Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Diwali Wishes in Hindi & English Happy Diwali Wishes in Hindi - हैप्पी दीवाली विशेज इन हिंदी

कुमकुम भरे कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्वार

कुमकुम भरे कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्वारकुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपाति मिले आपको अपार ,
दीपावली की शुभकामनायें करे स्वीकार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

See More From: Diwali Wishes in Hindi
दीपक की रोशनी पटाखों की आवाजदीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार,
मिठाई की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिवाली पर तुम खुशियां खूब मनानादिवाली पर तुम खुशियां खूब मनाना,
मेरी हर बुरी बात को दिल से मिटाना,
हम इंतजार करेंगे तुम्हारा,
आकर बस एक दिया मेरे साथ जलाना।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिलेदीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले,
दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने,
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के,
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपों का ये पावन त्यौहार आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ारदीपों का ये पावन त्यौहार,
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

लायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसासलायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसास,
खुशियों के दिन ही तो होते हैं खास,
कैसे जग-मग दिए चमके चारों और,
दिवाली के दिन ख़ुशी से होती भोर।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

एक दिया गणेश जी के नाम काएक दिया गणेश जी के नाम का,
एक दिया लक्ष्मी जी के नाम का,
एक दिया मेरी इस शुभकामना का,
सफलता रहे तुम्हारे साथ सदा।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

कुमकुम भरे कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्वारकुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपाति मिले आपको अपार ,
दीपावली की शुभकामनायें करे स्वीकार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीप जलते जगमगाते रहेदीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

प्यार के जुगनू जले प्यार की हो फुलझड़ियाप्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया,
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया,
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया,
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली परसुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपों का उजाला पटाकों का रंगदीपों का उजाला, पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार।

माता तुम आ जाओ लेकर कुमकुम के कदममाता तुम आ जाओ लेकर कुमकुम के कदम,
नाम तुम्हारा हरदम जपते रहें हम,
मिले सुख-सम्पत्ति भक्तों को अपार,
हो आपके दिवाली की शुभकामना अपार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

अँधेरा हुआ दूर रात के साथअँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ,
आँखें खोलो, एक मेसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

खूब करना उजाला ख़ुशी के लिएखूब करना उजाला ख़ुशी के लिए,
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर,
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

तू जगमगाये तेरा दीप जगमगायेतू जगमगाये, तेरा दीप जगमगाये,
सारे जहां की खुशिया तेरे भी घर को आये,
इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए,
तू जगमगाये तेरा दीप जगमगाये।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलानामुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नयी खुशियो को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना और प्यार से दिवाली मनाना।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा हैगुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीप जलते रहे जगमगाते रहेदीप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहेदीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे,
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे,
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आए,
ये दीपो का त्योहार खुशी की सौगात ले आए।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

पूजा की थाली रसोंई में पकवानपूजा की थाली, रसोंई में पकवान,
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम,
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान,
मुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories