Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Navratri Status in Hindi & English Navratri Status in Hindi - नवरात्रि स्टेटस इन हिंदी

माता का पर्व आता है हज़ारो खुशिया लाता है

माता का पर्व आता है हज़ारो खुशिया लाता हैमाता का पर्व आता है, हज़ारो खुशिया लाता है,
इस बार माँ आपको वो सब दे, जो आपका दिल चाहता है।

माता का पर्व आता है हज़ारो खुशिया लाता हैमाता का पर्व आता है, हज़ारो खुशिया लाता है,
इस बार माँ आपको वो सब दे, जो आपका दिल चाहता है।

कितना भी लिखो इसके लिये कम हैकितना भी लिखो इसके लिये कम है,
सच ये है कि माँ तू है, तो हम है।

जननी है वो तो वो ही कालीजननी है वो, तो वो ही काली,
दर पे उसके ना रहता, किसी का दामन खाली।

लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है हे माँ दुर्गेलोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है, हे माँ दुर्गे,
एक तेरा ही दर है जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला।

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गयीहमको था इंतजार वो घड़ी आ गयी,
होकर सिंह पर सवार मेरी माता रानी आ गयी।

अच्छा होता कि माँ के भजनों में वक्त गुजारतेअच्छा होता कि माँ के भजनों में वक्त गुजारते,
बेहतर होता कि जीवन भर बस माँ को निहारते।

चलो शरण में जगदम्बे की चलते हैचलो शरण में जगदम्बे की चलते है,
पनाह देगी वो उनको भी, जो पाप की तपन से जलते है।

शेर पर सवार होकर खुशियों का वरदान लेकरशेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे माँ, हम सबकी जगदंबे माँ।

दूर की सुनती है माँ पास की सुनती है माँदूर की सुनती है माँ, पास की सुनती है माँ,
माँ तो अखिर माँ है, माँ तो हर भक्त की सुनती है।

सारी रात माँ के गुण गाये माँ का ही नाम जपें सारी रात माँ के गुण गाये,
माँ का ही नाम जपें और माँ में ही खो जाए।

अम्बे है वो जगदम्बे है वो वो ही सरस्वती और अन्नपुर्णा हैअम्बे है वो, जगदम्बे है वो, वो ही सरस्वती और अन्नपुर्णा है,
उसकी शरण में न जाये बिना, जीवन बस एक तृष्णा है।

सुबह सुबह लो माँ का नामसुबह सुबह लो माँ का नाम,
पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम।

हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेशहर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे उसके कटे कलेश।

दूर की सुनती है माँ पास की सुनती हैदूर की सुनती है माँ, पास की सुनती है,
माँ तो आखिर माँ है, माँ तो हर मजबूर की सुनती है।

चाहे हो राजा या हो रंक बस चले आओ जयकारा लगाते हुएचाहे हो राजा, या हो रंक,
बस चले आओ जयकारा लगाते हुए, अम्बे देती है सबको शरण।

जगत पालनहार है माँ मुक्ति का धाम है माँजगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है माँ।

मां का त्यौहार आ गया है अनगिनत खुशियां लाया हैमां का त्यौहार आ गया है, अनगिनत खुशियां लाया है,
हर मनोकामना पूरी हो आपकी, वर्दानी का आशीष छाया है।

जीवन को दोराहों से निकलने वालीजीवन को दोराहों से निकलने वाली,
सबकी बिगड़ी बनाने वाली, जय हो माँ शेरावाली।

ना इसका है ना उसका है ना मेरा है ना तेरा हैना इसका है ना उसका है, ना मेरा है ना तेरा है,
कश्मीर की प्यारी वादी में, शेरोवाली का डेरा है।

सारी रात माँ के गुण गायें माँ का ही नाम जपेंसारी रात माँ के गुण गायें,
माँ का ही नाम जपें, माँ में ही खो जाएँ।


Categories