Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Best Attitude Status in Hindi & English Royal Attitude Status for Boys in Hindi - रॉयल एटीट्यूड स्टेटस फॉर बॉईज इन हिंदी

राज तो हमारा हर जगह पे है

राज तो हमारा हर जगह पे हैराज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के दिल में और नापसंद करने वालों के दिमाग में।

काम ऐसा करो की नाम हो जाएकाम ऐसा करो की नाम हो जाए,
या फिर नाम ऐसा करो की सुनते ही काम हो जाए।

मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगेमेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते।

नफरत के बाज़ार में जीने का अलग ही मज़ा हैनफरत के बाज़ार में जीने का अलग ही मज़ा है,
लोग रुलाना नहीं छोड़ते हम हसना नहीं छोड़ते।

मै सिर्फ 5-6 लोग को मारकर डॉन नही बना हूंमै सिर्फ 5-6 लोग को मारकर डॉन नही बना हूं,
मैने जितने को ठोका है वो सारे डॉन ही थे।

तू नया नया है ‪‎बेटे मैने ‎खेल पुराने ‎खेले हैतू नया नया है ‪‎बेटे मैने ‎खेल पुराने ‎खेले है,
जिन ‪लोगो के दम पर तू उछलता है, वो ‪मेरे पुराने ‎चेले है।

हिम्मत कितनी है ये दिखाने की ज़रूरत नहीहिम्मत कितनी है ये दिखाने की ज़रूरत नही,
तेरी औकात पता है मुझे बाकी तू खुद समझ जा।

कर लो नजर अंदाज अपने हिसाब सेकर लो नजर अंदाज अपने हिसाब से,
जब हम करेगे तो बेहिसाब करेगे।

कमाल करते है हमसे जलन रखने वालेकमाल करते है हमसे जलन रखने वाले,
महफ़िलें खुद की सजाते है और चर्चे हमारे करते है।

इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अंदाजाइसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अंदाजा,
वह मुझे सलाम करते है, जिन्हें तू सलाम करता है।

जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होताजिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते है, जहाँ कोई रास्ता नहीं होता।

मुस्कराना हर किसी के बस की बात नहीं हैमुस्कराना हर किसी के बस की बात नहीं है,
मुस्करा वो ही सकता है जो दिल का अमीर हो।

पगली मेरे शहर में नहीं चलेगा तेरा ड्रामापगली मेरे शहर में नहीं चलेगा तेरा ड्रामा,
यहाँ हम इतने फेमस है जितना अमेरिका में ओबामा।

कोशिश करता रह जाएगा मेरी ऊंचाई छूने कीकोशिश करता रह जाएगा मेरी ऊंचाई छूने की,
हमारा दायरा तेरी सोच के ऊपर से शुरू होता है।

ऐसा कोई शहर नहीं जहा अपना कहर नहींऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं।

डर से डरना नहीं डर को डराओडर से डरना नहीं, डर को डराओ,
जो भूल गए हैं तुमको उनको फिर से याद दिलाओ।

मेरी पहचान बस इतनी जान लोमेरी पहचान बस इतनी जान लो,
बेनाम नहीं मुझे तुम गुमनाम जान लो।

दुनिया खामोशी भी सुनती हैदुनिया खामोशी भी सुनती है,
लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती है।

जो भाग्य में लिखा है वो अपने से चल आएगाजो भाग्य में लिखा है वो अपने से चल आएगा,
जो मैं चाहता हूं उसे मेरा खौफ लायेगा।

नाम की दोस्ती काम की यारीनाम की दोस्ती काम की यारी,
दूसरों की तरह ये आदत नहीं हमारी।

मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलबमुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब?
कोई दिल से हो मेरा तो एक शख्स ही काफी है।


Categories