Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Navratri Status in Hindi & English Navratri Status in Hindi - नवरात्रि स्टेटस इन हिंदी

शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख-दर्द मिटाये जाते है

शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख-दर्द मिटाये जाते हैशेरों वाली मैया के दरबार में दुःख-दर्द मिटाये जाते है,
जो भी दर पर आते है, शरण में लिए जाते है।

सारा जहाँ है जिसकी शरण मेंसारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में।

ना गिन कर दिया ना तोल कर दियाना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,
जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने, दिल खोल कर दिया।

लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है हे माँ दुर्गेलोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है, हे माँ दुर्गे,
एक तेरा ही दर है जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला।

तेरे जगत के भक्त जनों पर भीड़ पड़ी है भारीतेरे जगत के भक्त जनों पर भीड़ पड़ी है भारी,
इन दानव दल पर टूट पड़ो माँ कर के सिंह सवारी।

अच्छा होता कि माँ के भजनों में वक्त गुजारतेअच्छा होता कि माँ के भजनों में वक्त गुजारते,
बेहतर होता कि जीवन भर बस माँ को निहारते।

जीवन को दोराहों से निकलने वालीजीवन को दोराहों से निकलने वाली,
सबकी बिगड़ी बनाने वाली, जय हो माँ शेरावाली।

सारी रात माँ के गुण गायें माँ का ही नाम जपेंसारी रात माँ के गुण गायें,
माँ का ही नाम जपें, माँ में ही खो जाएँ।

हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी सर्व मंगल कारिनीहे माँ तू शोक दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी,
चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी।

शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख-दर्द मिटाये जाते हैशेरों वाली मैया के दरबार में दुःख-दर्द मिटाये जाते है,
जो भी दर पर आते है, शरण में लिए जाते है।

हर्षित हुआ मन पुलकित हुआ संसारहर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें नन्हें कदमों से, माँ आये आपके द्वार।

ए माँ गुनाहों को मेरे मैं कुबूल करता हूँए माँ, गुनाहों को मेरे मैं कुबूल करता हूँ,
मोक्ष दे दे मेरी माँ, बस यही आशा रखता हूँ।

दूर की सुनती है माँ पास की सुनती है माँदूर की सुनती है माँ, पास की सुनती है माँ,
माँ तो अखिर माँ है, माँ तो हर भक्त की सुनती है।

मुबारक हो सबको नवरात्रि का पर्वमुबारक हो सबको नवरात्रि का पर्व,
माता करेंगी सभी के जीवन मे हर्ष।

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गईहमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई।

मैं मैं ना रहा तू तू ना रहा सब अपने हो गएमैं मैं ना रहा, तू तू ना रहा, सब अपने हो गए,
माँ की नज़रों में जो देखा, सब सपने सच हो गए।

दरबार तेरा दरबारों में एक ख़ास अहमियत रखता हैदरबार तेरा दरबारों में, एक ख़ास अहमियत रखता है,
उसको वैसा मिल जाता है, जो जैसी नियत रखता है।

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गयीहमको था इंतजार वो घड़ी आ गयी,
होकर सिंह पर सवार मेरी माता रानी आ गयी।

शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैशेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते है,
जो भी दर पर आते है, शरण में लिए जाते है।

जगत पालनहार है माँ मुक्ति का धाम है माँजगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है माँ।

दूर की सुनती है माँ पास की सुनती हैदूर की सुनती है माँ, पास की सुनती है,
माँ तो आखिर माँ है, माँ तो हर मजबूर की सुनती है।


Categories