया है।
बहुत कर ली मैंने मोहब्बत
वह करूंगा जो किसी ने नहीं किया,
तूने दिल तोड़ा है अगर मेरा
तो मैं भी उसका हिसाब लूंगा।
हर किसी से थक चुका हूं मैं,
अब मोहब्बत कर कर के थक चुका हूं मैं,
अब जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता हूं,
दिल तोड़ने वालों से रिश्ता रख कर थक चुका हूं।
तेरे इश्क में मुझे पागल बना दिया था,
मैं तेरी मोहब्बत में इस कदर खो चुका था,
तूने क्यों तोड़ दिया दिल मेरा,
जब मैं पूरी तरह से तेरा हो चुका था।
मैंने कितनी मोहब्बत की थी,
उससे मैंने उससे कितना चाहा था,
पर उसने तो मेरा दिल ही तोड़ा है हमेशा,
जब कि मैंने उसे अपना सब कुछ माना था।
आशिकी और मोहब्बत इनसे कुछ इस कदर हो गई थी,
उनके बिना नहीं रहने की हमें आदत हो गई थी,
हमने कितना चाहा उन्हें,
पर उन्हें फिर भी दिल तोड़ने की फितरत हो गई थी।
तुझे तो हर किसी से मोहब्बत हो जाती है,
हर किसी पर तेरा दिल आ जाता है,
तू दिल तोड़ देती है हमारा,
और तुझ पर हर किसी का प्यार आ जाता है।
किसी से वफ़ा की उम्मीद करना है,
इस दुनिया में सबसे बड़ा बुरा काम है,
क्योंकि हर कोई चला जाता है दिल तोड़कर,
मोहब्बत जिसका नाम है।
दिल तोड़ मेरा मुस्कुराकर चले गए तुम,
अपने हर वादे का जनाजा निकाल गए तुम,
क्या खता थी हमारी ये तो बता जाते खुद से
ज्यादा भरोसा करने की सज़ा दे गए तुम।
भूल जाने की आदत मेरी है नहीं,
और धोका की आदत है नहीं,
तूने दिल तोड़ दिया अगर मेरा,
तो मुझे भी तुझे याद करने की आदत है नहीं।
प्यार में उसके फना हो जाऊं,
जानता हूँ वो तोड़ेगी मेरे दिल को,
फिर भी में दुआ करता हूँ कि मैं,
उसका हो जाऊं।
मेरे हिस्से में कभी मोहब्बत नहीं आती,
मेरे हिस्से में कोई वफा नहीं आती,
हर कोई तोड़ देता है दिल मेरा,
मेरे हिस्से में कभी प्यार की दौलत नहीं होती।
दिल तोड़ कर जाने के सिवा
तेरे पास और कुछ नहीं था,
मेरे पास तो थी मोहब्बत
तेरे पास मतलब के सिवा कुछ नहीं था।
शायद तू मेरे प्यार के काबिल था ही नहीं,
तभी मेरा दिल तोड़ कर चली गई,
और हम तड़पते है जिनको मैं नहीं मिलता,
और तू इस कदर मुंह मोड़ कर चली गई।
मोहब्बत तुमने हमसे कभी कि नहीं,
दिल तोड़ कर जाने की बात हमने की ही नहीं,
तुम ही प्यार करती थी मुझे, छोड़कर मत जाना,
हमने तुम्हें कभी छोड़कर जाने की बात की नहीं।
उसने जब दिल तोड़ दिया है हमारा,
तो हम किसी से शिकायत नहीं करेंगे,
मोहब्बत तो करेंगे हर किसी से,
पर मोहब्बत में खुद को पागल नहीं करेंगे।