खा के गुजिया पी के भांग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेंले होली हम तेरे संग।
अभी गुलाल तो बहाना है,
दूरियां दिलों से मिटाना है,
तो कैसा ये शरमाना है,
होली का त्यौहार आज ही मनाना है।
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली।
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ बरसे तुम्हारे आँगन,
इन्द्रधनुष सी खुशियाँ आए,
आओ मिलकर होली मनाये।
शेर कभी छिपकर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो है जो हैप्पी होली कहने के लिए,
त्यौहार आने का भी इंतजार नहीं करते।
होली का त्यौहार हर किसी को लुभाता,
रंगों की खुशबू से वातावरण महकाता,
कही हरा तो कही लाल रंग दिखाई देता,
चारों तरफ हैप्पी होली का शोर सुनाई देता।
लाल रंग सूरज से, नीला रंग आसमान से,
हरा रंग हरियाली से, गुलाबी रंग गुलाब से,
तमाम खुशियां मिलें आपको, ये दुआ करते हैं हम दिल से।
आई है देखो होली है आई,
संग अपने ये अनगिनत खुशियाँ है लाई,
घरों में बन रहे है पकवान और मिठाई,
हमारी और से आप सभी को होली की बधाई।
इस होली में आपके सब दुःख दर्द धुल जाए,
और रंगपंचमी के सारे रंग,
आपके जीवन को खुशियों से भर जाएँ।
इन रंगों से भी सुन्दर हो जिंदगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ है हमारी,
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तों के प्यार की होली,
ऐ मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली।