अपने जन्म काल से मृत्यु काल तक,
कमाई हुई इज्जत ही आपकी असली पूंजी है,
धन के पीछे मत भागो निर्धन के साथ खड़े रहो,
उसके द्वारा दी गई दुआएं ही आपके भविष्य की असली पूंजी है।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धन और धान्य से भरी है धनतेरस,
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक,
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक,
आओ मिल करें पूजन उनका जो है जीवन की उद्धारक।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
असुर पराजय, देवता विजय दिवस,
लक्ष्मी वास, लक्ष्मी कृपा, जय घोष दिवस,
अमृत पायो देवता और जीवन पायो राजकुमार,
सुख-समृधि-धन-वृद्धि-देव दिवस।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्रगति पर आपका कारोबार हो,
घर में सुख शांति का विस्तार हो,
हर संकट का नाश हो,
ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का त्यौहार जब आता है,
सबके घर में खुशियाँ लाता है,
गरीब हो या राजा इस दिन घर में,
कुछ नया खरीदकर जरूर लाता है।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिनो दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
अपने जन्म काल से मृत्यु काल तक,
कमाई हुई इज्जत ही आपकी असली पूंजी है,
धन के पीछे मत भागो निर्धन के साथ खड़े रहो,
उसके द्वारा दी गई दुआएं ही आपके भविष्य की असली पूंजी है।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस के शुभ अवसर पर,
दिन दुगनी रात चौगुनी प्रगति हो,
सुख-समृद्धि का विस्तार हो,
राह में आने वाले हर संकट का नाश हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस धनतेरस आपको धन मिले खुब सारा,
सम्पत्ति मिले हजार, देने के लिए हाथ बड़े,
किसी से लेने की विकट समस्या ना आए,
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
दिलों में प्रेम और खुशियों बस जाए,
घर में सुख का वास हो जाए,
इसी दुआ के साथ,
आपका धनतेरस खास हो जाए।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जीवन में हर ऊंचाई प्राप्त करो आप,
सदा अपनों के साथ रहो आप,
लक्ष्मी माँ अपनी कृपा रखे आप पर
और हमेशा खुशहाल रहो आप।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये!
आती है दिवाली से एक दिन पहले,
करती है पैसो की बारिश,
कहते है हम इसको धनतेरस,
ये तो है बड़ी सुहानी बड़ी मस्त।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का है आज पाक त्यौहार,
सच्चा धन, मेरा छोटा-सा परिवार,
कुछ और नही चाहिए माँ आपसे,
बस ये खुशियां रहें सदा बरकरार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां लक्ष्मी देने आशिर्वाद आये,
सुख समृद्धि साथ अपने लाये,
खुशियां बन जाए जीवन में आपके,
और दुःख का कोई एहसास भी ना आये।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए नयी खुशियां लाया,
लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में,
सदा रहे सुखों की छाया।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये धनतेरस कुछ खास हो,
दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती पर आपका राज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस धनतेरस पर कुछ ख़ास हो,
दिलों में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ये धनतेरस आपके लिए खास हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके पास धन दौलत अपरंपार हो,
सबके चेहरे पर खुशियों की बहार हो,
आपके घर विराजे मां लक्ष्मी, लेकर सुख समृद्धि,
ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो,
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो,
और घर में शांति का वास हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का ये पावन त्योहार,
लाए ख़ुशियाँ जीवन मे अपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी मनोकामना करें स्वीकार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आया धनतेरस का पावन त्योहार,
ईश्वर की कृपा हो सब पर अपरम्पार,
हो सब पर धन और खुशियों की बौछार,
सबके जीवन में हो अनंत समृद्धि और प्यार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!