Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Ghamand Shayari Ghamand Shayari in Hindi

Ghamand Shayari in Hindi - घमंड शायरी इन हिंदी

Share :


मुझे घमंड था अपने चाहने वालो का इस दुनिया में,
वक्त क्या पलट गया सब की असलियत सामने आ गई।

बाप का अभी पैसा है तो घमंड है इसलिये,
खुद का पैसा कमा घमंड भी कुछ सीखा देगा।

मै जानता था,
तुझे दौलत का घमंड जरूर होगा,
पर ध्यान रखना एक दिन तुझे,
वक़्त के कदमो मे आना ही पड़ेगा।

घमंड जब घुसा इंसान के शरीर में,
इंसान झुकने की कोशिश भी खड़े-खड़े करने लगा।

घमंड के उजालों में कुछ इस कदर गुमनाम हुए,
मानो खुद के बनाए हुए बाज़ारों में नीलाम हुए।

सब जानते है उसका घमंड एक दिन मिट जाएगा,
फिर भी लोग कहते है जो होगा देखा जाएगा।

घमंड किस बात का है जनाब,
आज मिट्टी के ऊपर है, तो कल मिट्टी के नीचे होंगे।

घमंड विमान की तरह आसमान में उड़ता है जरुर,
पर वक्त आने पर टूटते तारे की तरह गिरता है जरूर।

सुन्दर दिल वाले से प्यार करना चाहिए,
अक्सर खूबसूरत चेहरे के पीछे घमंड छिपा होता है।

बहुत घमंड भी था मुझे तुम्हारा होने का,
पर घमंड था ना एक दिन टूटना ही था।

घमंड न कर बंदे अपने वक़्त का,
क्योंकि बदलता है ये, हर शख्स का।

रिश्तों में घमंड नहीं प्यार रखो,
सबकी तरफ अपना विशिष्ट व्यवहार रखो,
रिश्तों में खुद-ब-खुद सुधार होगा,
अगर अपना अच्छा आचार-विचार होगा।

टूट ही जाता है यक़ीन प्यार में साथी पर,
कितना करोगी घमंड अपनी खूबसूरती पर।

इज्जत कम हो जाये चाहे या शान कम हो जाये,
मगर इंसान का घमंड कम नही होना चाहिए।

मुझे घमंड था अपने चाहने वालो का इस दुनिया में,
वक्त क्या पलट गया सब की असलियत सामने आ गई।

आईना उतना ही देखो जितनी देर में संवर सको,
पल पल में आईना देखना आरज़ू-ए-घमंड है।

मुझे लगा तू मेरे प्यार से अनजानी है,
पर मैं नहीं जानता था कि घमंड तेरी निशानी है।

घमंड कर खुदपर कभी ना दगा देना,
रुठ जाऊं अगर तो सीने से लगा लेना।

करना है राज तो किसी के दिल पर करो,
लेकिन घमण्ड से अपने किसी को मजबूर मत करो।

मत कर इतना घमंड बहुत पछताएगा,
एक दिन खुद ही अपनी नजरो में गिर जाएगा।

मत कर हुस्न पर इतना घमंड,
एक दिन यह भी दफन हो जायगा,
कोई अपने साथ कुछ नहीं लेके जायगा,
सब धरा का धरा रह जायगा।

थोड़ा सब्र कर मेरी जान,
तेरा घमंड एक दिन पानी बनकर बह जाएगा,
एक दिन मेरे सर पे ताज होगा
और तू टिक टोक पे कपड़े बदलता रह जायेगा।

सुना है दौलत वालों की उनके घमंड से
महफिलें सुनी सुनी रह जाती है,
एक बार घमंड दूर करके तो देखो जनाब,
फिर देखना वही सुनी सुनी महफिलें कैसे भर जाती है।

