Trending - Holi

Sunday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Dosti Shayari Khubsurat Dosti Shayari in Hindi - खूबसूरत दोस्ती शायरी इन हिंदी

दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है

दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है दिलों पर दोस्ती की हुकुमत हैदोस्ती इन्सान की ज़रुरत है,
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है,
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ,
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है।

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगेना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।

दोस्ती एक वो खुबसूरत एहसास होता हैदोस्ती एक वो खुबसूरत एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।

भरी महफ़िल में दोस्ती का जिक्र हुआभरी महफ़िल में दोस्ती का जिक्र हुआ,
हमने तो सिर्फ आपकी और देखा,
और लोग वाह-वाह कहने लगे।

कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती हैकौन कहता है की दोस्ती-यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है।

अगर  तेरी दोस्ती बिकी तो पहले खरीददार हम ही होंगेअगर तेरी दोस्ती बिकी
तो पहले खरीददार हम ही होंगे,
तुझे खबर भी ना होगी तेरी कीमत पर,
तुझे पाकर सबसे अमीर भी हम होंगे।

फूलों की दोस्ती से काँटों की दोस्ती अच्छी हैफूलों की दोस्ती से काँटों की दोस्ती अच्छी है,
जो हमें कठिन से कठिन रास्तों पर चलने की प्रेरणा देती है।

जो तू चाहे वो तेरा हो रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा होजो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो।

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमकोबेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हंसी यार मिला हमको,
न रही तमन्ना किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।

लड़कियों से क्या दोस्ती करना जो पल भर में छोडकर जाती हैलड़कियों से क्या दोस्ती करना
जो पल भर में छोडकर जाती है,
दोस्ती करना है तो लड़कों से करो
जो मरने के बाद भी कंधे पर ले जाते हैं।

महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होतीमहक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती,
ना हो इश्क तो जिंदगी खत्म नहीं होती,
साथ अगर हो जिंदगी में दोस्तों का,
तो जिंदगी जन्नत से कम नहीं होती।

गुण मिलने पर शादी होती है और अवगुण मिलने पर दोस्तीगुण मिलने पर शादी होती है,
और अवगुण मिलने पर दोस्ती।

क्या फ़र्क़ है दोस्ती और मोहब्बत मेंक्या फ़र्क़ है दोस्ती और मोहब्बत में?
रहते तो दोनों दिल में ही है लेकिन,
फ़र्क़ बस इतना है, बरसों बाद मिलने पर,
मोहब्बत नजर चुरा लेती है और दोस्त सीने से लगा लेता है।

अगर मिलती मुझे एक दिन भी बादशाही तो ए दोस्तोंअगर मिलती मुझे एक दिन भी बादशाही, तो ए दोस्तों,
मेरी रियासत में हमारी दोस्ती के सिक्के चलते।

दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होतीदोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है।

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता हैदोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।

बेवजह है तभी तो दोस्ती है वजह होती तो साजिश होतीबेवजह है, तभी तो दोस्ती है,
वजह होती, तो साजिश होती।

दोस्ती नाम है सुख दुःख की कहानी कादोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।

दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है दिलों पर दोस्ती की हुकुमत हैदोस्ती इन्सान की ज़रुरत है,
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है,
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ,
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है।

उम्र से कोई लेना देना नहीं होताउम्र से कोई लेना देना नहीं होता,
जहां विचार मिलते हैं वहां सच्ची दोस्ती होती है।

सुदामा ने कृष्ण से पुछा दोस्ती का असली मतलब क्या हैसुदामा ने कृष्ण से पुछा,
“दोस्ती” का असली मतलब क्या है?,
कृष्ण ने हंसकर कहा जहाँ “मतलब” होता है,
वहाँ दोस्ती कहाँ होती है।


Categories