Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Galti Shayari Galti Shayari in Hindi - गलती शायरी इन हिंदी

बस एक मेरी मोहब्बत ही ना समझ पाए तुम

बस एक मेरी मोहब्बत ही ना समझ पाए तुमबस एक मेरी मोहब्बत ही ना समझ पाए तुम,
बाकी मेरी हर गलती का हिसाब बराबर रखते हो।

See More From: Galti Shayari
निभाने वाला आपकी हजार गलतियां भी माफ कर देता हैनिभाने वाला आपकी हजार गलतियां भी माफ कर देता है,
और छोड़ने वाला बिना गलती के भी छोड़ देता है।

गलती कर के तूने मुझे बेझिझक सॉरी बोल दियागलती कर के तूने मुझे बेझिझक, सॉरी बोल दिया,
तुझे तेरी गलती का एहसास, जरा भी नहीं हुआ।

मेरी गलती को अब तू माफ़ करमेरी गलती को अब तू माफ़ कर,
गले से गलाकर फिर मुझसे प्यार कर।

दुनिया में सब चीज मिल सकती है केवल अपनी गलती नहीं मिलतीदुनिया में सब चीज मिल सकती है,
केवल अपनी गलती नहीं मिलती।

सूरज निकलने के बाद धीरे धीरे ढलता ही रहेगासूरज निकलने के बाद, धीरे-धीरे ढलता ही रहेगा,
गलतियों का सिलसिला सारी उम्र चलता ही रहेगा।

बस एक मेरी मोहब्बत ही ना समझ पाए तुमबस एक मेरी मोहब्बत ही ना समझ पाए तुम,
बाकी मेरी हर गलती का हिसाब बराबर रखते हो।

एक छोटी गलती तेरी उस बड़ी काबिलियत पर उंगली उठा देगीएक छोटी गलती तेरी उस बड़ी काबिलियत पर उंगली उठा देगी,
जिसे तूने औरों की गलतियों को सूधार कर हासिल की थी।

गलती करके भी ख़फ़ा हो जाते होगलती करके भी ख़फ़ा हो जाते हो,
सच बताओ, असल में तुम मुझसे क्या चाहते हो।

अगर मोहब्बत में हदें ना पार करता तो मैं दर्द ना पाताअगर मोहब्बत में हदें ना पार करता, तो मैं दर्द ना पाता,
तुमसे प्यार करना मेरी गलती थी, यह बात न जान पाता।

इंसान में गलतियाँ हरदम मिलती नहीं हैंइंसान में गलतियाँ हरदम मिलती नहीं हैं,
मोहब्बत हो तो ये गलतियाँ दिखती नहीं हैं।

चुप रहते हैं हम कि कोई खफा ना हो जायेचुप रहते हैं हम कि कोई खफा ना हो जाये,
हमसे कोई रुसवा ना हो जाये,
बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना हैं,
अगर मैने कुछ गलती की है तो माफ कर दो,
डर लगता हैं कोही वो भी जुदा ना हो जाये।

गलती इंसान के जीवन का इक हिस्सा हैगलती इंसान के जीवन का इक हिस्सा है,
इसके बिना अधूरा हर इक किस्सा हैं।

वो गलतियां बहुत दर्द देती हैंवो गलतियां बहुत दर्द देती हैं,
जिनकी माफी मांगने का वक्त निकल चुका हो।

मां बाप हीं हमारी सब गलतियों को भूला देते हैंमां-बाप हीं हमारी सब गलतियों को भूला देते हैं,
जमाने वाले तो जरा सी बात का तमाशा बना देते हैं।

जिस गलती की तुम मुझे दे रहे हो सजाजिस गलती की तुम मुझे दे रहे हो सजा,
उस गलती की मुझे अब दे भी दो वजह।

गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते है परगलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते है पर,
गलती पर समझा कर साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते हैं।


किस अनजान गलती की सजा दे गयी वो हमेंकिस अनजान गलती की सजा दे गयी वो हमें,
पता चलेगा तो देखना वो खूब रोयेगी।

गलती निकालने के लिए भेजा चाहिएगलती निकालने के लिए भेजा चाहिए,
और गलती कबूल करने के लिए कलेजा चाहिए।

गलतियां तेरी चलो माफ है मगर धोखा तेरा ना काबिल ए माफ़ी हैगलतियां तेरी चलो माफ है मगर,
धोखा तेरा ना काबिल ए माफ़ी है।

गलती को कभी मिटाया नहीं जा सकतागलती को कभी मिटाया नहीं जा सकता,
हाँ मगर उसे ठीक कर भुलाया जरूर जा सकता है।


Categories