हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली है,
तन मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
माता रानी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशहाली से नहाये,
परेशानिया आपसे आँखे चुराए।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
माता रानी वरदान ना देना हमे,
बस थोडा सा प्यार देना हमे,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमे।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ की आराधना का ये पर्व है,
माँ के नौ रूपों का भक्ति का पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
जहाँ जहाँ कदम पड़े वहां फूल खिलें,
जहाँ जहाँ माता रानी आये वहां सब को खुशियां मिलें,
इस नवरात्रि माता करे आप पर कृपा,
और आपको खूब सुख संपत्ति मिले।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ का त्यौहार आया है,
अगणित खुशियाँ लाया है,
हर मनोकामना पूरी हो आपकी,
वरदानी का आशीष छाया है।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
पग-पग पे फूल खिले
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है इस नवरात्रि की हमारी शुभकामना।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
पग-पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही हैं आपको नवरात्री की शुभकामना।
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
हे माँ वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार दे देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद दे देना हमें।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
हो आशा मेरी पूरी मातेश्वरी,
मेरे दिल में हो बसी मूरत तेरी,
काली तेरे रूप से तो काल भी घबराता,
ये तो है मेरी माता का पावन नवराता।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
चाँद की चांदनी, बसंत की बहार,
फूलो की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार,
सदा खुश रहे आप ओर आपका परिवार।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख दर्द, माता अपने द्वार आ गई।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हे नन्हे क़दमों से माँ आये आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे,
मां भवानी, मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी,
माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें!
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार,
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार,
ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार,
तीन लोक में होती है माता की जयकार।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब मैं सिमट जाऊं,
चारो ओर घना अँधेरा ही अँधेरा पाऊं,
तो बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ की ज्योति से प्रेम मिलता है,
सबके दिलो को मर्म मिलता है,
जो भी जाता है माँ के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी जाता है माँ के दरबार में,
उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता है।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!