Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Best Krishna Shayari in Hindi Shri Krishna Shayari in Hindi - श्री कृष्ण शायरी इन हिंदी

अब तो आँखों से भी जलन होती है मुझे ए कान्हा

अब तो आँखों से भी जलन होती है मुझे ए कान्हाअब तो आँखों से भी जलन होती है मुझे ए कान्हा,
खुली हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।

See More From: Shri Krishna Shayari
गोकुल मैं है जिनका वास गोपियो संग करे निवासगोकुल मैं है जिनका वास, गोपियो संग करे निवास,
देवकी यशोदा है जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया।

पता नहीं कैसे परखता है मेरा कृष्ण मुझेपता नहीं कैसे परखता है,
मेरा कृष्ण मुझे,
इम्तेहान भी मुश्किल ही लेता है,
और फेल भी होने नहीं देता।

श्याम तेरे मिलने का सत्संग ही बहाना हैश्याम तेरे मिलने का सत्संग ही बहाना है,
दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है।

राधे राधे बोल श्याम भागे चले आएंगेराधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे।

दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णादे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा,
कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ कृष्णा।

जो है माखन चोर जो है मुरली वालाजो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला।

नन्हा सा फूल हूँ मैं चरणों की धुल हूँ मैंनन्हा सा फूल हूँ मैं, चरणों की धुल हूँ मैं,
आया हूँ तेरे द्वार, कान्हा मेरी पूजा करो स्वीकार।

वैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैवैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख,
कान्हा तेरे वृंदावन धाम में है,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे,
समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में है।

जग में कलयुग का हाहाकार हैजग में कलयुग का हाहाकार है,
बंसी बजैया तेरे आने का इंतजार है।

बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगाबांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा।

अब तो आँखों से भी जलन होती है मुझे ए कान्हाअब तो आँखों से भी जलन होती है मुझे ए कान्हा,
खुली हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।

मेरे दिल की दीवारों पर श्याम तुम्हारी छवि होमेरे दिल की दीवारों पर श्याम तुम्हारी छवि हो,
मेरे नैनो की पलकों में कान्हा तस्वीर तेरी हो,
बस और न मांगू तुझसे मेरे गिरधर,
तुझे हर पल देखू मेरे कन्हैया ऐसी तकदीर हो मेरी।

दिल तुमसे लगा बैठे है प्रेम की राह पर सपने सजाएं बैठे हैदिल तुमसे लगा बैठे है,
प्रेम की राह पर सपने सजाएं बैठे है,
हर किसी ने तोड़े है सपने हमारे,
एक तू ही है कन्हैया जिससे हर उम्मीद लगाए बैठे है।

उन्होंने नस देखि हमारी और बीमार लिख दियाउन्होंने नस देखि हमारी और बीमार लिख दिया,
रोग हमने पूछा तो वृंदावन से प्यार लिख दिया,
कर्जदार रहेगे उम्र भर हम उस वैद के जिसने दवा में,
श्री राधे कृष्ण नाम लिख दिया।

तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँतेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँ,
तेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँ,
हो ना फासला कोई हम दोनो के दर्मियां,
मैँ… मैँ ना रहुँ कान्हा.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ।

किसी भी शहर का वासी बनूकिसी भी शहर का वासी बनू,
हर जन्म में राधे कृष्ण का दास ही बनूं।

कन्हैया बस तेरी रहमत पर नाज करते हैकन्हैया बस तेरी रहमत पर नाज करते है,
इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता है,
मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है।

मिलता है सच्चा सुख केवल हे कृष्ण तुम्हारे चरणो मेंमिलता है सच्चा सुख केवल हे कृष्ण तुम्हारे चरणो में,
यह विनती है पल पल रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में,
जिव्हा पर तेरा नाम रहेतेरी याद सुबह और शाम रहे,
और मन ना डगमग मेरा रहेबस ध्यान हो तुम्हारे चरणों में।

नन्दलाल की मोहनी सूरत दिल में बसा रखे है नन्दलाल की मोहनी सूरत दिल में बसा रखे है,
अपने जीवन को उन्ही की भक्ति लगा रखे है,
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुना दे कान्हा,
एक छोटी से आस लगा रखे है।

गाय का माखन यशोधा का दुलारगाय का माखन, यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार,
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।


Categories