घमंड तो बस यह मन करता है,
वरना शरीर तो दो गज जमीन में भी लेट जाता है।

किस बात का इतना घमंड,
किस बात का इतना गुरूर,
वक़्त के हाथों बने सब शेर,
वक़्त ही करे सब चकनाचूर।

वक्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो,
सुबह उनकी भी होती है जिन्हे कोई याद नही करता।

घमंड हो जाता है इंसान को
छोटी-छोटी बात पर,
इंसान का घमंडी होने के लिए
बड़ा होना ज़रूरी नहीं है।

घमंड से हर कोई दूर होता है,
एक ना एक दिन तो घमंड चूर होता है।

बारिश को होता है यकीन पानी की बूंद पर,
भरोसा रखना मगर घमंड ना करना खुद पर।

घमंड तो इन सड़कों को भी था
अपने लम्बे चौड़े होने का,
गरीबो के बच्चो ने इन्हें
पैदल ही चलकर नाप लिया।

जब घमंड तेरा हद पार कर जाए तो,
तब शमसान का एक चक्कर लगा आना,
तुजसे बेहतरीन लोग वहां राख बने पड़े है।

घमंड का पारा जब सर चढ़ जाता है,
इंसान अपनी हद से आगे बढ़ जाता है।

हम खुदा से उस शक्स को
पाने की दुआ कर बैठे है,
जिसे खुद के होने पे ही
इतना घमंड है।

वक्त तो सबका बदलता रहता है
इस पर घमंड क्या करना,
कुर्सी तो वही रहेगी
बस आने जाने वाले लगे रहेंगे।

घमंड से भी खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते,
कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता।

इस छोटी सी ज़िन्दगी में काम बड़े-बड़े करना,
पर कभी गलती से घमंड मत करना।

किसी भी बात का घमंड करोगे,
तो बाद में बेहद पछताओगे,
क्यूंकि घमंड सब कुछ चूर है करता,
जिसका है घमंड उसको आपसे दूर करता।

घमंड न करना जिन्दगी में तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वही रहता है, बस तस्वीर बदलती रहती है।

किस बात का बन्दे तुझे गुरूर है,
कि पैसा और शोहरत चारो ओर है,
एक दिन ये सब कुछ छूट जाएगा,
तब तू किस बात का घमंड दिखाएगा।

जिन्हे घमंड है उन्हें ज्ञान कैसा,
जिन्हे ज्ञान है उन्हें घमंड कैसा।

बहुत घमंड है तुझे हुस्न का,
ये हुस्न तो एक दिन ढल जाएगा,
जब घमंड दूर होगा तेरा,
आशिक तेरा कही ओर निकल जाएगा।

हम भी नही पहचानते उनको,
दौलत का घमंड हो जाता है जिनको।

मुझे घमंड था की
मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया में,
बाद में पता चला की सब चाहते है
अपनी ज़रूरत के लिए।

ज़रूरत तोड़ देती हैं इंसान के घमंड को,
अगर न होती मजबूरी तो हर बंदा खुदा होता।

लोगों को घमंड है
अपनी दौलत और शौहरत पर,
दिल कैसा था ये तो
जनाजे की भीड़ बताएगी।

बहुत मुश्किल होता है
घमंड से घमंड को मिटाना,
ख़ुद को अक्सर मिटाना पड़ता है,
ख़ुद को पाने के लिए।

घमंड में हस्तियाँ और तूफान में कश्तियाँ,
अक्सर डूब जाया करती हैं जनाब।

वक़्त और किस्मत पर
कभी घमंड मत करना,
क्यूंकि जब भी ये बदलते है,
सब कुछ बदल कर रख देते है।

घमंड नहीं मुझे खुद पर,
बस कुछ रिश्तो ने खामोश रहना सिखा दिया।

जब घमंड इंसान के सिर पे चढ़ जाता है,
तब इंसान कुछ देख नहीं पाता है,
और जब घमंड चूर-चूर होता है,
तो हर रिश्ता उस इंसान से दूर होता है।




Categories