धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए नयी खुशियां लाया,
लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में,
सदा रहे सुखों की छाया।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धन की ज्योत का प्रकाश,
पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए खास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिलो में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का त्यौहार जब आता है,
सबके घर में खुशियाँ लाता है,
गरीब हो या राजा इस दिन घर में,
कुछ नया खरीदकर जरूर लाता है।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
घर परिवार में खुशियों का वास हो,
रिद्धि-सिद्धि और मां लक्ष्मी का निवास हो,
सुख संपत्ति और धन अपार हो,
ऐसा आपका धनतेरस का त्यौहार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
महालक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहे,
श्री गणेश जी की कृपा बनी रहे,
और सुख समृद्धि का अंबार हो,
ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये धनतेरस कुछ खास हो,
दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती पर आपका राज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस की है सबको बधाई,
सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई,
प्रेम मोहब्बत से रहना सब,
क्युकी धन के रूप में बरसता है रब।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां लक्ष्मी देने आशिर्वाद आये,
सुख समृद्धि साथ अपने लाये,
खुशियां बन जाए जीवन में आपके,
और दुःख का कोई एहसास भी ना आये।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस के शुभ अवसर पर,
दिन दुगनी रात चौगुनी प्रगति हो,
सुख-समृद्धि का विस्तार हो,
राह में आने वाले हर संकट का नाश हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्रगति पर आपका कारोबार हो,
घर में सुख शांति का विस्तार हो,
हर संकट का नाश हो,
ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का है आज पाक त्यौहार,
सच्चा धन, मेरा छोटा-सा परिवार,
कुछ और नही चाहिए माँ आपसे,
बस ये खुशियां रहें सदा बरकरार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आया धनतेरस का पावन त्योहार,
ईश्वर की कृपा हो सब पर अपरम्पार,
हो सब पर धन और खुशियों की बौछार,
सबके जीवन में हो अनंत समृद्धि और प्यार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धन और धान्य से भरी है धनतेरस,
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक,
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक,
आओ मिल करें पूजन उनका जो है जीवन की उद्धारक।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिनो दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीप जले तो रौशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जीवन में हर ऊंचाई प्राप्त करो आप,
सदा अपनों के साथ रहो आप,
लक्ष्मी माँ अपनी कृपा रखे आप पर
और हमेशा खुशहाल रहो आप।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये!
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे मिलने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे,
कि आप चिल्लर पाने को तरसे।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का ये पावन त्योहार,
लाए ख़ुशियाँ जीवन मे अपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी मनोकामना करें स्वीकार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!