Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Navratri Wishes in Hindi & English Happy Navratri Wishes in Hindi - हैप्पी नवरात्रि विशेज इन हिंदी

मां दुर्गा मां अंबे मां जगदंबे मां भवानी मां शीतला

मां दुर्गा मां अंबे मां जगदंबे मां भवानी मां शीतलामां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे,
मां भवानी, मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी,
माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें!
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

माँ की ज्योति से नूर मिलता हैमाँ की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी जाता है माँ के दरबार में,
उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता है।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देनाहे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब मैं सिमट जाऊं,
चारो ओर घना अँधेरा ही अँधेरा पाऊं,
तो बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

माता रानी वरदान ना देना हमेमाता रानी वरदान ना देना हमे,
बस थोडा सा प्यार देना हमे,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमे।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

हो जाओ तैयार माँ अम्बे आने वाली हैहो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली है,
तन मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस नवरात्रि मां दुर्गा आपको सुख समृद्धि वैभव और ख्यातिइस नवरात्रि मां दुर्गा आपको सुख समृद्धि वैभव और ख्याति प्रदान करें।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गईहमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई हैसजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है,
नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का,
नसीब जागेगा जागरण में आने वालो का,
वो देखो मंदिर में मेरी माँ मुस्कराई है।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

सारा जहान है जिसकी शरण में नमन है उस माँ के चरण मेंसारा जहान है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गईजिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख दर्द, माता अपने द्वार आ गई।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबारलाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हे नन्हे क़दमों से माँ आये आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

माता रानी वरदान ना देना हमेंमाता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सारमाता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार,
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार,
ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार,
तीन लोक में होती है माता की जयकार।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

पग-पग पे फूल खिले ख़ुशी आप सबको इतनी मिलेपग-पग पे फूल खिले
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है इस नवरात्रि की हमारी शुभकामना।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

प्यार का तराना उपहार हो खुशियों का नज़राना बेशुमार होप्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास,
ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वारकुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

दुर्गा माता का है आया त्योहारदुर्गा माता का है आया त्योहार,
खुश रहे सदा आपका परिवार,
माँ दुर्गा का वैभव बरसे आप पर,
फूले फले सदा आपका परिवार।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरीआपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरी,
आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी,
करते है हृदय से माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

सारा जहां है जिसकी शरण मेंसारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि!

नव दिप जलें नव फूल खिलेंनव दिप जलें नव फूल खिलें,
रोज़ माँ का आशीर्वाद मिले,
इस नवरात्रि आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर पल ख़ुशी कदम चूमे नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमेहर पल ख़ुशी कदम चूमे,
नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमे,
हो न कभी आपका दुःख से सामना,
यही है आपको नवरात्रि की शुभकामना।


Categories