Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Best Teacher's Day Shayari, Status, Quotes in Hindi Teacher's Day Shayari in Hindi - टीचर्स डे शायरी इन हिंदी

परोपकार भाईचारा मानवता हमको सिखलाई

परोपकार भाईचारा मानवता हमको सिखलाईपरोपकार, भाईचारा, मानवता हमको सिखलाई,
सच्चाई की है दी मिसाल, है सहानुभूति क्यों दिखलाई,
कान पकड़ उठक बैठक, हुई थी छड़ियों की बरसात,
उस क्षण मैं समझ न पाया कि अनुशासन की शुरुआत हुई।

See More From: Teacher's Day Shayari
जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता हैजीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है,
वो रहा दिखाने वाला गुरू ही होता है,
जिसके मन में गुरू के लिए सम्मान होता है,
उसके चरणों में एक दिन पूरा जहान होता है।

धूप हो या बारिश हो वो हमें पढ़ाते हैधूप हो या बारिश हो वो हमें पढ़ाते है,
अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते है,
वो पूरे देश को महान बनाते है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

गणित को लगाना सिखाया आपनेगणित को लगाना सिखाया आपने,
हमारे लिए इसको आसान बनाया आपने,
डांट-फटकार कर सब बच्चो को पढाया,
एग्जाम का नंबर देखकर हंसी चेहरे पर आया।

आपने बनाया है मुझे इस योग्य कि प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्यआपने बनाया है मुझे इस योग्य,
कि प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य,
दिया है हर समय आपने इतना सहारा,
जब भी लगा मुझे कि मैं हारा।

तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलनातुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
Teachers Day के दिन करते है आभार सलाम से।

Discipline में रहना जिन्होंने सिखायाDiscipline में रहना जिन्होंने सिखाया,
मेहनत-ईमानदारी का पाठ पढाया,
वो है हमारे सर्वश्रेष्ठ अध्यापक,
उन अध्यापकों का शुभदिन आज आया।

जीवन में जो सही राह दिखाए उस राह में जो चलना सिखायेजीवन में जो सही राह दिखाए,
उस राह में जो चलना सिखाये,
माता-पिता से जो पहले आये,
वो मेरे शिक्षक कहलाये।

कड़ी धूप में जो दे वट वृक्ष सी छायाकड़ी धूप में जो दे वट वृक्ष सी छाया,
ऐसी है उनके ज्ञान की माया,
ज्ञान की ऐसी करते है वो वर्षा,
जिससे हर शिष्य का जीवन हर्षा।

जीवन को चलते रहना है लौ इसकी झिलमिल जलती हैजीवन को चलते रहना है, लौ इसकी झिलमिल जलती है,
जीवन के हर चौराहे पर, बस कमी तुम्हारी खलती है,
जीवन की कठिन सी राहों पर, मैं तुम्हारा आशीष चाहूँगा,
जो राह तुमने है दिखाई, मैं औरों को दिखलाऊंगा।

आप से ही सीखा आप से ही जानाआप से ही सीखा, आप से ही जाना,
आप को ही बस हमने गुरु है माना,
सीखा है सबकुछ बस आपसे हमने,
शिक्षा का मतलब बस आपसे ही जाना।

जल जाता है वो दिए की तरह कई जीवन रोशन कर जाता हैजल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है,
कुछ इस तरह गुरू अपना फर्ज निभाता है।

गुरू तेरी महिमा को मैं कैसे करूँ बयांगुरू तेरी महिमा को मैं कैसे करूँ बयां,
लिखने बैठूं जो तेरी महिमा तो यह अंबर छोटा पड़ जाये,
ऐसे मेरे गुरू है जो सब को इंसानियत का पाठ पढ़ायें,
उनके चरणों में हम बस शीश झुका कर,
श्रद्धा सुमन अर्पित करते जाये।

Parents के बाद जिनका है स्थानParents के बाद जिनका है स्थान,
हाथों में जिनके Future की कमान,
जो जमाये Parents की तरह हक,
वो है हमारे Respected अध्यापक।

जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आपजीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आप,
बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप।

वो अध्यापक है जो बच्चे को सोने-सा तपातेवो अध्यापक है जो बच्चे को सोने-सा तपाते,
उस पर पुरजोर मेहनत कर किसी काबिल बनाते,
उन्हें बेहद ख़ुशी का एहसास होता है तब,
जब बच्चे उनके उनसे आगे बढ़ जाते।

शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँशिक्षक के बिन ये दुनिया क्या,
कुछ भी नहीं, बस अंधकार यहाँ,
शत-शत नमन उन शिक्षकों को,
जिनके कारण रोशन सारा जहाँ।

अंधकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले जाने वाले गुरूअंधकार को हटाकर,
प्रकाश की ओर ले जाने वाले गुरू,
जीवन की रहा दिखाने वाले गुरू,
इंसान को इंसान बनाता है गुरू।

गुरु जल की तरह है जो अविरल बहता रहता हैगुरु जल की तरह है जो अविरल बहता रहता है,
अपने ज्ञान के प्रकाश से संसार को सीचता रहता है,
सबके जीवन में खुशियां बिखेरता रहता है।

शिक्षक न देखे जात-पात शिक्षक न करता पक्षपातशिक्षक न देखे जात-पात, शिक्षक न करता पक्षपात,
निर्धन हो या धनवान, शिक्षक के लिए सभी एक समान,
शिक्षक मांझी नाव किनारा, शिक्षक डूबते के लिए सहारा,
शिक्षक का सदा ही कहना, श्रम लगन है सच्चा गहना।

ज्ञान की अलौकिक ज्योति से मन को शांत कर देता हैज्ञान की अलौकिक ज्योति से, मन को शांत कर देता है,
विद्या रूपी धन देकर, जीवन में सुख ही सुख भर देता है,
प्रणाम है गुरु को जो जीवन में खुशियां भर देता है।


Categories