Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Diwali Wishes in Hindi & English Happy Diwali Wishes in Hindi - हैप्पी दीवाली विशेज इन हिंदी

इस दिवाली जलाना हजारों दिए

इस दिवाली जलाना हजारों दिएइस दिवाली जलाना हजारों दिए,
खूब करना उजाला खुशी के लिए,
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर,
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

See More From: Diwali Wishes in Hindi
प्यार के जुगनू जले प्यार की हो फुलझड़ियाप्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया,
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया,
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया,
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिलेदीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले,
दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने,
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के,
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन होदीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के यह दिवाली,
आपकी हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

सोने और चाँदी की बरसात निराली होसोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिवाली पर तुम खुशियां खूब मनानादिवाली पर तुम खुशियां खूब मनाना,
मेरी हर बुरी बात को दिल से मिटाना,
हम इंतजार करेंगे तुम्हारा,
आकर बस एक दिया मेरे साथ जलाना।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिवाली है रौशनी का त्यौहारदिवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान, सुख और समृद्धि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार,
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

एक दिया गणेश जी के नाम काएक दिया गणेश जी के नाम का,
एक दिया लक्ष्मी जी के नाम का,
एक दिया मेरी इस शुभकामना का,
सफलता रहे तुम्हारे साथ सदा।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ ,
अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,
आप और आप के परिवार की
दीवाली शुभ और मंगलमय हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगायेरोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी है आये,
हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीप जलते जगमगाते रहेदीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीप से दीप जले तो हो दीपावलीदीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

रात को जल्दी से नींद आ गयीरात को जल्दी से नींद आ गयी,
सुबह उठे तो दिवाली आ गयी,
सोचा विश करूँ आप को दिवाली
देखा तो आपकी मिस कॉल पहले से ही आ गयी।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

पर्व है खुशियों का उजालों का लक्ष्मी कादिवाली पर्व है खुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनियां उजालों से रोशन हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

खूब करना उजाला ख़ुशी के लिएखूब करना उजाला ख़ुशी के लिए,
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर,
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

पूजा की थाली रसोंई में पकवानपूजा की थाली, रसोंई में पकवान,
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम,
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान,
मुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपक की रौशनी मिठाइयों की मिठासदीपक की रौशनी, मिठाइयों की मिठास,
धन-धान की बरसात, पटाखों की बौछार,
हर दिन आपके लिए लाये दिवाली का त्यौहार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपों का यह पावन त्यौहार आपके लिए लाए खुशियां हजारदीपों का यह पावन त्यौहार,
आपके लिए लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपों का ये पावन त्यौहार आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ारदीपों का ये पावन त्यौहार,
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

कुमकुम भरे कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्वारकुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपाति मिले आपको अपार ,
दीपावली की शुभकामनायें करे स्वीकार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीयों की रोशनी से झिलमिला आँगन होदीयों की रोशनी से झिलमिला आँगन हो,
पटाखों की गुंज से आसमान रोशन हो,
ऐसी आए ये झूम के दिवाली,
हर जगह खुशियों का मौसम हो पाली-पाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories