सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
एक दिया गणेश जी के नाम का,
एक दिया लक्ष्मी जी के नाम का,
एक दिया मेरी इस शुभकामना का,
सफलता रहे तुम्हारे साथ सदा।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
कुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपाति मिले आपको अपार ,
दीपावली की शुभकामनायें करे स्वीकार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी है आये,
हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिवाली का त्यौहार बिना पठाखों के मनाना है,
सुरक्षित और अच्छे से खुशियाँ मनाना है,
स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है,
नया इतिहास बनाना है.
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपक की रौशनी, मिठाइयों की मिठास,
धन-धान की बरसात, पटाखों की बौछार,
हर दिन आपके लिए लाये दिवाली का त्यौहार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले,
दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने,
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के,
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले,
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले,
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे,
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
तू जगमगाये, तेरा दीप जगमगाये,
सारे जहां की खुशिया तेरे भी घर को आये,
इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए,
तू जगमगाये तेरा दीप जगमगाये।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे,
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे,
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आए,
ये दीपो का त्योहार खुशी की सौगात ले आए।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
पूजा की थाली, रसोंई में पकवान,
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम,
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान,
मुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ अपनों का साथ और प्यार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपों का उजाला, पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें,
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दोस्ती होगी जहाँ, वही अपनी दीपावली होगी,
चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियाँ होगी,
मिलेंगे जब यारो से सब यार,
तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होगी।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ,
आँखें खोलो, एक मेसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ ,
अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,
आप और आप के परिवार की
दीवाली शुभ और मंगलमय हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिए,
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर,
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!