Trending - Holi

Tuesday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Good Morning Shayari Khubsurat Good Morning Shayari in Hindi - खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी

भगवान करे आपकी हर रात चाँद बन कर आये

भगवान करे आपकी हर रात चाँद बन कर आयेभगवान करे आपकी हर रात चाँद बन कर आये,
दिन का उजाला आपकी शान बन कर आये,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से मुस्कुराहट,
हर नया दिन ऐसा मेहमान बन कर आये।

गुलशन में भंवरों का फेरा हो गयागुलशन में भंवरों का फेरा हो गया,
पूरब में सूरज का डेरा हो गया,
मुस्कुराते हुए अपनी आँखें तो खोलिए,
क्योंकि एक बार फिर से आज सवेरा जो है हो गया।

आज फिर एक नयी सुबह आई हैआज फिर एक नयी सुबह आई है,
साथ अपने एक नयी उम्मीद लाई है,
है असर तुम्हारी याद का ऐसा कि,
हवाएं भी अपने साथ तुम्हारी परछाई लाई है।

सपनो के जहाँ से अब लौट आओसपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चांद–तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ।

सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गएसुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।

फूलों ने रस से भरा ज़ाम भेजा हैफूलों ने रस से भरा ज़ाम भेजा है,
सूरज ने आसमान से सलाम भेजा है,
हो मुबारक़ आपको ये नया सवेरा,
अपने दिल से मैंने आपको ये पैग़ाम भेजा है।

बीत गई वो सितारों वाली प्यारी सी रातबीत गई वो सितारों वाली प्यारी सी रात,
आ गयी याद वो आपकी एक मीठी सी बात,
हर पल होती रहती थी हमारी मुलाकात,
अब तो बिन आपके होती नहीं है दिन की शुरुआत।

भगवान करे आपकी हर रात चाँद बन कर आयेभगवान करे आपकी हर रात चाँद बन कर आये,
दिन का उजाला आपकी शान बन कर आये,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से मुस्कुराहट,
हर नया दिन ऐसा मेहमान बन कर आये।

हर सुबह का खुबसूरत मौसम और आपकी मीठी सी यादहर सुबह का खुबसूरत मौसम और आपकी मीठी सी याद,
मदहोश करती ये हवा और गर्म चाय की प्यास,
दोस्तों की महफ़िल में दोस्ती की मिठास,
शुरु करो आज का ये दिन हमारी शुभकामनाओ के साथ।

रात गुजरी फिर महकती सुबह आईरात गुजरी फिर महकती सुबह आई,
दिल धडका फिर आपकी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छू कर हमारे पास आई।

हर पल आपको खुशियों की सौगात मिलेहर पल आपको खुशियों की सौगात मिले,
नयी सुबह में नयी उमीदों का आग़ाज़ मिले,
मुश्किलों का न करना पड़े सामना कभी,
मंज़िल तक पहुँचने के लिए ऐसा रास्ता मिले।

सुबह का उजाला हर पल आपके साथ होसुबह का उजाला हर पल आपके साथ हो,
हर दिन का एक एक पल आपके लिए खास हो,
दुआ हर पल निकलती है दिल से आप के लिये,
ढेर सारी खुशियों का खजाना आपके पास हो।

सपनो की दुनियां से अब लौट आओसपनो की दुनियां से अब लौट आओ,
हो गई खूबसूरत सी सुबह अब उठ जाओ,
चाँद तारों की रोशनी को अब करके बिदा,
इस दिन की खुशियों में डूब जाओ।

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती हैसुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आती है,
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।

जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह हैजितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी ज्यादा आने वाले कल हो।

फूलों की वादियों में हो बसेरा तुम्हाराफूलों की वादियों में हो बसेरा तुम्हारा,
सितारों के आँगन में हो घर तुम्हारा,
दुआ है एक दोस्त की ये कि,
सारे जहां से खूबसूरत हो सवेरा तुम्हारा।

हम अपना सिर झुका कर आपको सलाम करते हैहम अपना सिर झुका कर आपको सलाम करते है,
अपने दिल की हर दुआ आपके नाम करते है,
मंजूर हो अगर तो फिर जरा सा मुस्कुरा देना,
हम ये आज का प्यारा दिन आपके नाम करते है।

दिल ने कहा कि कोई याद कर रहा हैदिल ने कहा कि कोई याद कर रहा है,
फिर लगा कि यह मुझसे मज़ाक कर रहा है,
जब आई हिचकी तो याद आया कि कोई,
मेरी गुड मॉर्निंग विश का इंतज़ार कर रहा है।

तेरी मुस्कराहट से मेरी सुबह की शुरुआत होती हैतेरी मुस्कराहट से मेरी सुबह की शुरुआत होती है,
जेसे दुनिया की हर ख़ुशी मेरे साथ होती है,
होती है समा में एक अलग ही बात,
लगता है हवा में भी प्यार की मिठास होती है।

तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर देतेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।

सुबह की किरण आपको आ कर उठाएसुबह की किरण आपको आ कर उठाए,
ठंडी सी हवा आए ओर आपको हमारा एहसास दिलाए,
फिर आए हमारी प्यार भारी याद आपको,
और आपके होठों पर मुस्कुराहट आ जाए।


Categories