Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Dil Shayari Dil Todne Wali Shayari in Hindi - दिल तोड़ने वाली शायरी इन हिंदी

नहीं रखता मैं उससे रिश्ता जो मेरा ना हो सका

नहीं रखता मैं उससे रिश्ता जो मेरा ना हो सकानहीं रखता मैं उससे रिश्ता जो मेरा ना हो सका,
नहीं करता मैं उससे मोहब्बत जो मेरा ना हो सका,
दिल जब तोड़ दिया तूने तो,
मोहब्बत में कोई वफा ना हो सका।

अकेला छोड़कर जो तुम मुझे जा रहे होअकेला छोड़कर जो तुम मुझे जा रहे हो,
दिल तोड़ कर जो तुम मेरा गए हो,
याद रखना एक दिन पछताओगे,
जो तुम मुझे इस कदर छोड़ कर गए हो।

तेरी हर बात मेरे दिल को छू कर निकलती हैतेरी हर बात मेरे दिल को छू कर निकलती है,
इसीलिए मुझसे सोच समझ कर बात करना,
कही आप की बातें मेरा दिल को तोड़ न दे।

दिल तोड़ कर जाना ही था तो मोहब्बत क्यों किदिल तोड़ कर जाना ही था तो
मोहब्बत क्यों कि,
और जब यह रिश्ता निभाना ही नहीं था
तो फिर इतनी कसम क्यों दी।

जाने क्या मुझसे यह ज़माना चाहता हैजाने क्या मुझसे यह ज़माना चाहता है,
मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसना चाहता है,
जाने क्या बात झलकती है मेरे चेहरे से,
हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है।

वह तो मुझसे कोई बदला निभा रही थीवह तो मुझसे कोई बदला निभा रही थी,
वह मुझसे कोई अधूरा किस्सा निभा रही थी,
उसने दिल मेरा तोड़ा ही था,
वह तो मुझे सिर्फ पागल बना रही थी।

मेरे हिस्से में कभी मोहब्बत नहीं आतीमेरे हिस्से में कभी मोहब्बत नहीं आती,
मेरे हिस्से में कोई वफा नहीं आती,
हर कोई तोड़ देता है दिल मेरा,
मेरे हिस्से में कभी प्यार की दौलत नहीं होती।

हर किसी से थक चुका हूं मैंहर किसी से थक चुका हूं मैं,
अब मोहब्बत कर कर के थक चुका हूं मैं,
अब जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता हूं,
दिल तोड़ने वालों से रिश्ता रख कर थक चुका हूं।

आशिकी और मोहब्बत इनसे कुछ इस कदर हो गई थीआशिकी और मोहब्बत इनसे कुछ इस कदर हो गई थी,
उनके बिना नहीं रहने की हमें आदत हो गई थी,
हमने कितना चाहा उन्हें,
पर उन्हें फिर भी दिल तोड़ने की फितरत हो गई थी।

तुझे तो हर किसी से मोहब्बत हो जाती हैतुझे तो हर किसी से मोहब्बत हो जाती है,
हर किसी पर तेरा दिल आ जाता है,
तू दिल तोड़ देती है हमारा,
और तुझ पर हर किसी का प्यार आ जाता है।

मैंने उसे क्या समझा था मैंने उसे अपनी मोहब्बत समझा थामैंने उसे क्या समझा था
मैंने उसे अपनी मोहब्बत समझा था,
वो नही थी मेरी मोहब्बत
मैंने तो उसे दिल तोड़ने वाला आशिक समझा था।

प्यार में उसके फना हो जाऊंप्यार में उसके फना हो जाऊं,
जानता हूँ वो तोड़ेगी मेरे दिल को,
फिर भी में दुआ करता हूँ कि मैं,
उसका हो जाऊं।

सारे कसमे सारे वादे को एक पल में तोड़ कर चली गईसारे कसमे सारे वादे को
एक पल में तोड़ कर चली गई,
मेरा दिल तोड़ दिया उसने शीशे की तरह
मुझे छोड़ कर चली गई।

दिल तोड़ कर हँसने वाले सितम बेवफाई कादिल तोड़ कर हँसने वाले,
सितम बेवफाई का एक दिन कहर ढाएगा,
तू भी एक दिन टूट हुआ,
किसी महख़ाने में नज़र आएगा।

इतने साल किया था मैंने इंतज़ारइतने साल किया था मैंने इंतज़ार,
चुटकियो में उसने सब कुश तबाह कर दिया
ना कह कर जब तोडा था मेरा दिल,
सब कुछ उसने तबाह कर दिया।

शायद तू मेरे प्यार के काबिल था ही नहींशायद तू मेरे प्यार के काबिल था ही नहीं,
तभी मेरा दिल तोड़ कर चली गई,
और हम तड़पते है जिनको मैं नहीं मिलता,
और तू इस कदर मुंह मोड़ कर चली गई।

जा दिल तोड़ने वाले हमने तुझे माफ कियाजा दिल तोड़ने वाले हमने तुझे माफ किया,
हम तेरे पास हम नहीं आएंगे,
तू चाहे जिसके साथ रे,
हम तुझसे मोहब्बत नहीं निभाएंगे।

तेरे इश्क में मुझे पागल बना दिया थातेरे इश्क में मुझे पागल बना दिया था,
मैं तेरी मोहब्बत में इस कदर खो चुका था,
तूने क्यों तोड़ दिया दिल मेरा,
जब मैं पूरी तरह से तेरा हो चुका था।

वह मुझे समझती नहीं है मैं भी किसी को समझाना नहीं चाहतावह मुझे समझती नहीं है,
मैं भी किसी को समझाना नहीं चाहता,
अगर वह चाह रही है मेरा दिल तोड़ कर जाना,
जाने दो, मैं भी उसे रोकना नहीं चाहता।

अब देखना मैं तुम्हारे बारे मैं विचार करूंगाअब देखना मैं तुम्हारे बारे मैं विचार करूंगा,
मैं तुम्हारे लिए देखना सब कुछ कर लूंगा,
पर जब तक दम तोड़ चुके हो दिल मेरा,
मैं सिर्फ तुम्हारे लिए नफरत रखूंगा।

नहीं रखता मैं उससे रिश्ता जो मेरा ना हो सकानहीं रखता मैं उससे रिश्ता जो मेरा ना हो सका,
नहीं करता मैं उससे मोहब्बत जो मेरा ना हो सका,
दिल जब तोड़ दिया तूने तो,
मोहब्बत में कोई वफा ना हो सका।


Categories