मै जानता था,
तुझे दौलत का घमंड जरूर होगा,
पर ध्यान रखना एक दिन तुझे,
वक़्त के कदमो मे आना ही पड़ेगा।
रिश्तों में घमंड नहीं प्यार रखो,
सबकी तरफ अपना विशिष्ट व्यवहार रखो,
रिश्तों में खुद-ब-खुद सुधार होगा,
अगर अपना अच्छा आचार-विचार होगा।
मत कर हुस्न पर इतना घमंड,
एक दिन यह भी दफन हो जायगा,
कोई अपने साथ कुछ नहीं लेके जायगा,
सब धरा का धरा रह जायगा।
थोड़ा सब्र कर मेरी जान,
तेरा घमंड एक दिन पानी बनकर बह जाएगा,
एक दिन मेरे सर पे ताज होगा
और तू टिक टोक पे कपड़े बदलता रह जायेगा।
सुना है दौलत वालों की उनके घमंड से
महफिलें सुनी सुनी रह जाती है,
एक बार घमंड दूर करके तो देखो जनाब,
फिर देखना वही सुनी सुनी महफिलें कैसे भर जाती है।
किस बात का इतना घमंड,
किस बात का इतना गुरूर,
वक़्त के हाथों बने सब शेर,
वक़्त ही करे सब चकनाचूर।
घमंड हो जाता है इंसान को
छोटी-छोटी बात पर,
इंसान का घमंडी होने के लिए
बड़ा होना ज़रूरी नहीं है।
घमंड तो इन सड़कों को भी था
अपने लम्बे चौड़े होने का,
गरीबो के बच्चो ने इन्हें
पैदल ही चलकर नाप लिया।
जब घमंड तेरा हद पार कर जाए तो,
तब शमसान का एक चक्कर लगा आना,
तुजसे बेहतरीन लोग वहां राख बने पड़े है।
हम खुदा से उस शक्स को
पाने की दुआ कर बैठे है,
जिसे खुद के होने पे ही
इतना घमंड है।
वक्त तो सबका बदलता रहता है
इस पर घमंड क्या करना,
कुर्सी तो वही रहेगी
बस आने जाने वाले लगे रहेंगे।
किसी भी बात का घमंड करोगे,
तो बाद में बेहद पछताओगे,
क्यूंकि घमंड सब कुछ चूर है करता,
जिसका है घमंड उसको आपसे दूर करता।
किस बात का बन्दे तुझे गुरूर है,
कि पैसा और शोहरत चारो ओर है,
एक दिन ये सब कुछ छूट जाएगा,
तब तू किस बात का घमंड दिखाएगा।
बहुत घमंड है तुझे हुस्न का,
ये हुस्न तो एक दिन ढल जाएगा,
जब घमंड दूर होगा तेरा,
आशिक तेरा कही ओर निकल जाएगा।
मुझे घमंड था की
मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया में,
बाद में पता चला की सब चाहते है
अपनी ज़रूरत के लिए।
लोगों को घमंड है
अपनी दौलत और शौहरत पर,
दिल कैसा था ये तो
जनाजे की भीड़ बताएगी।
बहुत मुश्किल होता है
घमंड से घमंड को मिटाना,
ख़ुद को अक्सर मिटाना पड़ता है,
ख़ुद को पाने के लिए।
वक़्त और किस्मत पर
कभी घमंड मत करना,
क्यूंकि जब भी ये बदलते है,
सब कुछ बदल कर रख देते है।
जब घमंड इंसान के सिर पे चढ़ जाता है,
तब इंसान कुछ देख नहीं पाता है,
और जब घमंड चूर-चूर होता है,
तो हर रिश्ता उस इंसान से दूर होता है।