Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Dosti Shayari Khubsurat Dosti Shayari in Hindi - खूबसूरत दोस्ती शायरी इन हिंदी

इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है दोस्ती कभी बड़ी नही होती

इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है दोस्ती कभी बड़ी नही होतीइतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नही होती,
बल्कि दोस्ती निभाने वाले हमेशा बड़े होते है।

नादान से दोस्ती कीजिये क्योंकि मुसीबत के वक्तनादान से दोस्ती कीजिये,
क्योंकि मुसीबत के वक्त,
कोई भी समझदार साथ नहीं देता।

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलोसच्ची है मेरी दोस्ती, आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे, मेरे पास आ के देखलो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो।

बेवजह है तभी तो दोस्ती है वजह होती तो साजिश होतीबेवजह है, तभी तो दोस्ती है,
वजह होती, तो साजिश होती।

कितने कमाल की होती है ना दोस्तीकितने कमाल की होती है ना दोस्ती,
वजन होता है, लेकिन बोझ नही होती।

इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है दोस्ती कभी बड़ी नही होतीइतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नही होती,
बल्कि दोस्ती निभाने वाले हमेशा बड़े होते है।

सोचा था न करेंगे किसी से दोस्तीसोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
न करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा की,
करना पड़ा दोस्ती का वादा।

फासले मिटा कर आपस में प्यार रखनाफासले मिटा कर आपस में प्यार रखना,
दोस्ती का ये रिश्ता हमेशा बरकरार रखना,
बिछड़ जाए कभी आपसे हम,
आँखों मैं हमेशा हमारा इंतज़ार रखना।

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमकोबेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हंसी यार मिला हमको,
न रही तमन्ना किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता हैदोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है, जब वो जुदा होता है।

दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होतीदोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है।

दोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जायेदोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जाये,
अगर रहीम रहे भूखा तो राम से भी ना खाया जाये।

दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है दिलों पर दोस्ती की हुकुमत हैदोस्ती इन्सान की ज़रुरत है,
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है,
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ,
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है।

दोस्ती यकीन पर टिकी होती हैदोस्ती यकीन पर टिकी होती है,
यह दिवार बड़ी मुश्किल से खड़ी होती है,
कभी फुरसत मिले तो पढ़ना किताब रिश्तो की,
दोस्ती खून के रिश्तो से बड़ी होती है।

इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ हैइश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है,
इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी सारी ज़िन्दगी,
मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है।

तेरी दोस्ती में ज़िंदगी में तूफ़ान मचाएंगेतेरी दोस्ती में ज़िंदगी में तूफ़ान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे,
अगर तेरी दोस्ती ज़िंदगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे।

बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई होती हैबुरे वक़्त में भी एक अच्छाई होती है,
जैसे ही ये आता है फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते है,
सच्ची दोस्ती एक अच्छे स्वास्थ की तरह है,
खोने पर ही उसकी महत्वता पता चलती है।

उम्र से कोई लेना देना नहीं होताउम्र से कोई लेना देना नहीं होता,
जहां विचार मिलते हैं वहां सच्ची दोस्ती होती है।

फर्क तो अपनी सोच मे है जनाब वर्ना दोस्ती भीफर्क तो अपनी सोच मे है जनाब,
वर्ना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगेना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात हैदोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है।


Categories