धन की ज्योत का प्रकाश,
पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए खास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्रगति पर आपका कारोबार हो,
घर में सुख शांति का विस्तार हो,
हर संकट का नाश हो,
ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का है आज पाक त्यौहार,
सच्चा धन, मेरा छोटा-सा परिवार,
कुछ और नही चाहिए माँ आपसे,
बस ये खुशियां रहें सदा बरकरार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियां अपार हो,
अच्छा आपका व्यापार हो,
मां लक्ष्मी का आशिर्वाद हो,
इतनी अच्छी धनतेरस आपकी अबकी बार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
महालक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहे,
श्री गणेश जी की कृपा बनी रहे,
और सुख समृद्धि का अंबार हो,
ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिलो में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके पास धन दौलत अपरंपार हो,
सबके चेहरे पर खुशियों की बहार हो,
आपके घर विराजे मां लक्ष्मी, लेकर सुख समृद्धि,
ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाये खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी कामना आपकी करें स्वीकार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये धनतेरस कुछ खास हो,
दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती पर आपका राज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे मिलने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे,
कि आप चिल्लर पाने को तरसे।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
इन दीपों से रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक काम हो,
माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप और आपके परिवार पर,
धनतेरस आपके लिए बहुत भाग्यवान हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीप जले, आपकी ज़िन्दगी खुश हाल हो,
पुरे हो सपने, आबाद आपका संसार हो,
माँ लक्ष्मी की कृपा इस तरह बरसे आप पर,
इस धनतेरस आप मालामाल हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां लक्ष्मी देने आशिर्वाद आये,
सुख समृद्धि साथ अपने लाये,
खुशियां बन जाए जीवन में आपके,
और दुःख का कोई एहसास भी ना आये।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीप जले तो रौशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
अपने जन्म काल से मृत्यु काल तक,
कमाई हुई इज्जत ही आपकी असली पूंजी है,
धन के पीछे मत भागो निर्धन के साथ खड़े रहो,
उसके द्वारा दी गई दुआएं ही आपके भविष्य की असली पूंजी है।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
घर परिवार में खुशियों का वास हो,
रिद्धि-सिद्धि और मां लक्ष्मी का निवास हो,
सुख संपत्ति और धन अपार हो,
ऐसा आपका धनतेरस का त्यौहार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आती है दिवाली से एक दिन पहले,
करती है पैसो की बारिश,
कहते है हम इसको धनतेरस,
ये तो है बड़ी सुहानी बड़ी मस्त।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिलों में प्रेम और खुशियों बस जाए,
घर में सुख का वास हो जाए,
इसी दुआ के साथ,
आपका धनतेरस खास हो जाए।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का ये पावन त्योहार,
लाए ख़ुशियाँ जीवन मे अपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी मनोकामना करें स्वीकार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!