Happy Bhai Dooj Wishes in Hindi - हैप्पी भाई दूज विशेज इन हिंदी
Share :
आया त्यौहार भाई दूज का,
बहन खड़ी तिलक लगाने भाई को,
गिफ्ट देने बहन को, भाई ने
इकट्ठा किया पाई पाई को।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल गुलाबी रंग है, भाई बहन संग है,
सूरज की किरणें, फूलों की बहार,
झूम रहा है सारा संसार,
बधाई हो आपको, भाई दूज का त्यौहार।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
फूल बरसाओ, चंदन का टीका लगाओ,
आज मेरा भाई मेरे घर आया है,
लेकर तोहफे में बचपन की यादें,
भाई-बहन का रिश्ता निभाया है।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
आरती की थाली मैं सजाऊं,
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं,
तेरे उज्जवल भविष्य की कामना करू,
संकट ना आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करू।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
भाई दूज का है त्योहार,
बहन मांगे भाई से रुपये हज़ार,
तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर,
देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें खुशियों की हो बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का हो प्यार,
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
रिश्ते अपरंपार है उनके बीच
एक रिश्ता बहन भाई का,
आया पर्व भाई दूज का
समय है भाई दूज बधाई का।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
भाई बहन से बड़ा कोई रिश्ता नहीं,
भले ही दुनिया में है रिश्ते हजार,
लड़ते है हरदम लेकिन,
करते है एक दूसरे से खूब प्यार।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
ना मांगू मैं कोई सोना चांदी,
ना मांगू मैं कोई महंगा उपहार,
बस मुझ से मिलने आओ भाई,
प्रेम से बने पकवान खाओ भाई।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
तोड़े से भी ना टूटे ये रिश्ता,
भाई दूज पर और गहरा होता है ये रिश्ता,
थोड़ा खट्टा, थोड़ा मीठा, सबसे प्यारा,
ऐसा होता है भाई बहन का रिश्ता।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
फ़िक्र है, हर गली में जिक्र है,
आ रहा है भाई बहन से मिलने,
लेकर प्रेम और उपहार,
चलो बहनों करें भाई का सत्कार।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्यारे भैया घर मेरे आना,
मुस्करा कर गले मुझे लगाना,
मिठाई और खाना खा कर जाना,
दुआएं लेकर मेरी जाना।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
भाई-बहन का रिश्ता बडा ही प्यारा होता है,
इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है,
मेरी तो रब से यही दुआ है सभी भाई-बहन में प्यार बना रहें,
और कोई भी उन्हें अलग करने की कोशिश ना करें।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियों की शहनाई आँगन में बजे,
मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे,
न हो कोई दुःख उसके जीवन में,
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
हे ईश्वर बहुत प्यारी है मेरी बहन,
मेरी मां की दुलारी है मेरी बहन,
न देना उसे कोई भी कष्ट भगवान,
जहां भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
भाई दूज का ये दिन बड़ा ख़ास है,
मन आस्था और सच्चा विश्वास है,
खुश रहे यूँ ही, बहन तू,
इस भाई के मन में, बस यही आस है।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
भैया दूज का त्यौहार है,
भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है,
जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया,
आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार ,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
फूलों के जैसे मुस्कुराता रहे मेरा भाई,
घर आंगन में उसके खुशियों की बारिश हो,
जो मांगा है उसने रब से वो उसे मिल जाए,
दुआ है रब से मेरे भाई का जीवन संवर जाए।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
भाई दूज का आया शुभ त्योहार,
बहनों का दुआएं भाइयों का प्यार,
भाई-बहन का अनमोल रिश्ता बहुत खूब,
बना रहे यह बंधन हमेशा अटूट।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
थाल सजा कर बैठी हूं अंगना,
तू आजा अब इंतजार नहीं करना,
मत डर तू अब इस दुनिया से,
लड़ने खड़ी है तेरी बहन सबसे।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
भाई की शिकायत क्या किसी से करू,
भाई इस दिल की दुनिया में रहता है,
मैं भी उसे भाई कहती हु ,
वो भी मुझे बहिन कहता है।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस में आप धनवान हो,
रूपचौदस में आप रूपवान हो,
दिवाली में आपका जीवन जगमग हो,
भाईदूज पर रिश्तो में मिठास आए।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
रूठकर तू क्यों बैठा है भाई, अब मुझसे बात कर,
हो गई गलती मुझसे, अब अपनी बहन को माफ कर,
बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा,
देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
हे ईश्वर, बहुत प्यारा है मेरा भाई,
मेरी माँ का दुलारा है मेरा भाई,
न देना उसे कोई कष्ट भगवन,
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
मौका है, दुआएं मांग लो जी भर,
ऐसा मौका कभी कभी आता है,
बहन और भाई का त्योहार,
किस्मत वाला ही पाता है।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज के त्यौहार है, भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगाओ।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
आया ये दिन जिसका था इंतज़ार,
कर लुंगी अब में भी अपने भाई का दीदार,
आ गया है दिन भाई दूज का,
मिल जाएगी आ मुझे खुशिया हज़ार।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!