Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Subah Shayari Subah Ki Khubsurat Shayari

Subah Ki Khubsurat Shayari in Hindi - सुबह की खूबसूरत शायरी इन हिंदी

Share :


पानी की बूंदे फूलों को भीगा रही हैं,
ठंडी हवाएं ताज़गी को जगा रही हैं,
हो जाओ तुम भी इसमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह तुम्हे जगा रही है।

नयी है सुबह नया है सवेरा,
इस प्यारे सूरज का वही प्यारा और भोला सा चेहरा
Good morning बोल कर खिलाओ,
अपने  हर एक सम्बंधियों का चेहरा।

चांदनी रात अलविदा कह रही है,
एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है,
उठा कर देखो नजरों को,
एक प्यारी सी सुबह आपको, गुड मॉर्निंग कह रही है।


आपकी बंद आँखों को जगा दिया है मैंने,
सुबह का अपना पहला फ़र्ज़ निभा दिया है मैंने,
कभी मत यह सोचना की आपको ऐसे ही तंग किया है मैंने,
उठते ही सुबह उपरवाले के साथ आपको भी याद किया है मैंने।

अरे बड़ी प्यारी सी नींद भरी है इन पलकों में,
इसे ज़रा आराम से खोलना
इस कोमल सी सुबह को अपनी रूह में बसा लेना,
हम तो हर रोज कहते है आपको Good Morning,
कभी कबार हमें भी Good Morning कह देना।

हमें जब भी रात को तुम्हारी याद आती हैं,
इन चाँद सितारों में तो आपकी,
प्यारी सी  तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निगाहें तुम्हें रात भर,
सुबह में कही हमारी तलाश ख़त्म होती है।

सुबह होते ही यह हवा महकने लगती है,
यह सूरज की किरने तुम्हारा इंतज़ार करती है,
अब जाग भी जाओ मेरे दोस्त,
तुम्हारा चेहरा देखने के लिये,
तुम्हारी माँ रोज़ सुबह राह देखती है।

सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को Good Morning बोलो,
खुशी अपने आप साथ होती है।

सुबह है नयी, नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा।

सपनों के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ।

सुबह होते ही दुनिया आबाद होती है,
पलकें खुलते ही इस दिल में तुम्हारी याद होती है,
खुदा करे भर जाए तुम्हारा दामन ख़ुशियों से,
हमारे लबों पर बस यही फ़रियाद होती है।

खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है, जाग जाओ,
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है।

उठ कर देखिए सुबह का नज़ारा,
हवा भी है ठंडी, मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद ओर छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप Good Morning हमारा।

ख़्वाबों की दुनिया से लौट आओ,
आयी प्यारी सी सुबह घर पर दस्तक देने,
अब तो जाग जाओ,कहकर अलविदा चांद–तारों को,
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ।

सुबह कूछ इस क़दर रोशन हुई,
हमारी उमीदें भी नींद से हमें झांकती मिली,
वक़्त का संदेशा भी हमें छोड़ कर उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।

किसी ने हमसे बड़े इत्मीनान से पुछा,
की तुम हर दिन रोज सुबह good morning कहकर,
सबको क्यू याद करते हो,
हमने हँसकर कहाँ जनाब रिश्ते निभाना मज़ाक़ नहीं होता।

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए,
सारी खुशियां आपके पास हो।

सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ।

सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है किसी की तो,
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।

पानी की बूँदें फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आप को जगा रही है।

हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे।

सुबह की किरने हमेशा आपके साथ हो,
ज़िन्दगी का हर एक पल आपके लिए खास हो,
रूह से दुआ निकलती हैं आपके लिए ,
संसार की हर खुशिया आपके पास हो।

सुबह की सूरज की किरने आपके लिये एक नयी आस हो,
आपका हर पल आपके लिये ख़ास हो,
हमारे दिल से निकलती है हर पल दुआ आपके लिये,
कुछ हो न हो पर ख़ुशियाँ हमेशा आपके साथ हो।

इस प्यारी सी सुबह का हर उजाला तुम्हारे साथ हो,
आपके जीवन का हर एक पल आपके लिए ख़ास हो,
हम तो दिल से दुआ करते है,
आपके लिये सारी ख़ुशियाँ आपके क़दमों के आस पास हो।

अरे सुबह अब तुम जब भी आना,
हर किसी के चेहरे पर मुफ़्त में खुशियां लाना,
हर इंसान के चेहरे पर हंसी ख़ुशी सजाना,
हर किसी के दिल में प्रेम के दिये जलाना।

इस सुहानी सुबह का हर पल नयी दुआए दे,
आपको ज़िंदगी का हर पल नयी ख़ुशियाँ दे,
आपको जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको।

हो होंठो पर हँसी और आँखों में ख़ुशी,
ग़मों का कही भी कोई नामो-निशां ना हो,
हर सुबह लाये तुम्हारे लिए इतनी खुशियां,
जिनकी कभी भी कोई शाम ना हो।

आँखें खुलते ही याद आ जाती है मुस्कराहट तुम्हारी,
सुबह की ये पहली ख़ुशी बहुत ही बेमिसाल होती है।

फूलों सी महकती, हो ये नई सुबह तेरी,
बस इतनी सी प्रार्थना भगवान से, मंजूर हो मेरी।

आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाये,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।

सुबह की किरण आपको आ कर उठाए,
ठंडी सी हवा आए ओर आपको हमारा एहसास दिलाए,
फिर आए हमारी प्यार भारी याद आपको,
ओर आपके होठों पर मुस्कुराहट आ जाए।

हर रात आपसे बात होती हैं,
सुबह फिर आपकी याद होती हैं,
ऐसा लगता कभी सुबह हो ही नहीं,
पर न जाने क्योकि सुबह हर बार होती हैं।

तुम्हारी हर एक सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
आपकी सारी दुखों की बातें पुरानी हो जाये,
इतनी ख़ुशियाँ मिले आपको हर दिन की,
हँसी और ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।

जीतनी ख़ूबसूरत ये कोमल सुबह है,
उतना ही प्यारा तेरा हर एक पल हो,
जीतनी भी ख़ुशियाँ और दुआएं,
आज तुम्हारे पास हैं, उस से भी कई गुणा ज़्यादा,
ख़ुशियाँ और दुआएं तेरे आने वाले कल में हो।

गुज़र गयी वो चाँद सितारों वाली प्यारी सी रात,
अक्सर याद आती है आपकी वह प्यारी सी बात,
हर सुबह होती थी आपसे मुलाक़ात,
अब तो बिन आपके बडी मुश्किल होती है दिन की शुरुआत।

सपनो से भरी निंदिया के बाद,
सुबह की सुनहरी हरियाली के साथ,
सफलताओ से भरी ज़िन्दगी के साथ,
आप यु ही हसते रहे अपनों के साथ।

ताज़ी ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
हर सुबह की पहली किरण में पंछियों को चहक हो,
जब भी खोले तू सुबह अपनी आँखें,
उन आँखों में केवल खुशियों की झलक हो।

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आती है,
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।




Categories