खुशियां अपार हो,
अच्छा आपका व्यापार हो,
मां लक्ष्मी का आशिर्वाद हो,
इतनी अच्छी धनतेरस आपकी अबकी बार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आया धनतेरस का पावन त्योहार,
ईश्वर की कृपा हो सब पर अपरम्पार,
हो सब पर धन और खुशियों की बौछार,
सबके जीवन में हो अनंत समृद्धि और प्यार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां लक्ष्मी देने आशिर्वाद आये,
सुख समृद्धि साथ अपने लाये,
खुशियां बन जाए जीवन में आपके,
और दुःख का कोई एहसास भी ना आये।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये धनतेरस कुछ खास हो,
दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती पर आपका राज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धन की बरसात हो,
खुशियों का आगाज हो,
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिलो में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सफलता कदम चूमती रहे, ख़ुशी आसपास घुमती रहे,
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये,
लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की,
बालाजी भी देखते रह जाये।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाये खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी कामना आपकी करें स्वीकार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज,
यह धनतेरस की शुभकामना है आज।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आती है दिवाली से एक दिन पहले,
करती है पैसो की बारिश,
कहते है हम इसको धनतेरस,
ये तो है बड़ी सुहानी बड़ी मस्त।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का त्यौहार जब आता है,
सबके घर में खुशियाँ लाता है,
गरीब हो या राजा इस दिन घर में,
कुछ नया खरीदकर जरूर लाता है।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके यहां धन की बरसात हो,
घर में मां लक्ष्मी का वास हो,
उन्नती का सर पर ताज हो,
और घर में शांति का वास हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का है आज पाक त्यौहार,
सच्चा धन, मेरा छोटा-सा परिवार,
कुछ और नही चाहिए माँ आपसे,
बस ये खुशियां रहें सदा बरकरार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिनो दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस धनतेरस पर कुछ ख़ास हो,
दिलों में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ये धनतेरस आपके लिए खास हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का ये पावन त्योहार,
लाए ख़ुशियाँ जीवन मे अपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी मनोकामना करें स्वीकार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
घर परिवार में खुशियों का वास हो,
रिद्धि-सिद्धि और मां लक्ष्मी का निवास हो,
सुख संपत्ति और धन अपार हो,
ऐसा आपका धनतेरस का त्यौहार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए नयी खुशियां लाया,
लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में,
सदा रहे सुखों की छाया।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस की है सबको बधाई,
सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई,
प्रेम मोहब्बत से रहना सब,
क्युकी धन के रूप में बरसता है रब।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे मिलने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे,
कि आप चिल्लर पाने को तरसे।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!