Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Holi Shayari Holi Shayari in Hindi - होली शायरी इन हिंदी

नेचर का हर रंग आप पर बरसे

नेचर का हर रंग आप पर बरसेनेचर का हर रंग आप पर बरसे,
हर कोई आपके संग होली खेलने को तरसे,
रंग दे आपको मिल के सारे इतना,
की आप वो रंग उतारने को तरसे।

See More From: Holi Shayari
मछली को इंग्लिश में कहते है फिशमछली को इंग्लिश में कहते है फिश,
हम आपको बहुत करते है मिस,
हमसे पहले कोई न कर दे आपको विश,
इसलिए एक दिन पहले ही कर रहे है विश।

रंगों का त्यौहार है होली थोड़ी ख़ुशी मना लेनारंगों का त्यौहार है होली,
थोड़ी ख़ुशी मना लेना,
हम थोड़ा दूर है आपसे,
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना।

इससे पहले की होली की शाम हो जाएइससे पहले की होली की शाम हो जाए,
बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए,
और सारा नेटवर्क जाम हो जाए,
क्यों ना एडवांस में ही होली की राम-राम हो जाए।

इस होली तुम अंग से अंग लगानाइस होली तुम अंग से अंग लगाना,
छूटे ना जो जिंदगी भर,
पिया जो मोहे ऐसे रंग लगाना।

होली के दिन ये मुलाक़ात याद रहेगीहोली के दिन ये मुलाक़ात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी,
हमेशा ये मेरी दुआ याद रहेगी।

शेर कभी छिपकर शिकार नहीं करतेशेर कभी छिपकर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो है जो हैप्पी होली कहने के लिए,
त्यौहार आने का भी इंतजार नहीं करते।

फूलों ने खिलना छोड़ दिया तारों ने चमकना छोड़ दियाफूलों ने खिलना छोड़ दिया,
तारों ने चमकना छोड़ दिया,
होली में बाकि है कई दिन फिर भी आपने,
अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया।

लाल हो या नीला हर रंग तुझे लगाना हैलाल हो या नीला हर रंग तुझे लगाना है,
होली कैसे खेलते है आज तुझे बताना है।

रंगों से भर देंगे खुशियाँ होली में खाएंगे गुजियारंगों से भर देंगे खुशियाँ,
होली में खाएंगे गुजिया,
खूब लगाएंगे अबीर गुलाल,
जिंदगी हो जाएगी सबकी गुलजार।

आई है देखो होली है आईआई है देखो होली है आई,
संग अपने ये अनगिनत खुशियाँ है लाई,
घरों में बन रहे है पकवान और मिठाई,
हमारी और से आप सभी को होली की बधाई।

ओ खुदा आज तो कुछ रहम कर देओ खुदा आज तो कुछ रहम कर दे,
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएंगें,
लगवा दो किसी लड़की के हाथों रंग इन्हें,
ये कमीने पूरे साल नहीं नहाएंगे।

राधा का रंग कान्हा की पिचकारीराधा का रंग कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली।

आपने भरे जीवन में हमारे रंगआपने भरे जीवन में हमारे रंग,
हमारा हर दिन आपने ही संवारा,
इस होली पर हमारी शुभकामना है,
आप पर हो ख़ुशी के रंगों की बौछार।

पिचकारी की आई बाजारों में बौछारपिचकारी की आई बाजारों में बौछार,
हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी,
हर बार बच्चों को होता त्योहारों से प्यार,
वही तो बनाते त्योहारों को गुलजार।

देते है आपको हम दिल से ये दुआएंदेते है आपको हम दिल से ये दुआएं,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएं,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हो,
आपके जीवन में दुःख कभी न आए।

इस होली में आपके सब दुःख दर्द धुल जाएइस होली में आपके सब दुःख दर्द धुल जाए,
और रंगपंचमी के सारे रंग,
आपके जीवन को खुशियों से भर जाएँ।

रंगों की बौछार नहीं नजरों की इनायत ही काफी हैरंगों की बौछार नहीं नजरों की इनायत ही काफी है,
तुम सामने होते तो चेहरा यूँ ही गुलाल हो जाता।

इन रंगों से भी सुन्दर हो जिंदगी आपकीइन रंगों से भी सुन्दर हो जिंदगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ है हमारी,
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तों के प्यार की होली,
ऐ मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली।

देते हम आपको तहदिल से ये दुआयेंदेते हम आपको तहदिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाए,
आपके सभी सपने फटाक से पुरे हो,
आपके जीवन में दुःख कभी ना आयें।

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसारलाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण, खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।


Categories