धनतेरस के शुभ अवसर पर,
दिन दुगनी रात चौगुनी प्रगति हो,
सुख-समृद्धि का विस्तार हो,
राह में आने वाले हर संकट का नाश हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस धनतेरस आपको धन मिले खुब सारा,
सम्पत्ति मिले हजार, देने के लिए हाथ बड़े,
किसी से लेने की विकट समस्या ना आए,
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाये खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी कामना आपकी करें स्वीकार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये धनतेरस कुछ खास हो,
दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती पर आपका राज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
इन दीपों से रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक काम हो,
माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप और आपके परिवार पर,
धनतेरस आपके लिए बहुत भाग्यवान हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो,
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो,
और घर में शांति का वास हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीप जले तो रौशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सोने का रथ, चांदी की पालकी,
बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को,
धनतेरस की बधाई।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धन और धान्य से भरी है धनतेरस,
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक,
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक,
आओ मिल करें पूजन उनका जो है जीवन की उद्धारक।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का ये पावन त्योहार,
लाए ख़ुशियाँ जीवन मे अपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी मनोकामना करें स्वीकार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आती है दिवाली से एक दिन पहले,
करती है पैसो की बारिश,
कहते है हम इसको धनतेरस,
ये तो है बड़ी सुहानी बड़ी मस्त।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
असुर पराजय, देवता विजय दिवस,
लक्ष्मी वास, लक्ष्मी कृपा, जय घोष दिवस,
अमृत पायो देवता और जीवन पायो राजकुमार,
सुख-समृधि-धन-वृद्धि-देव दिवस।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिनो दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सफलता कदम चूमती रहे, ख़ुशी आसपास घुमती रहे,
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये,
लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की,
बालाजी भी देखते रह जाये।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियां अपार हो,
अच्छा आपका व्यापार हो,
मां लक्ष्मी का आशिर्वाद हो,
इतनी अच्छी धनतेरस आपकी अबकी बार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिलों में प्रेम और खुशियों बस जाए,
घर में सुख का वास हो जाए,
इसी दुआ के साथ,
आपका धनतेरस खास हो जाए।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का त्यौहार जब आता है,
सबके घर में खुशियाँ लाता है,
गरीब हो या राजा इस दिन घर में,
कुछ नया खरीदकर जरूर लाता है।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज,
यह धनतेरस की शुभकामना है आज।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
धन की बरसात हो,
खुशियों का आगाज हो,
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!