किसी से वफ़ा की उम्मीद करना है,
इस दुनिया में सबसे बड़ा बुरा काम है,
क्योंकि हर कोई चला जाता है दिल तोड़कर,
मोहब्बत जिसका नाम है।
मैंने तुम्हें खुद से ज्यादा मोहब्बत की थी,
मैंने तुम्हें खुद से ज्यादा प्यार किया था,
तुमने तोड़ दिया मेरा दिल इस कदर,
मैंने तुम्हारा हर वक्त इंतजार किया था।
तूने तो मुझसे कभी प्यार ही नहीं किया,
मुझसे कभी इश्क का इजहार ही नहीं किया,
मैंने तुझसे की बेपनाह मोहब्बत और तूने,
दिल तोड़ने के सिवा और कुछ काम ही नहीं किया।
मोहब्बत तुझसे हमें इस कदर थी,
तेरे सिवा हमें किसी और की आदत नहीं थी,
तूने दिल तोड़ दिया हमारा इस कदर,
हमें किसी और से कोई शिकायत नहीं थी।
दिल तोड़ कर हँसने वाले,
सितम बेवफाई का एक दिन कहर ढाएगा,
तू भी एक दिन टूट हुआ,
किसी महख़ाने में नज़र आएगा।
इतने साल किया था मैंने इंतज़ार,
चुटकियो में उसने सब कुश तबाह कर दिया
ना कह कर जब तोडा था मेरा दिल,
सब कुछ उसने तबाह कर दिया।
मोहब्बत तुमने हमसे कभी कि नहीं,
दिल तोड़ कर जाने की बात हमने की ही नहीं,
तुम ही प्यार करती थी मुझे, छोड़कर मत जाना,
हमने तुम्हें कभी छोड़कर जाने की बात की नहीं।
दिल तोड़ मेरा मुस्कुराकर चले गए तुम,
अपने हर वादे का जनाजा निकाल गए तुम,
क्या खता थी हमारी ये तो बता जाते खुद से
ज्यादा भरोसा करने की सज़ा दे गए तुम।
अरे हमने वफा के सिवा मागा क्या था,
हमने मोहब्बत के सिवा चाहा क्या था,
उसने दिल तोड़ दिया हमारा,
हमने उसके अलावा किसी और को चाहा नहीं था।
तेरे इश्क में मुझे पागल बना दिया था,
मैं तेरी मोहब्बत में इस कदर खो चुका था,
तूने क्यों तोड़ दिया दिल मेरा,
जब मैं पूरी तरह से तेरा हो चुका था।