Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Dhanteras Wishes in Hindi & English Happy Dhanteras Wishes in Hindi - हैप्पी धनतेरस विशेज इन हिंदी

आया धनतेरस का पावन त्योहार

आया धनतेरस का पावन त्योहारआया धनतेरस का पावन त्योहार,
ईश्वर की कृपा हो सब पर अपरम्पार,
हो सब पर धन और खुशियों की बौछार,
सबके जीवन में हो अनंत समृद्धि और प्यार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

खुशियां अपार हो अच्छा आपका व्यापार होखुशियां अपार हो,
अच्छा आपका व्यापार हो,
मां लक्ष्मी का आशिर्वाद हो,
इतनी अच्छी धनतेरस आपकी अबकी बार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

धन की बरसात हो खुशियों का आगाज होधन की बरसात हो,
खुशियों का आगाज हो,
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

सफलता कदम चूमती रहे ख़ुशी आसपास घुमती रहेसफलता कदम चूमती रहे, ख़ुशी आसपास घुमती रहे,
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये,
लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की,
बालाजी भी देखते रह जाये।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

धनतेरस की है सबको बधाईधनतेरस की है सबको बधाई,
सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई,
प्रेम मोहब्बत से रहना सब,
क्युकी धन के रूप में बरसता है रब।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपके यहां धन की बरसात होआपके यहां धन की बरसात हो,
घर में मां लक्ष्मी का वास हो,
उन्नती का सर पर ताज हो,
और घर में शांति का वास हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपके पास धन दौलत अपरंपार होआपके पास धन दौलत अपरंपार हो,
सबके चेहरे पर खुशियों की बहार हो,
आपके घर विराजे मां लक्ष्मी, लेकर सुख समृद्धि,
ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

अपने जन्म काल से मृत्यु काल तकअपने जन्म काल से मृत्यु काल तक,
कमाई हुई इज्जत ही आपकी असली पूंजी है,
धन के पीछे मत भागो निर्धन के साथ खड़े रहो,
उसके द्वारा दी गई दुआएं ही आपके भविष्य की असली पूंजी है।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

धनतेरस का शुभ दिन आयाधनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए नयी खुशियां लाया,
लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में,
सदा रहे सुखों की छाया।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

सोने का रथ चांदी की पालकीसोने का रथ, चांदी की पालकी,
बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को,
धनतेरस की बधाई।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीप जले तो रौशन आपका जहान होदीप जले तो रौशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

धन और धान्य से भरी है धनतेरसधन और धान्य से भरी है धनतेरस,
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक,
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक,
आओ मिल करें पूजन उनका जो है जीवन की उद्धारक।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

धनतेरस का ये प्यारा त्योहारधनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाये खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी कामना आपकी करें स्वीकार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात होआज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो,
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो,
और घर में शांति का वास हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

धनतेरस का है आज पाक त्यौहारधनतेरस का है आज पाक त्यौहार,
सच्चा धन, मेरा छोटा-सा परिवार,
कुछ और नही चाहिए माँ आपसे,
बस ये खुशियां रहें सदा बरकरार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगालक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज,
यह धनतेरस की शुभकामना है आज।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

धनतेरस का ये पावन त्योहार लाए ख़ुशियाँ जीवन मे अपारधनतेरस का ये पावन त्योहार,
लाए ख़ुशियाँ जीवन मे अपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी मनोकामना करें स्वीकार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

 धनतेरस कुछ खास होये धनतेरस कुछ खास हो,
दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती पर आपका राज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

इन दीपों से रोशन आपका जहान होइन दीपों से रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक काम हो,
माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप और आपके परिवार पर,
धनतेरस आपके लिए बहुत भाग्यवान हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसेलक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे मिलने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे,
कि आप चिल्लर पाने को तरसे।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीप जले आपकी ज़िन्दगी खुश हाल होदीप जले, आपकी ज़िन्दगी खुश हाल हो,
पुरे हो सपने, आबाद आपका संसार हो,
माँ लक्ष्मी की कृपा इस तरह बरसे आप पर,
इस धनतेरस आप मालामाल हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories