Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Best Teacher's Day Shayari, Status, Quotes in Hindi Teacher's Day Shayari in Hindi - टीचर्स डे शायरी इन हिंदी

आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई

आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाईआपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई,
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी,
वारंवार नमन करता हूँ, स्वीकार करें बधाई।

See More From: Teacher's Day Shayari
कल्पना और वास्तविकता में फर्क बतायाकल्पना और वास्तविकता में फर्क बताया,
मुश्किलों से लड़ना सिखाया,
सूझबूझ से जीवन जीना सिखाया,
अपार ज्ञान देकर हमको सफल बनाया।

Discipline में रहना जिन्होंने सिखायाDiscipline में रहना जिन्होंने सिखाया,
मेहनत-ईमानदारी का पाठ पढाया,
वो है हमारे सर्वश्रेष्ठ अध्यापक,
उन अध्यापकों का शुभदिन आज आया।

जीवन में जो सही राह दिखाए उस राह में जो चलना सिखायेजीवन में जो सही राह दिखाए,
उस राह में जो चलना सिखाये,
माता-पिता से जो पहले आये,
वो मेरे शिक्षक कहलाये।

हमेशा चिंता में आप हमारे रहतेहमेशा चिंता में आप हमारे रहते,
कुछ भी बोले आपसे, पर आप कुछ ना कहते,
देते है अपने Students को एकदम निखार,
उन अध्यापकों को हमारा शत-शत नमस्कार।

बिना गुरू नहीं होता जीवन साकारबिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार।

गणित को लगाना सिखाया आपनेगणित को लगाना सिखाया आपने,
हमारे लिए इसको आसान बनाया आपने,
डांट-फटकार कर सब बच्चो को पढाया,
एग्जाम का नंबर देखकर हंसी चेहरे पर आया।

आपने बनाया है मुझे इस योग्य कि प्राप्त करू मै अपना लक्ष्यआपने बनाया है मुझे इस योग्य,
कि प्राप्त करू मै अपना लक्ष्य,
दिया है आपने हर समय इतना सहारा,
जब भी लगा मुझे कि अब मै हारा।

नासमझ को बुद्धिमान बनाते हो आपनासमझ को बुद्धिमान बनाते हो आप,
जो पीछे छूट जाता है उसे,
हाथ पकड़कर रास्ता दिखाते हो आप,
ज्ञान ही नहीं भविष्य भी बनाते हो आप।

गुरु की उर्जा सूर्य-सी अम्बर-सा विस्तारगुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार,
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में है उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।

गुरु का महत्व कभी होगा ना कमगुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान।

जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आपजीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आप,
बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप।

रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी मेंरोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरूओं को में प्रणाम करता हूँ,
जमीन से आसमान तक पहुँचाने का रखते है जो हुनर,
ऐसे गुरूओं को मैं दिल से सलाम करता हूँ।

गुरु जल की तरह है जो अविरल बहता रहता हैगुरु जल की तरह है जो अविरल बहता रहता है,
अपने ज्ञान के प्रकाश से संसार को सीचता रहता है,
सबके जीवन में खुशियां बिखेरता रहता है।

देते है शिक्षा शिक्षक हमारे नमन चरणों में गुरू तुम्हारेदेते है शिक्षा, शिक्षक हमारे
नमन चरणों में गुरू तुम्हारे,
बिना शिक्षा सूना जीवन है
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है।

बिन गुरु नहीं होता जीवन साकारबिन गुरु नहीं होता जीवन साकार,
सिर पर होता है जब गुरु का हाथ,
तब मिलता है जीवन को सही आकार,
गुरु ही है सफलता का आधार।

अजीब सी साझेदारी थी गुरु जी के साथअजीब सी साझेदारी थी गुरु जी के साथ,
जब मैं गिरता था, वो संभालते थे,
जब मैं निराश था, उनको मुझ पर विश्वास था,
आज हूं सफलता के शिखर पर क्योंकि सर पर उनका हाथ था।

परोपकार भाईचारा मानवता हमको सिखलाईपरोपकार, भाईचारा, मानवता हमको सिखलाई,
सच्चाई की है दी मिसाल, है सहानुभूति क्यों दिखलाई,
कान पकड़ उठक बैठक, हुई थी छड़ियों की बरसात,
उस क्षण मैं समझ न पाया कि अनुशासन की शुरुआत हुई।

मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवादमुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद,
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद,
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को,
चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद।

कड़ी धूप में जो दे वट वृक्ष सी छायाकड़ी धूप में जो दे वट वृक्ष सी छाया,
ऐसी है उनके ज्ञान की माया,
ज्ञान की ऐसी करते है वो वर्षा,
जिससे हर शिष्य का जीवन हर्षा।

Parents के बाद जिनका है स्थानParents के बाद जिनका है स्थान,
हाथों में जिनके Future की कमान,
जो जमाये Parents की तरह हक,
वो है हमारे Respected अध्यापक।


Categories